पैनकार्ड पर लोन चाहिए, अप्लाई कैसे करें, पैनकार्ड पर लोन कैसे मिलेगा, PAN Card Par Loan Kaise Milega
PAN Card Par Loan Kaise Milega

यदि आप पैनकार्ड के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ विशेष बातों के बारे में पता होना चाहिए। जैसे- पैनकार्ड पर किस तरह का लोन मिलता हैं, कितनी रकम का लोन मिलता हैं, कितने समय के लिए लोन मिलता हैं व कितनी ब्याज दर पर लोन मिलता हैं। इसके अलावा और भी बहुत सी जानकारी हैं जो आपको मालूम होनी चाहिए।
पैसे की आवश्यकता को पूरा करने के लिए लोन का विकल्प चुना जा सकता हैं। हालांकि कि लोन किसी विशेष आवश्यकता होने पर ही लेना चाहिए। यदि कोई जरूरी कार्य नहीं हैं तो लोन लेने से बचना चाहिए। क्योंकि कई बार लोन की रिपेमेंट करना मुश्किल भी हो सकता हैं। इसलिए अपनी रिपेमेंट स्थिति व उद्देश्य को ध्यान में रखकर लोन लेना चाहिए।
यदि आप पैन कार्ड पर लोन लेना चाहते हैं तो इस पेज में आपको पैनकार्ड से लोन मिलने की पूरी जानकारी बताई गई हैं। जिससे आपको लोन मिलने में कोई दिक्कत ना रहें।

पैन कार्ड पर कौनसा लोन मिलता हैं?

पैनकार्ड के जरिए मिलने वाला लोन पर्सनल लोन होता हैं। पर्सनल लोन सिर्फ पहचान के प्रमाण व वित्तीय रिकॉर्ड को देखते हुए मंजूर हो जाता हैं। इसलिए पैनकार्ड के साथ साथ आधार कार्ड का होना भी जरूरी होता हैं। पर्सनल लोन बहुत जल्दी मिलने वाला लोन होता हैं। इसलिए तुरंत पैसे की आवश्यकता होने पर पर्सनल लोन लेना अच्छा विकल्प हो सकता हैं।

कितनी रकम का लोन मिलता सकता हैं?

विभिन्न वित्तीय संस्थानों (NBFCs) व बैंकों के अनुसार पर्सनल लोन के तहत मिलने वाली रकम अलग अलग निर्धारित की जा सकती हैं। इसके तहत अधिकतम 5 लाख तक का लोन लिया जा सकता हैं। हालांकि लोन लेने वाले व्यक्ति के वित्तीय इतिहास को देखते हुए लोन की रकम कम या ज्यादा भी हो सकती हैं। अच्छी रिपेमेंट क्षमता वाले व्यक्ति को कुछ बैंक 5 लाख से अधिक का पर्सनल लोन भी मुहैया कर देते हैं। कुछ एनबीएफसी के ऐप के माध्यम से छोटी रकम जैसे एक हजार से 50 हजार तक का लोन आसानी से मिल जाता हैं।

इसे भी पढ़ें- जानिए पर्सनल लोन कितना मिल सकता है | ज्यादा लोन के लिए क्या करें

पैनकार्ड से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता हैं

पर्सनल लोन के तहत ब्याज दर अलग-अलग बैंकों व गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान (NBFC) के अनुसार अलग-अलग होती हैं। बैंकों ब्याज दर 8 फीसदी से 15 फीसदी तक हो सकती हैं जबकि एनबीएफसी द्वारा अधिक ब्याज दर निर्धारित की जाती हैं। एनबीएफसी की वार्षिक ब्याज दरें 25 प्रतिशत तक भी हो सकती हैं। कुछ एनबीएफसी जो केवल ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन देती है इनके द्वारा 20 से 35 फीसदी तक भी वार्षिक ब्याज वसूला जाता हैं। कुछ बैंकों व एनबीएफसी की ब्याज दरें निम्न प्रकार हैं-

बैंक व एनबीएफसीब्याज दरें
एसबीआई9.60% – 13.85%
आईसीआईसीआई10.25% – 19%
पंजाब नेशनल बैंक7.90% – 14.50%
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक10.49% – 23%
एचडीएफसी बैंक10.25% – 21%
बैंक ऑफ बड़ौदा10.00% – 16.10%
टाटा कैपिटल10.99% से शुरू
कोटक महिंद्रा बैंक10.25% से शुरू
एक्सिस बैंक10.25% से शुरू
बंधन बैंक15.0% – 20%
उज्जीवन स्माल बैंक11.49% से शुरू
बजाज फिनजर्व13.0% से शुरू
इंडसइंड बैंक11.0% से शुरू
होम क्रेडिट19% से शुरू
पेटीएम पेमेंट बैंक15% – 20%
पर्सनल लोन की ब्याज दरें

कितने दिनों के लिए लोन मिलता हैं?

पर्सनल लोन गैर सुरक्षित (Non Secured) लोन होता हैं। यानी लोन के लिए कोलैटरल या सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं होती हैं, जिसके कारण लोन देने में बैक को ज्यादा जोखिम रहता हैं। इसलिए बैंक लोन की अवधि ज्यादा लंबी नहीं रखते हैं। सिर्फ कुछ महीनों से लेकर 5 साल तक की रिपेमेंट अवधि हो सकती हैं। बैंकों द्वारा भुगतान अवधि अधिकतम पांच वर्ष की हो सकती हैं जबकि कुछ एनबीएफसी इससे कम अवधि के लिए ही लोन प्रदान करती हैं।

पैन कार्ड के साथ साथ अन्य जरूरी दस्तावेज

पेनकार्ड से लोन लेने पर कई तरह के अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता भी पड़ सकती हैं। कुछ बैंक ज्यादा दस्तावेजों की मांग नहीं करते हैं जबकि कुछ बैंक व एनबीएफसी निम्न दस्तावेजों की मांग भी करते हैं जैसे-
आधार कार्ड
बैंक पासबुक
निवास स्थान का प्रमाण
आय का प्रमाण
सैलरी स्लिप आदि।

अधिक रकम का लोन लेने पर, बैंक द्वारा इनके अलावा और भी अन्य जरूरी दस्तावेज की मांग की जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- एक्सिस बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, पात्रता मानदंड, आवेदन कैसे करें?

पैनकार्ड पर लोन के लिए पात्रता

पर्सनल लोन के लिए केवल पैनकार्ड ही जरूरी नहीं होता हैं, बल्कि लोन लेने वाले व्यक्ति की पात्रता को भी ध्यान में रखकर लोन दिया जाता हैं। इसके लिए पात्रता निम्न प्रकार हैं-

  • आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आवेदनकर्ता का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए
  • आवेदनकर्ता द्वारा पूर्व में लिये गये लोन का भुगतान पूर्ण रूप से हो गया होना चाहिए
  • आवेदनकर्ता का स्थिर आय का साधन होना चाहिए
  • आवेदनकर्ता द्वारा पहले लिये गये लोन या क्रेडिट कार्ड के भुगतान मे डिफाल्ट ना किया गया हों

पैनकार्ड पर लोन कहां से मिलेगा?

लगभग सभी बैंक व एनबीएफसी पर्सनल लोन मुहैया करती है। इसके लिए नजदीकी बैंक शाखा में जाकर अप्लाई किया जा सकता हैं। या ऑनलाइन भी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप के जरिए लोन अप्लाई किया जा सकता हैं।
इसके अतिरिक्त एनबीएफसी (नाॅन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) के द्वारा भी लोन प्राप्त किया जा सकता हैं। एनबीएफसी की शाखा आधिकारिक वेबसाइट व ऐप के माध्यम से लोन अप्लाई किया जा सकता हैं।
एनबीएफसी की तुलना में बैंक से किफायती दरों पर लोन मिल जाता हैं। मगर बैंक द्वारा बहुत से पात्रता मानदंड तय किये जाते हैं जिसके कारण लोन मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता हैं, जबकि एनबीएफसी की दरें अधिक होती हैं व लोन मिलना तुलनात्मक रूप से आसान होता हैं।

इसे भी पढ़ें- कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, आवेदन कैसे करें?

पैनकार्ड लोन के फायदें एवं विशेषताएं

पैनकार्ड लोन यानी पर्सनल लोन के बहुत से फायदे एवं विशेषताएं भी हैं जैसे-

  • पर्सनल लोन बहुत जल्दी प्राप्त हो जाता हैं।
  • पर्सनल लोन के लिए ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती हैं
  • इसके तहत कोलैटरल यानी किसी सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं होती हैं
  • 1000 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता हैं
  • लोन के भुगतान की अवधि 5 वर्ष तक चुनीं जा सकती हैं।
  • किसी भी बैंक या एनबीएफसी से लोन लिया जा सकता हैं

कुछ ध्यान रखनें योग्य बातें

पर्सनल लोन लेते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी हैं। क्योंकि पर्सनल लोन बिना सिक्योरिटी के मि जाता हैं जिसके कारण बहुत से लोग जल्दबाजी में कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते हैं जिसकी वजह से भविष्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। कुछ ध्यान रखने योग्य बातें निम्न हैं-

  • पर्सनल लोन किसी विश्वसनीय एनबीएफसी या बैंक से लेना चाहिए।
  • लोन लेने से पहले एनबीएफसी व बैंकों की दरों की तुलना करनी चाहिए
  • किफायती दरों पर लोन प्राप्त करने के लिए अपना सिबिल स्कोर अच्छा रखना चाहिए।
  • कोई छुपा हुआ शुल्क हैं तो इसके बारे में पहले ही जानकारी लेनी चाहिए
  • जितनी रकम की आवश्यकता है उतनी रकम का लोन लेना चाहिए क्योंकि पर्सनल लोन की ब्याज दर अन्य लोन की तुलना में अधिक होती हैं।
  • लोन के भुगतान में कोई चुक नही करनी चाहिए जिससे किसी अन्य शुल्क के भुगतान से बचा जा सके
  • जितना हों सकें लोन का भुगतान कर देना चाहिए ऐसा करने से ब्याज के भुगतान से राहत मिलती हैं
  • कुछ एनबीएफसी ऊधारकर्ता के साथ धोखाधड़ी भी करती हैं ऐसे वित्तीय संस्थान से सावधान रहना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें- SBI गोल्ड लोन ब्याज दर, योग्यता, जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, आवेदन कैसे करें?

HDFC बैंक सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट, मिनिमम बैलेंस, अकाउंट कैसे खोलें?