मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट, मुथूट फाइनेंस गोल्ड कैसे लें, Muthoot Finance Gold Loan Interest Rate, Eligibility Required Documents
Muthoot Finance Gold Loan

Muthoot Finance Gold Loan: गोल्ड लोन के लिए मुथूट फाइनेंस काफी प्रचलित फाइनेंस कंपनी हैं। हालांकि गोल्ड लोन के अलावा मुथूट फाइनेंस अन्य लोन भी मुहैया करती हैं। इसके साथ ही ग्राहकों के लिए अन्य फाइनेंशियल सुविधाएं भी प्रदान करती हैं। गोल्ड लोन के लिहाज से मुथूट फाइनेंस एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं। क्योंकि मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के लिए बहुत सी स्कीम मौजूद हैं।
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की विभिन्न योजनाओं के तहत सोने को सिक्योरिटी के तौर पर रखकर लोन लिया जा सकता हैं। इन योजनाओं में मिलने वाली सुविधाओं अलग अलग हो सकती हैं जैसे- ब्याज दर, भुगतान अवधि, प्रोसेसिंग फीस, लोन की रकम आदि।
गोल्ड लोन छोटी अवधि के लिए मिलने वाला लोन होता हैं। अधिकतर बैंक या वित्तीय संस्थान गोल्ड लोन की भुगतान अवधि अधिकतम 3 वर्ष ही रखते हैं। वहीं भुगतान अवधि के दौरान केवल ब्याज का भुगतान किया जाता हैं। जबकि भुगतान अवधि के अंत में लोन की संपूर्ण राशि का भुगतान करना होता हैं। इसी कारण बहुत से ऊधारकर्ता गोल्ड लोन के भुगतान में चूक कर बैठते हैं। इसलिए गोल्ड लोन की रिपेमेंट करना थोड़ा मुश्किल हो सकता हैं।

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन मुख्य बिंदु

वार्षिक ब्याज दर12 % से शुरू
प्रोसेसिंग फीस0.25% – 1.0%
भुगतान अवधि7 दिन से 3 वर्ष
लोन रकमन्यूनतम: ₹1500
प्री-पेमेंट शुल्कशून्य
पीनल इंटरेस्ट1.0%
Muthoot Finance Gold Loan

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन योजनाएं

मुथूट फाइनेंस की तरफ से गोल्ड लोन के लिए बहुत सी स्कीम प्रस्तुत की जाती हैं। हर स्कीम में भुगतान अवधि, ब्याज दर में छूट व पीनल इंटरेस्ट के साथ साथ बहुत सी अन्य विशेषताएं हैं। आवेदनकर्ता अपने अनुसार किसी भी स्कीम में आवेदन कर सकता हैं।

मुथूट एडवांटेज लोन

  • इस स्कीम में आकर्षक ब्याज दर के साथ साथ प्रति ग्राम अधिक रकम का लोन लिया जा सकता हैं।
    • यह स्कीम भारत में मुथूट फाइनेंस की उत्तरी, पूर्वी व पश्चिमी शाखाओं में उपलब्ध हैं।
    • स्कीम के तहत ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं।
    • न्यूनतम रकम 1500 व अधिकतम 5 लाख रुपए का लोन लिया जा सकता हैं।
    • लोन भुगतान अवधि अधिकतम 12 महीने हैं।
    • प्रोसेसिंग फीस लोन की रकम का 1 प्रतिशत लागू होती हैं।
    • गिरवी रखें गये सोने का मुफ्त बीमा मिलता हैं।
    • वार्षिक ब्याज दर 25 प्रतिशत हैं। जबकि दक्षिणी क्षेत्र की मुथूट फाइनेंस शाखाओं में ब्याज दर 24 प्रतिशत हैं।
    • यदि हर माह ब्याज का पूर्ण भुगतान किया जाता हैं तो ब्याज दर में छूट भी मिल सकती हैं।
  • ब्याज दर में छूट: भुगतान अवधि के अनुसार
    • 30 दिन: 9 प्रतिशत छूट
    • 90 दिन: 4 प्रतिशत छूट
    • 180 दिन: 1 प्रतिशत छूट

मुथूट वन पर्सेंट लोन

  • मूथूट वन पर्सेंट लोन के तहत केवल एक प्रतिशत मासिक ब्याज दर पर लोन लिया जा सकता हैं।
    • यह स्कीम भारत में मुथूट फाइनेंस की सभी शाखाओं में उपलब्ध हैं।
    • स्कीम के तहत ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं।
    • न्यूनतम रकम 1500 व अधिकतम 50000 रुपए का लोन लिया जा सकता हैं।
    • लोन भुगतान अवधि अधिकतम 360 दिन हैं।
    • प्रोसेसिंग फीस लोन की रकम का 1 प्रतिशत लागू होती हैं।
    • गिरवी रखें गये सोने का मुफ्त बीमा मिलता हैं।
    • वार्षिक ब्याज दर 26 प्रतिशत हैं। जबकि जबकि कुछ स्थिति में ब्याज दर छूट के बाद केवल 12 प्रतिशत रहती हैं।
    • यदि हर माह ब्याज का पूर्ण भुगतान किया जाता हैं तो ब्याज दर में छूट भी की जा सकती हैं।
  • ब्याज दर में छूट: भुगतान अवधि के अनुसार
    • 30 दिन: 14 प्रतिशत छूट
    • 60 दिन: 8 प्रतिशत छूट
    • 90 दिन: 5 प्रतिशत छूट
    • 180 दिन: 3 प्रतिशत छूट
    • 270 दिन: 1 प्रतिशत छूट

मुथूट हाई वैल्यू लोन (MHL)

  • इस योजना में भी अधिक रकम के लोन के लिए आवेदन किया जा सकता हैं।
    • यह योजना मुथूट फाइनेंस की सभी शाखाओं में उपलब्ध हैं।
    • योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता हैं।
    • न्यूनतम रकम तीन लाख रुपए हैं जबकि अधिकतम रकम की कोई सीमा नहीं हैं। (LTV के अनुसार)
    • लोन भुगतान अवधि अधिकतम 360 दिन हैं।
    • प्रोसेसिंग फीस, लोन की रकम का 1 प्रतिशत लागू होती हैं।
    • भुगतान में देरी होने पर 2 प्रतिशत पीनल इंटरेस्ट लागू होता हैं।
    • गिरवी रखें गये सोने का मुफ्त बीमा मिलता हैं।
    • वार्षिक ब्याज दर 25 प्रतिशत हैं। जबकि जबकि कुछ स्थिति में ब्याज दर छूट के बाद केवल 18 प्रतिशत रहती हैं।
    • यदि हर माह ब्याज का पूर्ण भुगतान किया जाता हैं तो ब्याज दर में छूट भी की जा सकती हैं।
    • ब्याज दर में छूट लोन की रिपेमेंट अवधि के अनुसार होती हैं।
  • ब्याज दर में छूट: भुगतान अवधि के अनुसार
    • 30 दिन: 7 प्रतिशत छूट
    • 90 दिन: 5 प्रतिशत छूट
    • 180 दिन: 3 प्रतिशत छूट

मुथूट हाई वैल्यू लोन प्लस (MHP)

  • इस योजना के तहत अधिक रकम का लोन लिया जा सकता हैं। गिरवी रखें गये सोने की वैल्यू अधिक हो सकती हैं। इस तरह से इस योजना में बड़ी रकम का लोन मिल सकता हैं।
    • यह योजना भारत में मुथूट फाइनेंस की सभी शाखाओं में उपलब्ध हैं।
    • योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं।
    • न्यूनतम रकम पांच लाख जबकि अधिकतम रकम की कोई सीमा नहीं हैं। (LTV के अनुसार)
    • लोन भुगतान अवधि अधिकतम 360 दिन हैं।
    • प्रोसेसिंग फीस, लोन की रकम का 1 प्रतिशत शुल्क लागू होती हैं।
    • भुगतान में देरी होने पर 1 प्रतिशत पीनल इंटरेस्ट लागू होता हैं।
    • गिरवी रखें गये सोने का मुफ्त बीमा मिलता हैं।
    • वार्षिक ब्याज दर 24 प्रतिशत हैं। जबकि जबकि कुछ स्थिति में ब्याज दर छूट के बाद केवल 14 प्रतिशत रहती हैं।
    • यदि हर माह ब्याज का पूर्ण भुगतान किया जाता हैं तो ब्याज दर में छूट भी की जा सकती हैं।
  • ब्याज दर में छूट: भुगतान अवधि के अनुसार
    • 30 दिन: 10 प्रतिशत छूट
    • 90 दिन: 7 प्रतिशत छूट
    • 180 दिन: 5 प्रतिशत छूट
    • भारत के उत्तरी क्षेत्र में मुथूट फाइनेंस की शाखाओं में अधिक छूट मिलती हैं।

मुथूट डीलाइट लोन

  • मुख्य विशेषताएं:
    • ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं।
    • भुगतान अवधि अधिकतम 12 महीने चुनीं जा सकती हैं।
    • प्रोसेसिंग फीस 1% लागू होती हैं।
    • लोन की रकम न्यूनतम 100000 रूपए व अधिकतम रकम 500000 रूपए ली जा सकती हैं (लोन टू वैल्यू रेश्यो के अनुसार)
    • गिरवी रखें गये सोने का मुफ्त बीमा मिलता हैं।
    • ब्याज दर 22 प्रतिशत हैं। यदि हर माह ब्याज दर का पूर्ण भुगतान किया जाता हैं तो ब्याज दर में छूट भी मिल सकती हैं।
  • ब्याज दर में छूट: भुगतान अवधि के अनुसार
    • 30 दिन: 9 प्रतिशत छूट
    • 90 दिन: 4 प्रतिशत छूट
    • 180 दिन: 1 प्रतिशत छूट

मुथूट अल्टिमेट लोन (MUL)

  • इस स्कीम के तहत गोल्ड लोन लेकर ब्याज दर में छूट का फायदा उठाया जा सकता हैं।
    • ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं।
    • प्रोसेसिंग फीस 1% लागू होती हैं।
    • लोन की रकम न्यूनतम 1500 रूपए व अधिकतम रकम की कोई सीमा नहीं हैं (लोन टू वैल्यू रेश्यो के अनुसार)
    • लोन का भुगतान करने के लिए अधिकतम अवधि 12 महीने हैं।
    • गिरवी रखें गये सोने का मुफ्त बीमा मिलता हैं।
    • भुगतान में देरी होने पर 1 प्रतिशत पीनल इंटरेस्ट लागू होता हैं।
    • ब्याज दर 26 प्रतिशत हैं। यदि हर माह ब्याज दर का पूर्ण भुगतान किया जाता हैं तो ब्याज दर में छूट भी मिल सकती हैं।
  • ब्याज दर में छूट: भुगतान अवधि के अनुसार
    • 30 दिन: 4 प्रतिशत छूट
    • 60 दिन: 3 प्रतिशत छूट
    • 90 दिन: 1 प्रतिशत छूट

इसे भी पढ़ें- पेटीएम पर्सनल लोन कैसे लें | पेटीएम से पर्सनल लोन लेने का तरीका क्या हैं

मुथूट ईएमआई स्कीम (MES)

  • मुथूट ईएमआई स्कीम के तहत हर माह ब्याज के साथ-साथ लोन की रकम का भुगतान भी किया जा सकता हैं।
    • इस स्कीम के तहत ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता हैं।
    • न्यूनतम रकम 20000 रुपए हैं जबकि अधिकतम रकम की कोई सीमा नहीं हैं। (LTV के अनुसार)
    • लोन भुगतान अवधि 6, 12, 18, 24, 30 या 36 महीने की हो सकती हैं।
    • प्रोसेसिंग फीस लोन की रकम का 1 प्रतिशत शुल्क लागू होती हैं।
    • ईएमआई के माध्यम से मूलधन व ब्याज दोनों का भुगतान किया जाता हैं।
    • ईएमआई जमा करने के लिए 3 दिन का ग्रेस पीरियड मिलती हैं।
    • एक साथ एक से अधिक ईएमआई का भुगतान भी किया जा सकता हैं।
    • वार्षिक ब्याज दर 21 प्रतिशत है।
    • भुगतान में देरी होने पर 2 प्रतिशत पीनल इंटरेस्ट लागू होता हैं।

मुथूट महिला गोल्ड लोन

  • मुथूट महिला गोल्ड लोन महिलाओं के लिए एक खास स्कीम हैं। इसके साथ ही यह केवल भारत के दक्षिणी में स्थित मुथूट फाइनेंस शाखाओं में उपलब्ध हैं। इसकी कुछ खास विशेषताएं हैं-
    • इस स्कीम के तहत ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता हैं।
    • यह स्कीम केवल दक्षिणी शाखाओं में उपलब्ध हैं।
    • लोन की न्यूनतम रकम 1500 रूपए व अधिकतम 1 लाख रुपए हैं।
    • प्रोसेसिंग फीस के रूप में लोन की रकम का 1 प्रतिशत शुल्क लगता हैं।
    • लोन की रिपेमेंट अवधि अधिकतम 360 दिन की हों सकती हैं।
    • भुगतान में देरी होने पर 2 प्रतिशत शुल्क लगाया जाता हैं।
    • वार्षिक ब्याज दर 24 प्रतिशत हैं मगर हर माह ब्याज का पूर्ण भुगतान करने पर ब्याज दर में छूट मिल सकती हैं।
  • ब्याज दर में छूट: भुगतान अवधि के अनुसार
    • 30 दिन: 12.10 प्रतिशत छूट
    • 90 दिन: 6 प्रतिशत छूट
    • 180 दिन: 2 प्रतिशत छूट

मुथूट बिग बिजनेस लोन

  • मुथूट बिग बिजनेस लोन के तहत कम ब्याज दर पर अधिक LTV पर लोन लिया जा सकता हैं। इस योजना में सिल्वर, डायमंड, प्लेटिनम व इलाइट वेरिएंट के लोन लिये जा सकते हैं।
    • योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता हैं।
    • न्यूनतम रकम 25 लाख रुपए हैं जबकि अधिकतम रकम 5 करोड रूपए हो सकती हैं। (LTV के अनुसार)
    • लोन भुगतान अवधि अधिकतम 360 दिन हैं।
    • प्रोसेसिंग फीस, लोन की रकम का 1 प्रतिशत शुल्क लागू होती हैं।
    • गिरवी रखें गये सोने का मुफ्त बीमा मिलता हैं।
    • वार्षिक ब्याज दर 24 प्रतिशत हैं। जबकि जबकि कुछ स्थिति में ब्याज दर छूट के बाद केवल 9 प्रतिशत रहती हैं।
    • यदि हर माह ब्याज का पूर्ण भुगतान किया जाता हैं तो ब्याज दर में छूट भी की जा सकती हैं।
    • ब्याज दर में छूट लोन की रिपेमेंट अवधि के अनुसार होती हैं।
  • ब्याज दर में छूट: भुगतान अवधि के अनुसार
  • मुथूट बिग बिजनेस सिल्वर व प्लेटिनम लोन के लिए
    • 30 दिन: 13.5 प्रतिशत छूट
    • 60 दिन: 12 प्रतिशत छूट
    • 90 दिन: 11 प्रतिशत छूट
    • 360 दिन: 10 प्रतिशत छूट
  • मुथूट बिग बिजनेस डायमंड लोन के लिए
    • 30 दिन: 14 प्रतिशत छूट
    • 60 दिन: 12 प्रतिशत छूट
    • 90 दिन: 11 प्रतिशत छूट
    • 360 दिन: 10 प्रतिशत छूट
  • मुथूट बिग बिजनेस इलाइट लोन के लिए
    • 30 दिन: 14.16 प्रतिशत छूट
    • 60 दिन: 12 प्रतिशत छूट
    • 90 दिन: 11 प्रतिशत छूट
    • 360 दिन: 10 प्रतिशत छूट

इसे भी पढ़ें- बैंक ऑफ़ इंडिया गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट, योग्यता, प्रोसेसिंग फीस, आवेदन कैसे करें?

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन ब्याज दर

मुथूट फाइनेंस विभिन्न गोल्ड लोन स्कीम के तहत अलग अलग ब्याज लागू होती हैं। न्यूनतम वार्षिक ब्याज दर 12 प्रतिशत हैं। जबकि अधिकतम ब्याज दर 26 प्रतिशत हैं। हालांकि हर महीने ब्याज का पूर्ण भुगतान करने पर स्कीम के अनुसार ब्याज दर में छूट भी मिल सकती हैं। भुगतान अवधि के दौरान लोन का भुगतान ना होने पर एक या दो प्रतिशत अतिरिक्त पीनल इंटरेस्ट लगता हैं। सबसे कम ब्याज दर मुथूट फाइनेंस इंटरेस्ट प्री-पेड गोल्ड लोन स्कीम के तहत लगाया जाता हैं।
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की ब्याज दर आवेदनकर्ता के अनुसार भिन्न हो सकती हैं।

अन्य बैंक / संस्थान की गोल्ड लोन ब्याज दर तुलना

बैंक / संस्थानवार्षिक ब्याज दर
मुथूट फाइनेंस12% से शुरू
बैंक ऑफ इंडिया7.25% से शुरू
भारतीय स्टेट बैंक7.30% से शुरू
एचडीएफसी9.90% से शुरू
पंजाब नेशनल बैंक7.25% से शुरू
आईसीआईसीआई बैंक10.0% से शुरू
एक्सिस बैंक13% से शुरू
एसबीएफसी7.80% से शुरू

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के लिए पात्रता की जांच मुथूट फाइनेंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। या मुथूट फाइनेंस की शाखा में जाकर भी पात्रता की जांच की जा सकती हैं। गोल्ड लोन के लिए कुछ सामान्य पात्रता मानदंड हैं जिन्हें पूरा करके लोन लिया जा सकता हैं जैसे-

  • आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • व्यवसायी, वेतनभोगी, स्व-नियोजित, पेंशनर, गृहणी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • गिरवी रखा जाने वाला सोना 18 कैरेट से 22 कैरेट का होना चाहिए।
    • नोट: नोट: आवेदनकर्ता के अनुसार पात्रता तय करने के लिए मुथूट फाइनेंस द्वारा अन्य मानदंड भी तय किए जा सकते हैं।

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन जरूरी दस्तावेज

  • मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के लिए केवल केवाईसी दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं।
    • पहचान का प्रमाण: आधार कार्ड, पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि मे से कोई एक होना चाहिए।
    • पते का प्रमाण: निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल आदि में से कोई एक होना चाहिए।
    • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन आवेदन कैसे करें?

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के लिए मुथूट फाइनेंस की शाखा में जाकर आवेदन किया जा सकता हैं। इसके लिए गोल्ड लोन का आवेदन फार्म व सभी जरूरी दस्तावेज साथ होने चाहिए।
मुथूट फाइनेंस के प्रतिनिधि से संपर्क करके गोल्ड लोन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
कुछ क्षेत्रों में गोल्ड लोन की प्रक्रिया ऊधारकर्ता के घर जाकर भी पूरी की जाती हैं।

इसे भी पढ़ें- आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, आवेदन कैसे करें?

गोल्ड लोन लेने पर ध्यान रखने योग्य बातें

गोल्ड लोन सिक्योर्ड लोन होता है। जिसमें बैंक को कम जोखिम रहता है। मगर ऊधारकर्ता को गोल्ड लोन लेने पर कई तरह की बातों का ध्यान रखना चाहिए।

लोन का उद्देश्य:
गोल्ड लोन लेने का उद्देश्य किसी जरूरी कार्य को पूरा करने के लिए ही होना चाहिए। क्योंकि गोल्ड लोन की रिपेमेंट मे बहुत से ऊधारकर्ता चूक कर बैठते हैं।

वित्तीय संस्थान की तुलना:
गोल्ड लोन लेते समय बैंक या एनबीएफसी की ब्याज दरों की तुलना जरूर करनी चाहिए। जिस बैंक या एनबीएफसी कम ब्याज दर पर लोन मिलें उसी बैंक या संस्थान को लोन के लिए चुनना चाहिए।

ईएमआई:
गोल्ड लोन रिपेमेंट करना बहुत महत्वपूर्ण होता हैं क्योंकि बैंक गोल्ड लोन के भुगतान के लिए केवल ब्याज दर की ईएमआई का विकल्प ही देते हैं। जबकि भुगतान अवधि के अंत में संपूर्ण लोन राशि (मूलधन) का भुगतान करना होता हैं। भुगतान अवधि के अंत में लोन की रकम का एक साथ भुगतान करना मुश्किल हो सकता हैं। इसलिए यदि हो सके तो ईएमआई में ब्याज दर व मूलधन का भुगतान करना चाहिए।

प्री-पेमेंट / प्री-क्लोजर:
गोल्ड लोन के लिए यदि लोन देने वाली संस्थान प्री-पेमेंट या प्री-क्लोजर का विकल्प देती है तो लोन का भुगतान निर्धारित समय से पहले करना भी फायदेमंद हो सकता हैं। हालांकि इसके कुछ शुल्क भी देना पड़ सकता हैं।

गोल्ड का रखरखाव:
गोल्ड लोन के तहत गिरवी रखें गये गोल्ड को रखने की बैंक व वित्तीय संस्थान गोल्ड के पास अच्छी सुविधा उपलब्ध होती हैं। इसके बावजूद भी सोने के रखरखाव के बारे में सुनिश्चित करना चाहिए। इसके अतिरिक्त ज्वैलरी स्वैपिंग व अन्य जोखिमों के बारे मेें बैंक से जान लेना चाहिए।

गोल्ड लोन NOC
गोल्ड लोन की रिपेमेंट हो जाने के बाद आप अपने गिरवी रखें गोल्ड को वापस ले सकते हैं। वही लोन की रिपेमेंट हो जाने पर NOC भी लेेान चाहिए जिसके बाद आपका लोन पूर्ण रूप से बंद हो जाता है।

इसे भी पढ़ें- आईसीआईसीआई सेविंग सुरक्षा प्लान, प्रीमियम, मेच्योरिटी फायदे एवं विशेषताएं

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कस्टमर केयर नंबर

किसी भी तरह की जानकारी या शिकायत के लिए मुथूट फाइनेंस कस्टमर केयर मे सोमवार से शनिवार सुबह 9:30 से शाम 6:00 तक संपर्क कर सकते हैं।
उत्तरी, पूर्वी व पश्चिमी भारत से काॅल करने के लिए टाॅल फ्री नंबर:
18003131212
दक्षिणी भारत से काॅल करने के लिए टाॅल फ्री नंबर:
99469 01212
ईमेल आईडी: mails@muthootgroup.com

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन FAQs

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट कितना हैं?

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के तहत न्यूनतम ब्याज दर 12 प्रतिशत हैं जबकि अधिकतम ब्याज दर 26 प्रतिशत हैं।

किस तरह के गोल्ड को गिरवी रखकर लोन लिया जा सकता हैं?

मुथूट फाइनेंस लगभग सभी प्रकार के सोने के आभूषण को गिरवी रख लोन मुहैया करता हैं। जैसे- सोने के कंगन, हार, कुंडल, अंगुठी आदि।

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की भुगतान अवधि कितनी हैं?

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की भुगतान अवधि न्यूनतम 7 दिन हैं जबकि सामान्य स्कीम के लिए अधिकतम 12 महीने व ईएमआई आधारित स्कीम के लिए अधिकतम 36 महीने हैं।

क्या मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन का प्री-पेमेंट किया जा सकता हैं?

हां, मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के तहत प्री-पेमेंट किया जा सकता हैं। हालांकि इसके लिए कुछ शुल्क भी देना पड़ सकता हैं।

मुथूट गोल्ड लोन कितनी रकम का लिया जा सकता हैं?

मुथूट फाइनेंस से न्यूनतम 1500 रूपए का गोल्ड लोन लिया जा सकता हैं। जबकि अधिकतम रकम स्कीम के अनुसार तय की जाती हैं।

अस्वीकरण / Disclaimers
इस पेज में बताई गई दरें, शुल्क, पात्रता मानदंड व अन्य जानकारी बैंक या वित्तीय संस्थान के एकमात्र विवेक पर समय-समय पर परिवर्तन / संशोधन के अधीन है। लोन लेने से पहले वर्तमान दर, शुल्क, पात्रता मानदंड, नियम व शर्त की जानकारी बैंक या वित्तीय संस्थान से जरूर लें।

इन्हें भी पढ़ें- एक्सिस बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, पात्रता मानदंड, आवेदन कैसे करें?

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, आवेदन कैसे करें?

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2022, अधिक रिटर्न के लिए क्या करें?

श्रीराम फाइनेंस लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी: इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, आवेदन कैसे करें?