Fibe Instant Personal Loan: फाइब पर्सनल लोन के जरिए आप 8,000 से 5 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन लें सकते हैं। इससे आप अपनी वित्तीय जरुरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं।
Fibe ऐप के माध्यम से अपनी पात्रता जांचने के बाद केवल 10 मिनटों में पर्सनल लोन लें सकते हैं। साथ ही इसकी चुकौती अवधि 36 महीने की चुनी जा सकती हैं।

fibe Personal Loan app se loan kaise milega, fibe Personal Loan interest rate

अपने दैनिक जीवन के खर्च, शादी का खर्च, शिक्षा, ट्रैवल, चिकित्सा इमरजेंसी या अन्य खर्च को पूरा करने के लिए आप आसानी से Fibe Personal Loan ले सकते हैं। इतना ही नहीं इस ऐप के जरिए लोन लेकर आप आसान किस्तों में लोन की रकम का भुगतान कर सकते हैं।

Fibe Instant पर्सनल लोन ऐप

लोन की रकम₹5 लाख (अधिकतम)
भुगतान अवधि36 महीने (अधिकतम)
ब्याज दर2% प्रति माह से शुरू
प्रोसेसिंग फीस2%
आयु सीमा21 वर्ष (न्यूनतम)

Fibe Instant Personal Loan ऐप को पहले Earlysalary के नाम से जाना जाता था। फिलहाल Fibe ऐप से बहुत कम समय में Personal Loan लिया जा सकता हैं। इससे लोन लेने का पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हैं व आवेदन प्रक्रिया के दौरान कोई अतिरिक्त पेपर की आवश्यकता नहीं होती हैं। यदि आप लोन के लिए पात्र हैं तो कुछ जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करके लोन लिया जा सकता हैं।
दरअसल Fibe Instant पर्सनल लोन ऐप बहुत से लेंडिंग पार्टनर से लोन मुहैया कराने वाला प्लेटफार्म हैं। इनके मुख्य लेंडिंग पार्टनर हैं-
• नाॅर्थन एआरसी कैपिटल लिमिटेड
• इनक्रेड फाइनेंशियल सर्विसेज
• एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज
• पिरामल कैपिटल
• आदित्या बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड
• विवृति कैपिटल लिमिटेड
• किसेत्सु सैसन फाइनेंस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड।

Fibe पर्सनल लोन की ब्याज दर

Fibe पर्सनल लोन की ब्याज दरें न्यूनतम 2 फीसदी प्रतिमाह से शुरू होती हैं। इस तरह इसकी न्यूनतम वार्षिक ब्याज दर 24 फीसदी हैं। जबकि आवेदनकर्ता की रिस्क प्रोफाइल के अनुसार ब्याज दरें काफी ज्यादा भी हो सकती हैं।
Fibe पर्सनल लोन की वार्षिक प्रतिशत दर (Annual Percentage Rate) 74% तक भी जा सकती हैं।
वास्तव में पर्सनल लोन की ब्याज दरें काफी ज्यादा हो सकती हैं। बहुत सी वित्तीय संस्थानों के द्वारा पर्सनल लोन के लिए काफी ज्यादा ब्याज दरें लागू की जाती हैं।

Fibe पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीस

यदि आप Fibe पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको तकरीबन 3 फीसदी तक प्रोसेसिंग फीस चुकानी पड़ सकती हैं।
लोन की रकम का 3 फीसदी प्रोसेसिंग फीस लागू होने के साथ टैक्स भी लागू होता हैं।

ब्याज व प्रोसेसिंग फीस का उदाहरण

यदि आप फाइब पर्सनल लोन के तहत 50,000 रुपए का पर्सनल लोन 12 महीने के लिए लेते हैं जिसके तहत आपको ब्याज दर व प्रोसेसिंग फीस की गणना निम्न प्रकार होगी –

लोन कि रकम: ₹50,000

लोन की अवधि: 12 महीने

प्रोसेसिंग फीस@3%: 50,000×3%= ₹1,500+18%(GST)= ₹1,770

कुल लोन रकम: 50,000+1770= ₹51770

ब्याज की रकम होगी: ₹6,975

मासिक ईएमआई: ₹4896

कुल चुकाने वाली रकम: 4896×12= ₹58752

कुल खर्च: 6975+1770= ₹8745

वार्षिक प्रतिशत दर(APR): 30.88%

इस तरह से Fibe Personal Loan का वार्षिक प्रतिशत दर (Annual Percentage Rate) 30.88% तक हो सकता हैं।

Fibe App पर्सनल लोन के चार्जेज

पर्सनल लोन के तहत बहुत से चार्जेज लागू किए जा सकते हैं। इनके बारे में आपको पहले ही जानकारी होना चाहिए। Fibe App से पर्सनल लोन लेने पर आपको निम्नलिखित चार्जेज चुकाने पड़ सकतें हैं –

चेक/ECS बाउस चार्ज₹500
लेट पेमेंट चार्ज₹500 या बकाया रकम का 3% (जो भी ज्यादा हो)
स्टांप ड्यूटी चार्ज0.1%
मैंडेट रिजेक्शन चार्ज₹250 + GST
प्री पेमेंट चार्जजीरो

Fibe पर्सनल लोन की पात्रता

फाइब पर्सनल लोन लेने के लिए इसके पात्रता मानदंड को पूरा करना आवश्यक हैं। जैसे-
आवेदनकर्ता सैलरी पाने वाला होना चाहिए।
आवेदनकर्ता की उम्र 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
आवेदनकर्ता की न्यूनतम मासिक आय 15,000 रुपए होनी चाहिए।
आवेदनकर्ता का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
आवेदनकर्ता की क्रेडिट इतिहास या लोन इतिहास ठीक होना चाहिए।

फाइब पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

पैनकार्ड
आधार कार्ड
सैलरी अकाउंट की स्टेटमेंट

Fibe पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करें?

Fibe पर्सनल लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में Fibe Instant Personal Loan App इंस्टाल करना हैं।
इसके बाद ऐप को ओपन करके अपना मोबाइल नंबर डालना हैं। ओटीपी की सहायता से वेरिफाई करना हैं। इसके बाद अपना ईमेल आईडी वेरिफाई करना हैं।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपकी कस्टमर आईडी प्राप्त होगी।
अब आप अपनी बेसिक डिटेल भरें व जरूरी दस्तावेज की फोटो अपलोड करें।
यदि आप लोन के लिए पात्र हैं तो आपकी योग्यता के अनुसार लोन की रकम व भुगतान अवधि चुनीं जा सकती हैं।
इतना करने के बाद, कुछ समय पश्चात लोन की रकम आपके द्वारा दिये गये बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Fibe Instant Personal Loan Customer Care Number

आप फाइब इंस्टेंट पर्सनल लोन के बारे में किसी तरह की जानकारी लेना चाहते हैं तो इनके कंस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं-
फोन नंबर: 020-67639797
ईमेल आईडी: care@fibe.in

Fibe Personal Loan FAQs

Fibe Personal Loan App से कितनी रकम का लोन लिया जा सकता हैं?

Fibe ऐप के जरिए 8,000 से 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता हैं। लोन की रकम आवेदनकर्ता की रिपेमेंट क्षमता के आधार पर निर्भर करती हैं।

Fibe ऐप से कितने समय के लिए पर्सनल लोन लिया जा सकता हैं?

फाइब ऐप से न्यूनतम 3 महीने व अधिकतम 36 महीने के लिए लोन लिया जा सकता हैं। इस दौरान लोन का भुगतान ईएमआई के रूप में किया जा सकता हैं।

फाइब इंस्टेंट पर्सनल लोन का समय पूर्व भुगतान (Prepayment) किया जा सकता हैं?

फाइब व लेंडिंग पार्टनर के अनुसार कुछ शर्तों के आधार पर लोन का समय पूर्व भुगतान किया जा सकता हैं हालांकि इसके लिए शुल्क लागू नहीं किया जाता हैं।

Fibe पर्सनल लोन का वार्षिक प्रतिशत दर (APR) कितना हों सकता हैं?

पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन होता हैं जिसके कारण इसके के तहत वार्षिक प्रतिशत दर काफी ज्यादा होती हैं। फाइब पर्सनल लोन की वार्षिक प्रतिशत दर 74% तक हो सकती हैं।

क्या फाइब पर्सनल लोन के लिए सिबिल स्कोर अच्छा होना जरूरी हैं?

हां, फाइब पर्सनल लोन के लिए आवेदनकर्ता का सिबिल स्कोर अच्छा होना जरूरी हैं। तकरीबन 700 अंक से अधिक सिबिल स्कोर पर आसानी से लोन लिया जा सकता हैं।

फाइब पर्सनल लोन के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं?

फाइब पर्सनल लोन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं-
पेनकार्ड
आधार कार्ड
सैलरी अकाउंट की स्टेटमेंट।

Truebalance Personal Loan कैसे लें, ब्याज दर, पात्रता व ज़रुरी डाक्यूमेंट

मनी व्यू पर्सनल लोन कैसे लें, ब्याज दर व पात्रता की पूरी जानकारी

पीएनबी प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन ब्याज दर, योग्यता मानदंडों को जानें