Simply Cash Loan App Review: दोस्तों आज आप इस पोस्ट मे जानेंगे Simply Cash Loan App के बारे में और इसके साथ ही आप Simply Cash Loan App से Online Loan लेने से संबंधित जानकारी जानेंगे। दोस्तों हर किसी को पैसे की आवश्यकता होती है। मगर कभी कभी बहुत इमरजेंसी में पैसे की आवश्यकता बहुत परेशान करती है। और बहुत कोशिश के बाद भी पैसे का इंतजाम नहीं हो पाता है। यदि ऐसे समय मे लोन का सहारा लिया जाये तो एक अच्छा विकल्प होता है। इसके अतिरिक्त और भी बहुत से कार्य है जिनके लिए पैसे की जरूरत पड़ती है। अपना बिजनेस करना, बच्चों की फीस जमा करना, घर की मरम्मत कराना आदि इन सभी कार्यों के लिए पैसे की जरूरत पडती है। इसी जरूरत को पूरा करने के लिए आजकल बहुत सारी वित्तीय संस्थान व ऐप्स हैं। ये सभी लोन मुहैया कराने का काम करते है। इनसे लोन लेना काफी आसान भी है। कभी कभी ये ग्राहक से काफी ज्यादा ब्याज, शुल्क वसूलते हैं। इसलिए लोन लेने से पहले इनके बारे सबकुछ जान लेना चाहिए। जिससे बाद मे किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो। आज हम इस पोस्ट मे एक लोन देने वाले ऐप Simply Cash Loan App का Review करेंगे और Simply Cash Loan App से संबंधित सभी जानकारी साझा करेंगे। हम किसी भी ऐप का प्रमोशन नहीं करते हैं बल्कि अलग अलग सोर्स से जानकारी इकट्ठा करके अपने पाठको तक पहुंचाने का काम करते हैं। इसे के साथ शुरू करते हैं Simply Cash Loan App Review In Hindi.

Simply Cash Loan App Review In Hindi, Simply Cash Hero Fincorp Personal Loan Online Apply Kaise Karte Hai.
Simply Cash Online Loan Apply

Simply Cash loan App Kya Hai?

Simply Cash App एक NBFC है जो Hero Fincorp द्वारा संचालित है। यह ऐप लोन मुहैया कराने का काम करता है। इससे लोन लेने की संपूर्ण प्रक्रिया आनलाइन है। जिससे आप अपने मोबाइल के माध्यम से लोन ले सकते हैं। Simplycash loan App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। गूगल प्ले स्टोर पर Simplycash Loan App की एक मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुकी है। यह ऐप काफी पुराना है। मगर इससे लोन लेने के बारे ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है इसलिए हम इस ऐप के बारे मे सबकुछ जानकारी इकट्ठा करके आपको बताने वाले हैं। इस ऐप की रेटिंग की बात करे तो गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 5.0 मे से 3.3 रेटिंग मिली है। आगे जानेंगे कि इस ऐप को इतनी रेटिंग मिलने का कारण क्या है।

Simplycash Loan App से कितना लोन मिलता है?

Simply Cash Loan App से 50000 से 150000 रूपए तक का लोन लिया जा सकता है। इस लोन को आप किसी भी काम मे ले सकते हैं। जैसे घर की मरम्मत कराना, मेडिकल सहायता, शिक्षा के लिए, या किसी अन्य काम मे आप जहां चाहे वहां लोन के पैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Simply Cash Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलता है?

इस ऐप से लोन लेने के बाद लोन चुकाने का समय 6 महीने से 36 महीने का हैं। इस दौरान आप किस्तों में लोन की रकम चुका सकते हैं। लोन लेते समय लोन की समयावधि का जरूर ध्यान रखें। क्योकि इसी समय मे लोन की रकम व ब्याज को चुकाना होता है। यदि समय रहते लोन की रकम व ब्याज नहीं चुकाया जाता है तो इसपर कई तरह का अतिरिक्त शुल्क भी देना पड सकता है। इसलिए सही लोन अवधि का चुनाव करना बहुत जरूरी होता है।

इसे भी पढ़ें- Fair Money Loan App Review, Fair Money Se Personal Loan Kaise Le

Simply Cash Loan App से लोन पर कितना ब्याज लगता है?

Simply Cash Loan App से लोन पर लगभग 25 प्रतिशत वार्षिक ब्याज लगता है। ब्याज दर लोन लेने वाले व्यक्ति की प्रोफाइल पर भी निर्भर करती है। इस हिसाब से लोन पर ब्याज दर कम या ज्यादा भी हो सकती है।

Simply Cash App पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती हैं?

लोन लेते समय सभी लोन देने वाली कंपनी प्रोसेसिंग फीस भी वसूलती है। Simply Cash Loan App से लोन लेने पर 2.5 प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस लगती है। इसके साथ ही प्रोसेसिंग फीस पर 18 प्रतिशत GST भी लगाई जाती है। प्रोसेसिंग फीस लोन की प्रक्रिया मे आने वाले खर्च को वसूलने के लिए लगाई जाती है। बहुत सी लोन देने वाली कंपनी या संस्थान प्रोसेसिंग फीस पर छूट भी देती है। या बहुत कम प्रोसेसिंग शुल्क लगाती हैं।

Simply Cash Loan App से कौन कौन लोन ले सकता है?

Simply Cash Loan App से लोन लेने के लिए निम्न दिशानिर्देश है-

• लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
• लोन लेने वाले व्यक्ति का हर महीने की कमाई का साधन होना चाहिए।
• लोन लेने वाले व्यक्ति की हर महीने 15000 रूपए की कमाई होनी चाहिए।

• Simply Cash से कौन कौन से लोन मिलते हैं?

• Personal Loan
• Education Loan
• Medical Emergency Loan
• Travel Loan
• Mobile Loan
• Instant Small Loan

Simply Cash Loan App से लोन के लिए जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से हैं?

• पेनकार्ड
• आधार कार्ड
• इनकम प्रूफ
• सेल्फी

Simply Cash Loan App किन शहरों में लोन देता है?

Simplycash Loan App भारत के कुछ ही शहरों में लोन देने की सेवा प्रदान करता है। ये शहर है-

राज्य का नामशहर का नाम
आंध्र प्रदेशकुरनूल
असमगुवाहटी
बिहारपटना
चंडीगढ़चंडीगढ़
छत्तीसगढ़भिलाई
रायपुर
दिल्लीदिल्ली
हरियाणाहिसार
गुरूग्राम
कुरुक्षेत्र
रिवाडी
फरीदाबाद
झारखंडरांची
जमशेदपुर
कर्नाटकबंगलौर
हुबली
मंगलौर
मंसूरी
महाराष्ट्रपूणे
ओरंगाबाद
जालोन
नंदेद
रत्नागिरी
धूले
मुंबई
नागपूर
वसीम
भंडारा
उडीसासंबलपुर
रोरकेला
जाजपोर
बालासोर
राजस्थानकोटा
जयपुर
अजमेर
उदयपुर
चित्तौड़गढ़
टोंक
पाली
नागौर
चूरू
तमिलनाडुमदुरई
कांचीपुरम
हाशूर
शिवगंगा
पुदुक्कोट्टई
कोयंबटूर
चेन्नई
थेनी
तिरूवल्लुर
तिरुवन्नामलाई
वेल्लोर
सलेम
तिरुवरूर
तंजावुर
विलुप्पुरम
कुड्डालोर
तेलंगानाहैदराबाद
उत्तर प्रदेशइलाहाबाद
आगरा
अलीगढ़
वाराणसी
गाजियाबाद
गौतम बुद्ध नगर
लखनऊ
उत्तराखंडदहरादून
पश्चिम बंगालशिलीगूरी
आसान सोल
कोलकाता
Simply Cash Loan App Cities

नोट- यह जानकारी Simplycash App से उपलब्ध की गई है। किसी भी शहर मे लोन देना या ना देना पूर्ण रूप से Simplycash के अधीन है।

इसे भी पढ़ें- Cashbean Se Loan Kaise Liya Jata Hai, Cashbean Loan App Details In Hindi

Simplycash Loan App से लोन कैसे अप्लाई करें?

लोन लेने के लिए सबसे जरूरी है कि लोन कैसे अप्लाई किया जाता है। Simplycash Loan App से लोन अप्लाई करने की तरीका हम आपको बताने वाले हैं। Simplycash Loan App से लोन अप्लाई करने के लिए इन Steps को फोलो करें।
• सबसे पहले अपने स्मार्टफोन मे Google Play Store Open करें।
• Simply Cash सर्च करके इसे इंस्टाल करें।
• Simply Cash Loan App को ओपन करें
• इसके बाद आपको कुछ खास फीचर्स दिखाई देते हैं। जिन्हें आप पढ़ सकते हैं। या स्कीप भी कर सकते हैं।
• Get Started पर क्लिक करना है।
• इसके बाद ईमेल आईडी या फोन नंबर भरने का आप्शन आता है यदि आपने इस ऐप पर पहले अपना अकाउंट बना रखा है तो आपनी ईमेल आईडी या फोन नंबर भर कर लाॅगिन कर सकते हैं। अन्यथा आप नीचे Register Now पर क्लिक करना है।
• Register Now पर क्लिक करने के बाद अपनी ईमेल आईडी भरें और Arrow पर क्लिक करें।
• इसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आयेगा जिसे भरें।
• इसके बाद अपना मोबाइल नंबर भरे। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर को वेरिफाई करने के लिए ओटीपी आयेगा।
• ओटीपी भरें और Continue To Register पर क्लिक करें। इतना करके के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा।
• इसके बाद फिर से Continue पर क्लिक करना है।
• अपने एरिया का पिनकोड भरना है।
• अपना लोन अमाउंट चुनें
• लोन की समयावधि चुनें
• अपनी बेसिक जानकारी दर्ज करें जैसे नाम, पता, इनकम, लोन लेने का कारण, आदि।
• अपनी केवाईसी करने के लिए पेनकार्ड व आधार कार्ड डिटेल भरें।
• अपने बैंक अकाउंट की डिटेल भरें।
• लोन अप्रूवल के बाद लोन की रकम आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी।

Simplycash Loan App की विशेषताएं

• Simplycash Loan App से लोन लेने के लिए कोलेटरल की आवश्यकता नहीं होती है।
• इससे लोन लेने की प्रक्रिया आनलाइन है।
• Simplycash Loan App से 50000 से 150000 तक का लोन मिल जाता हैं।
• इस ऐप से लोन लेने के लिए ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती है।
• लोन की समय-सीमा 6-24 महीने की होती है।
• Salaried और Self Employed दोनों को लोन मिल जाता हैं।
• लोन का पैसा सीधे बैंक खाते में आता है।

Simplycash Loan App की कमियां

• इससे लोन लेने पर ब्याज दर 25 प्रतिशत या इससे ज्यादा लगती है जो कि काफी ज्यादा है।
• यदि आप Self Employed है तो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के हिसाब से लोन मिलता है। यदि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री सही नहीं है तो आपको लोन मिलना मुश्किल है।
• यह उन लोगों को लोन देता है जिनके अकाउंट में नियमित सैलरी आती हैं।
• यदि आप अपना नेटबैकिंग डिटेल नही भरते हैं और अपनी सैलरी की स्लिप अपलोड करते हैं तो लोन अप्रुवल मे अधिक समय लगता है।
• लोन अप्रुवल के बाद पैसे अकाउंट में आने मे दो से तीन दिन का समय भी लग सकता है।
• किसी भी सहायता के लिए फोन नंबर नहीं है। जिसके कारण इनसे संपर्क करने मे असुविधा होती है।

Simplycash Loan लेने पर क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

• अपने लोन की रकम सही चुनें। जितने पैसे की आपको जरूरत है उतना लोन ही अप्लाई करें।
• ईएमआई का चुनाव सही करें। आप जितने पैसे हर महीने चुका सकते हैं उतनी रकम की ईएमआई सेलेक्ट करें।
• लोन पर लगने वाले ब्याज को सही समझ लें जिससे बाद में कोई दिक्कत ना आए।
• किस्त चुकाने मे देरी होने पर कितनी पेनाल्टी है उसे पहले ही सुनिश्चित कर लें।
• लोन की किस्त समय रहते भर दें। जिससे अतिरिक्त शुल्क चुकाने से बचा जा सकता हैं
• लोन की समयावधि सही चुनें जितने समय मे आप लोन को चुका सकते हैं उतने समय के लिए लोन लें।

Simply Cash Loan App Customer Care Number

यदि आप Simply Cash Loan App से संबंधित कोई भी जानकारी चाहते हैं तो आप इनके Customer Support Email Id पर ईमेल भेज सकते हैं।

customer.care@herofincorp.com

दोस्तों इस आर्टिकल मे आपने Simply Cash Loan App के बारे में सबकुछ जाना है जैसे Simply Cash Loan App क्या है, यह कितना लोन देता है, यह कितने दिनों के लिए लोन देता है। इसके साथ ही और भी बहुत सी जानकारी इस ऐप की विशेषताएं ओर कमियां। हमारी वेबसाइट किसी भी लोन ऐप का समर्थन या विरोध नहीं करती है। हम कई सोर्स से जानकारी इकट्ठा करके हम अपने यूजर्स के लिए साझा करते हैं। आप जब भी किसी वित्तीय संस्थान या ऐप से लोन लेना चाहते हैं तो आप अपनी समझ का इस्तेमाल करके सही लोन लें। हम लोन लेने मे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के लिए बाध्य नहीं है। यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए हैं। धन्यवाद।

इसे भी पढ़ें- Kissht Loan App Real Reviews In Hindi, Kissht Personal Loan Apply Online

Stashfin Loan App Review In Hindi, Stashfin Personal Loan Apply Kaise Kare

Bueno Finance App Se Loan Kaise Lete Hai, Bueno Personal Loan Online Review In Hindi