जीरो डाउन पेमेंट बाइक लोन: आजकल बहुत से ऐसे प्रोडक्ट है जिन्हें खरीदने के लिए खरीददार लोन का सहारा लेते हैं। लोन की अनेकों नियम व शर्ते होती हैं। हम आज लोन का एक नियम जिसे जीरो डाउन पेमेंट लोन कहते हैं उसपर चर्चा करेंगे साथ ही जानेंगे की बाइक के लिए जीरो डाउन पेमेंट बाइक लोन क्या होता है। जीरो डाउन पेमेंट बाइक लोन कैसे लिया जाता है। क्योंकि बहुत से लोगों के मन में यह दुविधा बनी रहती है कि आखिर जीरो डाउन पेमेंट लोन क्या होता है। हम जीरो डाउन पेमेंट लोन को विस्तार से जानेंगे जिससे आपको बिलकुल अच्छी तरह से समझ आ जाएगा कि जीरो डाउन पेमेंट लोन क्या होता है।

जब हम कोई वस्तु खरीदने का विचार बनाते हैं। जिसके लिए हमारे पास पर्याप्त पैसे नहीं होते हैं तो ऐसे मे हम लोन का सहारा लेकर उस वस्तु को खरीद लेते हैं। और लोन की रकम को किस्तों में या ईएमआई के माध्यम से चुकाते हैं। आजकल लोन या ईएमआई का चलन बहुत ज्यादा बढ़ा है। आप कोई भी वस्तु ईएमआई पर खरीद सकते हैं। आज हम ईएमआई पर बाइक कैसे खरीदते हैं यह भी बताएंगे। जैसे जीरो डाउन पेमेंट बाइक लोन के माध्यम से बाइक कैसे खरीदें। सबसे पहले हम समझते हैं कि जीरो डाउन पेमेंट लोन क्या होता है।

Zero Down Payment Bike Loan Kya Hota Hai, zero down emi kya hai, 0 Down Payment Loan Kaise Apply Karte hai.
Zero Down Payment Bike Loan

जीरो डाउन पेमेंट लोन क्या होता है?

जब हम कोई वस्तु लोन के माध्यम से या ईएमआई के माध्यम से खरीदते हैं तो हम उस वस्तु को खरीदते समय कुछ रूपयों का भुगतान करते हैं और बाकी बचें हुए रूपये को ईएमआई बनाकर हर महीने चुकाते है। ईएमआई से पहले वस्तु खरीदते समय जितने पैसों का भुगतान हम अपनी तरफ से करते हैं वही डाउन पेमेंट कहलाता है। खरीददार अपने ऊपर ईएमआई का बोझ डालना नहीं चाहता इसलिए कुछ पैसों का भुगतान पहले ही कर देता है। जिससे बाद मे कम से कम ईएमआई चुकानी पड़े। और यदि खरीददार वस्तु खरीदने के लिए कुछ भी रकम का भुगतान ना करके पूरी कीमत की ईएमआई बनावा ले तो इसे ही जीरो डाउन पेमेंट लोन या जीरो डाउन पेमेंट ईएमआई कहते हैं। क्योंकि इसमे खरीददार को ईएमआई से अलग भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है।

उदाहरण के लिए

जीरो डाउन पेमेंट को उदाहरण के माध्यम से समझने की कोशिश करते हैं। मानकर चलिए आप 80 हजार रूपए की एक बाइक खरीदना चाहते हैं। लेकिन आपके पास केवल 20 हजार रुपए है। ऐसे मे आप बाइक खरीदने के लिए लोन का सहारा लेंगे क्योकि आपके पास पर्याप्त रूपए का बंदोबस्त नहीं है। आप इसके लिए 60 हजार रूपए का लोन अप्लाई करते है। आप 20 हजार रूपये देकर बाइक अपने घर ले आते हैं। और बाकी 60 हजार रूपये की किस्त बन जाती है जिसे आप हर महीने किस्तों मे चुकाएंगे।
ऐसे में आपकी डाउन पेमेंट होगी

कुल कीमत – लिया गया लोन= डाउन पेमेंट

80000-60000=20000 रूपये

आपने जो रूपये लोन से अलग दिये है वही आपकी डाउन पेमेंट होगी। यहां आपकी डाउन पेमेंट 20000 होगी।

यदि आपके पास बाइक खरीदने के लिए बिल्कुल भी रूपये नहीं है या आप बाइक की पूर्ण किमत को ईएमआई से ही चुकाना चाहते हैं। इसके लिए आप 80000 रूपए का लोन लेंगे तो इसमें आपको ईएमआई से पहले बिल्कुल भी रूपये देने की आवश्यकता नहीं है। इसे ही जीरो डाउन पेमेंट लोन कहते हैं।

वस्तु की कीमत – लिया गया लोन= जीरो

80000-80000=0

इस तरह से आप जीरो डाउन पेमेंट लोन को समझ सकते हैं। जीरो डाउन पेमेंट का इस्तेमाल किसी भी वस्तु को खरीदने के लिए किया जा सकता हैं। मगर यह बात उस कंपनी या बैंक पर भी निर्भर करती है जहां से आप लोन लेना चाहते हैं क्योंकि वह जीरो डाउन पेमेंट लोन देती है या नहीं बहुत से बैंक या वित्तीय संस्थान जीरो डाउन पेमेंट लोन मुहैया कराती है जबकि कुछ इसे देने से मना करती है। कभी कभी किसी वस्तु के लिए आफर के तौर पर जीरो डाउन पेमेंट लोन पेशकश की जाती है। जिसमें वस्तु बेचने वाली कंपनी व बैंक की आपसी साझेदारी होती है।

इसे भी पढ़ें- सबसे सस्ता कार लोन कौनसा बैंक देता है

जीरो डाउन पेमेंट लोन पर कितना ब्याज लगता है।

बहुत से बैंक या नान बैंकिंग वित्तीय संस्थान (NBFC) अपने ग्राहकों के लिए आॅफर के तौर पर जीरो डाउन पेमेंट लोन की सुविधा देते हैं। जिनपर ब्याज दर सामान्य लोन के बराबर हो सकती हैं। ज्यादातर बैंक या NBFC जीरो डाउन पेमेंट लोन के लिए सामान्य लोन से अधिक ब्याज दर लगाती है। आप जहां से लोन लेना चाहते हैं यह उसी पर निर्भर करता है कि वह जीरो डाउन पेमेंट लोन के लिए सामान्य लोन की ब्याज दर अप्लाई करते है या ज्यादा ब्याज दर।

Zero Down Payment Bike loan Eligibility Kya Hai?

Zero Down Payment Bike loan Eligibility हर बैंक या NBFC के लिए अलग हो सकती है। मगर कुछ ऐसे फेक्ट है जिन्हें लगभग सभी बैंक मानते है।
• आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
• सिबिल स्कोर कम से कम 750 होना चाहिए।
• वार्षिक आय बाइक की कीमत से अधिक होनी चाहिए।
• नौकरी या बिजनेस करते हुए दो साल से ऊपर होना चाहिए।
• लोन इतिहास अच्छा होना चाहिए। यानी आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
• यदि आपने कोई वर्तमान में लोन ले रखा है तो आपको मिलने वाले लोन की रकम कम हो सकती है।
• आप जितने ज्यादा मूल्य का सामान लेंगे आपको जीरो डाउन पेमेंट लोन मिलने की उतनी कम संभावना होती है।

0 Down Payment Bike Loan Documents

Zero Down Payment Bike Loan के लिए हर बैंक के लिए अलग अलग Documents की Requirements हो सकती है। ये कुछ ऐसे Documents हैं जो लगभग सभी बैंकों के लिए जरूरी होते है।
• आधार कार्ड
• पेनकार्ड
• एड्रेस प्रूफ
• फोटोग्राफ
• इनकम प्रुफ ( सैलरी स्लिप या पिछले दो साल का इनकम टैक्स रिटर्न)
• बैंक अकाउंट स्टेटमेंट

जीरो डाउन पेमेंट बाइक लोन कहां से लिया जा सकता है?

बहुत से बैंक व NBFC जीरो डाउन पेमेंट लोन मुहैया करते हैं। ज्यादातर जीरो डाउन पेमेंट लोन आनलाइन व कम कीमत वाली वस्तुओं को खरीदने के लिए मिलता है। कुछ बैंक ऐसे भी हैं जो बाइक व कार के लिए भी जीरो डाउन पेमेंट लोन देते हैं। जीरो डाउन पेमेंट लोन मिलना ऊपर बताए गए Eligibility Criteria पर भी निर्भर करता है। कुछ बैंकों व NBFC के नाम हैं जो बाइक के लिए जीरो डाउन पेमेंट लोन देते है।

Tata Capital
Bajaj Finserv
HDFC Bank
Capital First
Axis Bank

इनके अलावा और भी बैंक व NBFC है जो Zero Down Payment Loan मुहैया कराते हैं। लेकिन जीरो डाउन पेमेंट लोन मिलना थोडा मुश्किल होता है। जिसके चलते ये बैंक व वित्तीय संस्थान भी इस तरह के लोन देने से मना कर सकते हैं। क्योंकि इस लोन मे ज्यादा रकम पर रिस्क रहता है। यह एक तरह का सिक्योर्ड लोन होते हुए भी अनसिक्योर्ड लोन बन जाता है। क्योंकि इस लोन की रकम बाइक या अन्य वस्तु की कीमत से अधिक हो जाती है। जिसकी भरपाई बाइक या वस्तु की कीमत से करना मुश्किल होता है।

इसे भी पढ़ें- लोन (किस्तों) पे फोन कैसे लिया जाता है | Loan Pe Phone Kaise Lete Hai

Zero Down Payment Bike Loan कैसे अप्लाई करें?

यदि आप अपनी ड्रीम बाइक खरीदना चाहते हैं जिसके लिए आप जीरो डाउन पेमेंट लोन लेना चाहते हैं। तो आपको ये स्टेप फोलो करने होंगे।
• आप जिस बैंक या NBFC से लोन लेना चाहते हैं। उसकी वेबसाइट या आफिस जाकर लोन एप्लीकेशन भर सकते है।
• एप्लीकेशन मे अपनी सारी इनफार्मेशन भरकर जैसे नाम, पता, इनकम प्रुफ, आधार कार्ड नंबर, पेनकार्ड नंबर व जरूरी दस्तावेजों को साथ लगाकर जमा कर दें।
• एप्लीकेशन मे, जो बाइक आप लेना चाहते हैं उसका नाम, कंपनी का नाम, उसकी कीमत, डीलर का नाम, भी दर्ज करना होता है।
• बैंक आपकी सारी इन्फोर्मेशन को चेक करता है व आपकी लोन की पात्रता के हिसाब से लोन अप्रुव करता हैं। यदि आप आनलाइन आवेदन करते हैं तो बैंक से आपके पास काल आएगी। तथा डाक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बैंक के कर्मचारी आपके घर पर भी आ सकते हैं।
• यदि आपका सिबिल स्कोर सही नहीं है तो आपको जीरो डाउन पेमेंट लोन मिलना बहुत मुश्किल हो सकता हैं। और आपका आवेदन निरस्त हो सकता है।

जीरो डाउन पेमेंट लोन के फायदे व विशेषताएं

जीरो डाउन पेमेंट लोन के कुछ फायदे व विशेषताएं होती है जो इस प्रकार है-
• सबसे पहले यदि आपके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं हैं तब भी आप कोई सामान खरीद सकते हैं।
• जीरो डाउन पेमेंट लोन आनलाइन व आफलाइन दोनों तरह से काम करता है।
• जीरो डाउन पेमेंट लोन से हमें तुरंत पैसे के अभाव के संकट मे सहायता मिल सकती है।
• यह किसी विशेष वस्तु को खरीदने के लिए मिलता है।

जीरो डाउन पेमेंट लोन के नुक़सान क्या है?

जीरो डाउन पेमेंट लोन के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं।

• जीरो डाउन पेमेंट लोन मिलना थोडा मुश्किल होता है।
• जीरो डाउन पेमेंट लोन पर ब्याज दर व प्रोसेसिंग फीस अधिक होती है।
• यह ज्यादातर कम कीमत की वस्तुओं को खरीदने के लिए मिलता है।
• जीरो डाउन पेमेंट लोन से ईएमआई लंबे समय तक जा सकती है।
• जीरो डाउन पेमेंट लोन से ईएमआई की रकम ज्यादा हो सकती है।
• जीरो डाउन पेमेंट लोन लेने के बाद आपको ज्यादा रकम पर ब्याज देना पड़ता है।
• जीरो डाउन पेमेंट लोन लेने पर लोन का भार ज्यादा होने पर लोन चुकाने मे परेशानी आ सकती है।

Zero Down Payment loan ध्यान रखने योग्य बातें

• सबसे पहले यदि आप Zero Down Payment loan को Avoid कर सकते हैं तो इसे Avoid करें।
• यदि आपने वर्तमान में कोई अन्य लोन हैं तो उसे पहले ही चुका लें क्योंकि एक लोन के रहते दूसरा लोन लेने पर ज्यादा ब्याज दर चुकानी पड़ती है।
• बहुत सी कंपनी जीरो डाउन पेमेंट का आफर देकर आपके साथ धोखा भी कर सकती हैं।
• जीरो डाउन पेमेंट लोन मिलना बहुत मुश्किल होता है। इसके लिए ध्यान रखें कि अपना सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए।
• यदि आप लोन की किस्त चुकाने मे कोई चूक करते हैं तो आपको अतिरिक्त शुल्क देनी पड़ सकती है।
• कोई NBFC या बैंक जीरो डाउन पेमेंट लोन के नाम पर बहुत ज्यादा ब्याज दर लगाती है इसलिए लोन के ब्याज दर को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए।
• लोन लेने से पहले ही सुनिश्चित कर लें कि कोई छुपा हुआ शुल्क तो नहीं है जो बाद मे देना पड़े।
• लोन को समय से पहले चुकाने की स्थिति मे कोई शुल्क है या नहीं इसकी जानकारी पहले ही लेनी चाहिए

मैं आपको एक बात और कहना चाहूंगा कि आपको लोन लेने के लिए उस स्थिति मे जाना चाहिए जब वह आपके लिए बहुत जरूरी हो। क्योंकि लोन लेने से आपको अतिरिक्त ब्याज व प्रोसेसिंग फीस देना पड़ता है। इसके साथ ही आपके ऊपर हर महीने किस्त चुकाने का बोझ भी आ जाता हैं। जिससे आपकी फाइनेंशियल स्थिति भी असंतुलित हो सकती है।

यह पोस्ट हमने जीरो डाउन पेमेंट लोन को समझाने के लिए शेयर की है। जिससे आपको जीरो डाउन पेमेंट लोन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल सके और यह आपके लिए उपयोगी हो सके। उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो व आपके लिए उपयोगी हो। यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे शेयर करना ना भूले। आज के पोस्ट मे सिर्फ इतना ही। धन्यवाद।

इन्हे भी पढ़ें-

किस्तों पर बाइक कैसे ले | Emi Pe Bike Kaise Le | Bike Loan Details In Hindi

फेसबुक से बिजनेस लोन कैसे लें | 5 लाख से 50 लाख तक का बिजनेस लोन

Home Credit Se Personal Loan Kaise Le | Home Credit Loan Apply Kaise Kare

Capital Now Personal Loan Apply Kaise Kare, CapitalNow Loan App Review In Hindi

Simply Cash Loan App Review In Hindi | Simplycash Hero Fincorp Personal Loan