बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन: पर्सनल लोन बहुत कम समय में मिलने वाला लोन होता हैं। इसके लिए आवेदनकर्ता का क्रेडिट इतिहास व रिपेमेंट क्षमता बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। बैंक मुख्य रूप से आवेदनकर्ता के क्रेडिट इतिहास व रिपेमेंट क्षमता को ही ध्यान में रखकर पर्सनल लोन प्रदान करता हैं। यहां तक कि बैंक अपने मौजूदा ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन भी मुहैया कराते है। जिसके लिए अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती हैं इसलिए प्री-अप्रुव्ड पर्सनल लोन बहुत जल्दी मिल जाता हैं।
हालांकि पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन होने के कारण इसकी ब्याज दर अन्य लोन की तुलना में अधिक होती है। फिर भी किसी विशेष ज़रूरत को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन लिया जा सकता हैं।
यदि आप भी पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने से पहले इसकी ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस, रिपेमेंट अवधि व अन्य शुल्क के बारे में जानकारी होना चाहिए।

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट, BoB Personal Loan Interest Rate, Processing Fee, बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन कैसे लें?
Bank Of Baroda Personal Loan
इस पोस्ट में आप पढ़ सकते हैं Hide

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन मुख्य बिंदु

इंटरेस्ट रेट10.00% से 16.10%
प्रोसेसिंग फीस2%
अधिकतम भुगतान अवधि60 महीने
अधिकतम रकम15 लाख
आवेदक की उम्र21 से 65 वर्ष
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के प्रकार

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा पर्सनल लोन, कोविड-19 पर्सनल लोन, प्री-अप्रुव्ड पर्सनल लोन मुहैया कराया जाता हैं। सभी प्रकार के पर्सनल लोन की अलग-अलग उद्देश्य व विशेषताएं हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन

यह सामान्य पर्सनल लोन हैं जिसे लेकर उधारकर्ता अपने निजी वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकता हैं। इसके तहत अधिकतम 15 लाख रुपए तक का ऋण लिया जा सकता हैं।

प्री-अप्रुव्ड पर्सनल लोन

प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन केवल उन्हीं लोगों को मिल सकता हैं जिसका सेविंग अकाउंट या अन्य लोन, बैंक ऑफ बड़ौदा में पिछले छः महीने से मौजूद हैं व उनका क्रेडिट स्कोर अच्छा हैं। अर्थात प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन मौजूदा ग्राहकों को ही मुहैया किया जाता हैं। इसकी भुगतान अवधि अधिकतम 60 महीने हो सकती है।

कोविड-19 पर्सनल लोन

कोरोना काल के दौरान आर्थिक संकट के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन लिया जा सकता हैं। जिसके चलते अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा किया जा सकता हैं। कोविड-19 के कारण बहुत से लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा है। इसलिए बैंक ऑफ बड़ौदा कोविड-19 पर्सनल लोन की शुरुआत की थी। हालांकि यह लोन सभी के लिए नहीं है तथा इसके पात्रता मानदंड भी अलग हो सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) पर्सनल लोन लेने पर न्यूनतम वार्षिक ब्याज दर 10.00 प्रतिशत व अधिकतम 16.1% हैं। हालांकि ब्याज दर आवेदक के अनुसार कम व ज्यादा हो सकती हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा पर्सनल लोन के लिए अपने मौजूदा ग्राहक व नये ग्राहकों के लिए अलग-अलग ब्याज निर्धारित की जाती हैं-

मौजूदा ग्राहकों के लिए ब्याज दर

वे मौजूदा ग्राहक जिनका अकाउंट कम से कम छः महीने से बैंक ऑफ बड़ौदा में हैं। इनके लिए वार्षिक ब्याज दर निम्न प्रकार है-

BOB पर्सनल लोन10.5% – 14.10%
प्री-अप्रुव्ड (PAPL)10% से शुरू
BOB Personal Loan Interest Rate

नये ग्राहकों के लिए ब्याज दर

वे ग्राहक जिनका अकाउंट कम से कम छः महीने से अन्य बैंक में हैं। इनके लिए वार्षिक ब्याज दर निम्न प्रकार है-

BOB पर्सनल लोन12.5% – 16.10%
प्री-अप्रुव्ड (PAPL)उपलब्ध नहीं

नौकरीपेशा वाले आवेदनकर्ता के लिए ब्याज दर

राज्य/केंद्र सरकार/सार्वजनिक/संयुक्त क्षेत्र के उपक्रमों/स्वायत्त निकायों/शैक्षणिक संस्थानों के कर्मचारी जो कम से कम एक साल से कार्यरत हों और साथ ही सैलरी अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में हो ऐसे ग्राहकों के लिए वार्षिक ब्याज दर निम्न प्रकार है-

BOB पर्सनल लोन10.50% – 13.10%
प्री-अप्रुव्ड (PAPL)10% से शुरू

नोट: ऊपर दी गई ब्याज दरें और फीस बैंक ऑफ बड़ौदा और आरबीआई के विवेक के अनुसार परिवर्तन के अधीन है।

BOB व अन्य बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर तुलना

बैंक का नामब्याज दर
बैंक ऑफ बड़ौदा10.00% – 16.10%
पंजाब नेशनल बैंक7.90% – 14.50%
एसबीआई9.60% – 13.85%
एचडीएफसी बैंक10.25% – 21%
आईसीआईसीआई10.50% – 19%
कोटक महिंद्रा बैंक10.25% से शुरू
एक्सिस बैंक10.25% से शुरू
बंधन बैंक15.0% – 20%
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक10.49% – 23%
बजाज फिनजर्व13.0% से शुरू
इंडसइंड बैंक11.0% से शुरू
होम क्रेडिट19% से शुरू
टाटा कैपिटल10.99% से शुरू
उज्जीवन स्माल बैंक11.49% से शुरू
पेटीएम पेमेंट बैंक15% – 20%
Personal Loan Interest Rates

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीस

बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना पड़ता हैं। प्रोसेसिंग फीस, लोन की रकम का 2 प्रतिशत है या न्यूनतम 1000 रूपए व अधिकतम 10000 रूपए होगी।
प्रोसेसिंग फीस का भुगतान सिर्फ एक बार करना होता हैं तथा इसका भुगतान लोन लेते समय ही करना होता हैं। यह नाॅन-रिफंडेबल होती हैं।
इसके अतिरिक्त प्रोसेसिंग फीस के साथ जीएसटी भी लागू होती हैं।
उदाहरण के लिए:
यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा से पांच लाख रुपए का पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको प्रोसेसिंग फीस के रूप में रकम चुकानी होगी-
लोन की रकम: 5 लाख रूपए
प्रोसेसिंग फीस: 2%
500000×2%=10000 रूपए
जीएसटी: 18%
10000×18%=1800 रूपए
10000+1800=11800 रूपए
इस तरह से 5 लाख रुपए का लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस के रूप में 11800 रूपए चुकाने होंगे।
वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा से कोविड-19 पर्सनल लोन वेरिएंट लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस 500 रूपए होगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन रकम

पर्सनल लोन के तहत आप बैंक ऑफ बड़ौदा से अधिकतम 15 लाख रुपए का लोन लिया जा सकता हैं। लोन की रकम आवेदनकर्ता के सिबिल स्कोर, रिपेमेंट क्षमता के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं।
वहीं आवेदनकर्ता के रेजिडेंस एरिया के अनुसार भी लोन अमाउंट तय किया जा सकता हैं।
शहरी व मेट्रो एरिया में लोन की रकम 1 लाख से 15 लाख रुपए के बीच चुनीं जा सकती हैं।
ग्रामीण व अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में लोन की रकम 50 हजार और 15 लाख के बीच चुनीं जा सकती हैं।
प्री-अप्रुव्ड पर्सनल लोन के तहत 10000 से 5 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता हैं।
कोविड-19 पर्सनल लोन के तहत न्यूनतम 25000 व अधिकतम 5 लाख रुपए का लोन लिया जा सकता हैं।

इसे भी पढ़ें- पर्सनल लोन कितना मिल सकता है | ज्यादा लोन के लिए क्या करें?

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन ईएमआई

यदि बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के तहत आप 500000 रूपए का लोन 3 साल के लिए लेते हैं जिसके लिए आपको 11.5 प्रतिशत ब्याज चुकाना हैं। तब लोन पर ब्याज व लोन की राशि इस प्रकार होगी-
लोन की राशि= 500000 रूपए
लोन की अवधि= 36 महीने
लोन की ब्याज दर= 11.50% वार्षिक
प्रोसेसिंग फीस 11800 रूपए
ग्राहक को मिलने वाली रकम
500000-11800=488200 रूपए
36 महीने का कुल ब्याज = 93568 रूपए
हर महीने की ईएमआई= 16488 रूपए
कुल चुकाने वाली रकम= 593568 रूपए
यह सभी आंकड़े सिर्फ उदाहरण के लिए हैं। हो सकता है कि आपके लिए लोन की राशि, ब्याज दर व अवधि अलग हो तो यह सभी आंकड़े बदल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- कोटक महिंद्रा फाइनेंस पर्सनल लोन कैसे लें? ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस, लोन अवधि

पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम इंटरेस्ट रेट, अवधि, फायदे एवं विशेषताएं

लोन लेने का उद्देश्य क्या हो सकते हैं?

पर्सनल लोन लेने का उद्देश्य किसी जरूरी कार्य को पूरा करने के लिए हो सकता हैं। हालांकि पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर अन्य लोन की तुलना में अधिक होती हैं इसलिए लोन किसी जरूरी उद्देश्य को पूरा करने के लिए ही लेना चाहिए। जो निम्न हो सकतें हैं-
• कोई जरूरी सामान खरीदना
• घर की मरम्मत कराना
• शिक्षा के लिए वित्तीय जरूरतें
• मेडिकल इमरजेंसी के लिए
• शादी में होने वाले खर्च के लिए
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन का उद्देश्य सट्टा बाजार, शेयर बाजार, क्रिप्टोकरेंसी आदि में निवेश के लिए नहीं होना चाहिए। इसके लिए बैंक लोन मंजूर नहीं करता हैं।

BOB पर्सनल लोन पात्रता मानदंड

• आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए।
• नौकरीपेशा करने वाले आवेदनकर्ता की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
• बिजनेस करने वाले आवेदनकर्ता की उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
• आवेदनकर्ता की आय का स्थिर स्त्रोत होना चाहिए।
• सरकारी निकायों या निजी कंपनियों में कम से कम एक साल से कार्यरत होना चाहिए।
• प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों, प्रोपराइटरशिप फर्मों, ट्रस्टों और पार्टनरशिप फर्मों के कर्मचारी जिनके पास कम से कम एक साल का काम का अनुभव होना चाहिए।
• बिजनेस करने वाले आवेदनकर्ताओं को कम से कम एक साल का बिजनेस में अनुभव होना चाहिए।

BOB पर्सनल लोन आवश्यक दस्तावेज

• भरा हुआ आवेदन फार्म
• आइडेंटिटी प्रूफ: पेनकार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि में से कोई एक होना चाहिए।
• रेजिडेंस प्रूफ: आधार कार्ड, पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, टेलीफोन बिल आदि मे से कोई एक होना चाहिए।
• आय का प्रमाण-
वेतनभोगी आवेदनकर्ता-
• 6 महीने की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
• पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप
बिजनेस करने वाले आवेदनकर्ता-
• पिछले एक साल की बैलेंस शीट जिसमें लाभ और हानि का लेखा-जोखा हों।
• पिछले एक साल का आयकर रिटर्न फाइल।
• बिजनेस का प्रमाण जैसे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, सर्विस टैक्स रजिस्ट्रेशन
• इनकम टैक्स एसिसमेंट, इनकम टैक्स चालान, टीडीएस सर्टिफिकेट, फार्म 26 AS।
• 3 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
• प्री-अप्रुव्ड पर्सनल लोन के लिए किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। क्योंकि बैंक के पास पहले ही आपके सभी जरूरी दस्तावेजों का रिकार्ड हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन आवेदन कैसे करें?

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में आपको अपने बारे विवरण व सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। जबकि ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत बैंक शाखा में जाकर आवेदन किया जा सकता हैं।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:-
ऑनलाइन आवेदन के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हैं।
पर्सनल लोन की एप्लीकेशन में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता, इनकम स्टेटस आदि जानकारी भरनी होती हैं। इसके बाद बैंक के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे। जिसके बाद आपके केवाईसी डाॅक्युमेंट, व अन्य जरूरी दस्तावेज मांगे जाएंगे। सभी की जांच करने के बाद आपकी पात्रता के अनुसार आपको लोन दिया जाएगा।
इसी के साथ यदि आप प्री-अप्रुव्ड पर्सनल लोन के लिए पात्र हैं तो आपको बिना किसी अतिरिक्त दस्तावेज के लोन मिल जाएगा। प्री-अप्रुव्ड पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन है। इसके लिए आपको बैंक की शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया:-
आप बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में जाकर भी पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हैं। बैंक की शाखा मे पर्सनल लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा करना होता है। फार्म के साथ मांगे जाने वाले जरूरी दस्तावेज भी देने होते हैं। जिसके बाद बैंक के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करके लोन की प्रक्रिया पूरी करते हैं। पूरी तसल्ली करने के बाद आपकी पात्रता के अनुसार आपको लोन दे दिया जाएगा।
कम समय में लोन लेने के लिए सभी दस्तावेजों को पूर्ण रखें तथा अपनी पात्रता का भी विशेष ध्यान रखें।

इसे भी पढ़ें- पेटीएम पर्सनल लोन कैसे लें | पेटीएम से पर्सनल लोन लेने का तरीका क्या हैं

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन अन्य शुल्क

Processing Fee2%
Penal Interest2%
Pre-payment FeeNill
Foreclosure FeeNill
BOB Personal Loan Charges

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन विशेषताएं

कई मायनों में देखा जाए तो बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन की बहुत सी विशेषताएं हैं तथा यहां से लोन लेना निम्न प्रकार से फायदेमंद हो सकता हैं।

लोन रकम:-
बैंक ऑफ बड़ौदा से 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता हैं। जो एक पर्याप्त राशि हो सकती हैं। हालांकि लोन की रकम आवेदक के सिबिल स्कोर, इनकम सोर्स व अन्य पात्रता मानदंड के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। फिर भी यदि आवेदक की पात्रता मानदंड उचित है तो उसे 15 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता हैं।

लोन अवधि:-
बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेकर 60 महीने की भुगतान अवधि का चुनाव किया जा सकता हैं। पर्सनल लोन के लिए अधिकतर बैंक 60 महीने की भुगतान अवधि ही रखते हैं। हालांकि भुगतान अवधि भी आवेदक के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं।

प्री-क्लोजर शुल्क:-
पर्सनल लोन के लिए प्री-क्लोजर शुल्क या समय पूर्व भुगतान शुल्क बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्री-पेमेंट या प्री-क्लोजर के लिए कोई शुल्क लागू नहीं की जाती हैं। अर्थात लोन का भुगतान समय से पहले किया जा सकता हैं। वो भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान किए।
बहुत से बैंक प्री-क्लोजर शुल्क के रूप में 1 से 5 प्रतिशत शुल्क वसूलते हैं।

ब्याज दर:-
किसी भी तरह के लोन को ध्यान में रखते हुए ब्याज दर लोन का बेहद महत्वपूर्ण अंग होता हैं। हर कोई ऊधारकर्ता कम ब्याज दर पर लोन मिलने की उम्मीद रखता है। हालांकि पर्सनल लोन की ब्याज अन्य लोन के मुकाबले अधिक ही होती हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के लिए अधिकतम 16.10 प्रतिशत ब्याज दर लागू की जा सकती हैं जबकि बहुत से बैंकों द्वारा अधिकतम ब्याज दर इससे ज्यादा भी लागू की जाती हैं।

प्री-अप्रुव्ड पर्सनल लोन:-
बैंक ऑफ बड़ौदा अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन भी मुहैया करता है। इसके तहत संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जाती हैं। तथा प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन बहुत जल्दी मिल जाता हैं। इसलिए इमरजेंसी के समय प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन बहुत फायदेमंद साबित हो सकता हैं।

इसे भी पढ़ें- उज्जीवन बैंक पर्सनल लोन UJJIVAN Small Finance Bank Personal Loan Interest Rate, पात्रता, जरूरी दस्तावेज

किन बातों का विशेष ध्यान रखें

बैंक का चयन
पर्सनल लोन के लिए बैंक का चयन बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। क्योंकि पर्सनल लोन के लिए बैंक अधिक ब्याज दर निर्धारित करते हैं। जिस बैंक में अपका अकाउंट हैं या जिस बैंक से अपने पहले भी लोन लिया है तो उस बैंक में ही लोन अप्लाई करना चाहिए क्योंकि बैंक अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए कम ब्याज दर पर लोन मुहैया कर सकते हैं। जबकि नये ग्राहकों के लिए ब्याज दर तुलनात्मक रूप से अधिक हो सकती हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा भी अपने मौजूदा ग्राहकों के कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन मुहैया करता है।
वहीं बैंकों की तुलना में एनबीएफसी अधिक ब्याज दर पर लोन देती हैं। इसलिए लोन लेने से पहले बैंक का चयन सोच समझकर करें।

ब्याज दर (Interest Rate)
पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर अन्य लोन की तुलना में अधिक होती हैं। क्योंकि पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन होता हैं। जिसके कारण बैंक को पर्सनल लोन देने में ज्यादा रिस्क रहता है। इसलिए इस लोन की ब्याज दर अधिक होती हैं। आप कोशिश करें कि कम से कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन मिल जाए। क्योंकि लोन की ब्याज के लिए भी काफी रकम अदा करनी पड़ती है। इसलिए कम ब्याज दर पर लोन मिलना फायदेमंद होगा।

ईएमआई (EMI)
ईएमआई का चुनाव बिना सोचे समझे करने से बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं। तथा ऐसा करने से लोन चुकाने मे काफी दिक्कतें आ सकती हैं। अपने हर महीने की इनकम व अपने सभी जरूरी खर्चों के बाद आप कितने रुपए की ईएमआई चुका सकते हैं उतने रूपए की ही ईएमआई रखें। क्योंकि ज्यादा राशि की ईएमआई रखने पर आपको लोन चुकाने मे परेशानी आ सकती हैं। जिसके कारण आपको अतिरिक्त शुल्क भी देना पड सकता है।

भुगतान अवधि (Tenure)
लोन चुकाने के लिए भुगतान अवधि का सही होना बहुत जरूरी होता हैं। लोन की भुगतान अवधि ना तो छोटी होनी चाहिए और न ही लंबी होनी चाहिए क्योंकि यदि आप छोटी अवधि के लिए लोन लेते हैं तो आपके ऊपर ईएमआई का बोझ बढ़ सकता हैं तथा छोटी अवधि के लिए लोन अधिक ब्याज दर पर लोन लेना पड़ सकता है।
वही लंबी अवधि के लोन की बात करें तो लंबी अवधि के लोन पर कुछ कम ब्याज दर होती हैं। मगर लंबी अवधि के लोन को चुकाने के लिए अधिक समय लगता है जिसके कारण ब्याज की राशि अधिक हो सकती हैं व ईएमआई की संख्या भी अधिक हो सकती है। जिसके कारण लोन को चुकाने मे अधिक समय लग जाता हैं। इसलिए आप अपने हिसाब से लोन की अवधि का चुनाव करें।

प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee)
पर्सनल लोन या अन्य लोन लगभग सभी के लिए प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होता हैं। हालांकि कुछ बैंक प्रोसेसिंग फीस मे छूट भी देते हैं। फिर भी अधिकतर बैंक प्रोसेसिंग फीस के रूप में लोन की रकम का 1 से 2 प्रतिशत वसूलते हैं। बहुत से बैंक ब्याज दर में छूट देकर प्रोसेसिंग फीस बढ़ा देते हैं। जिसके कारण आपको प्रोसेसिंग फीस अधिक देनी पड़ सकती है। इसलिए लोन लेते समय प्रोसेसिंग फीस को अच्छी तरह समझें जिससे आपको अतिरिक्त प्रोसेसिंग फीस न चुकानी पड़े।

अन्य शुल्क (Other Charges)
लोन चुकाने मे डिफ़ाल्ट होने पर या किसी अन्य वजह से अतिरिक्त शुल्क का भुगतान भी करना पड़ सकता हैं। जैसे-
लोन की ईएमआई भरने मे देरी होने पर भी पेनल्टी लग सकती है। इसलिए ईएमआई के भुगतान में देरी नहीं करनी चाहिए। लेट फीस के अतिरिक्त और भी कोई छूपा हुआ शुल्क तो नहीं है इसकी भी पूरी तरह तसल्ली कर लेनी चाहिए। आप लोन लेते समय इन सभी बातों का विशेष ध्यान रखें।

बैंक ऑफ बड़ौदा- कस्‍टमर केयर

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन से संबंधित या अन्य जानकारी के लिए आप बैंक ऑफ बड़ौदा कस्‍टमर केयर पर कॉल कर सकते हैं जो टोल फ्री है।
टोल फ्री नंबर:-
18002584455
18001024455
इसके अलावा आप बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में जाकर भी लोन से संबंधित व अन्य जानकारी ले सकते हैं।

BOB पर्सनल लोन संबंधी FAQs

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के तहत कितना लोन मिल सकता हैं?

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के तहत अधिकतम 15 लाख रुपए का लोन लिया जा सकता हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस कितनी लागू की जाती हैं?

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के तहत 2 प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस वसूली जाती हैं जो न्यूनतम 1000 रूपए या अधिकतम 10000 रूपए हो सकती हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन ब्याज दर कितनी है?

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर 10.00% से 16.10% के बीच लागू की जाती हैं।

BOB PAPL लोन क्या हैं?

बैंक ऑफ बड़ौदा प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन या BOB PAPL पहले से ही अनुमोदित लोन होता हैं जो कुछ चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही ऑफर किया जाता हैं। इसके लिए सिबिल स्कोर का बहतर होना बहुत जरूरी होता हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के तहत भुगतान में देरी होने पर कितना शुल्क लागू होता हैं?

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा लोन के भुगतान में देरी होने पर बकाया रकम का 2% शुल्क लागू किया जाता हैं।

इन्हें भी पढ़ें- पंजाब नेशनल बैंक लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी: ब्याज दर, पात्रता, आवेदन कैसे करें?

HDFC बैंक सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट, मिनिमम बैलेंस, अकाउंट कैसे खोलें?

HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें, ब्याज दर गणना, एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट

बैंक ऑफ़ इंडिया लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी: ब्याज दर, पात्रता मानदंड, जरूरी दस्तावेज