बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड: आए दिन पैसे की बढ़ती जरुरतों को देखते हुए बहुत सी वित्तीय संस्थानों द्वारा क्रेडिट कार्ड व अन्य स्कीम के तहत कार्ड जारी किए हैं।
आजकल ईएमआई पर वस्तुएं खरीदने का चलन काफी बढ़ चुका हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अलग अलग फाइनेंशियल कंपनियां अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के कार्ड प्रदान करती हैं। इन कार्ड्स के माध्यम से ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से शाॅपिंग की जा सकती हैं।
यदि आपके पास किसी भी वस्तु को खरीदने के लिए तुरंत पैसे नहीं हैं तो आप खरीदारी करके ईएमआई के जरिए पूरी रकम चुका सकते हैं।

ब्याज फिनसर्व द्वारा इंस्टा ईएमआई कार्ड (Bajaj Finserv Insta EMI Card) ऑनलाइन व ऑफलाइन खरीदारी के लिए शुरू किया जाने वाला कार्ड हैं। यह क्रेडिट कार्ड से काफी अलग हैं। इसके जरिए आप नाॅ काॅस्ट ईएमआई (No Cost EMI) पर खरीदारी कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप खरीदारी करके अपने अनुसार ईएमआई का चुनाव कर सकते हैं। संपूर्ण चुकौती अवधि के दौरान आप बराबर ईएमआई रकम के जरिए पूरी रकम का भुगतान कर सकते हैं। बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड के और भी अन्य विशेषताएं हैं जिन्हें हम आपको इसी पोस्ट में आगे बताने वाले हैं।

बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड क्या हैं?

बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड को बजाज फिनसर्व ईएमआई नेटवर्क कार्ड भी कहा जाता हैं। इसके जरिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से शाॅपिंग करने की सुविधा मिलती हैं। इतना ही नहीं यह आपकी खरीदारी को ईएमआई में चुकाने की सुविधा देता हैं। इसके जरिए आप बजाज फिनसर्व के बिजनेस पार्टनर स्टोर से तय रकम सीमा तक खरीदारी कर सकते हैं। तथा खरीदारी की रकम को ईएमआई में चुका सकते हैं।

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड कैसे काम करता हैं?

बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड के द्वारा खरीदारी करने पर आपको तुरंत रकम देने की आवश्यकता नहीं होती हैं। खरीददारी कंफर्म करने के लिए आपके नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। जिसे वेरिफाई करने पर आपकी खरीदारी की रकम बजाज फिनसर्व द्वारा चुका दी जाएगी। इसके बाद आपको बजाज फिनसर्व को हर महीने ईएमआई चुकानी होगी।

दरअसल इस कार्ड से की गई खरीदारी पर आपके नाम एक लोन शुरू कर दिया जाता हैं। जिसका भुगतान आप हर माह ईएमआई के रूप में कर सकते हैं।

इंस्टा ईएमआई कार्ड कहां इस्तेमाल करें?

बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई नेटवर्क कार्ड लेने से पहले आपको इसके इस्तेमाल के बारे में जानकारी जरुर होनी चाहिए।
बजाज फिनसर्व के व्यवसाय पार्टनर स्टोर से आप आसानी से कार्ड का इस्तेमाल करके कोई भी सामान खरीद सकते हैं।
बजाज फिनसर्व के मुख्य पार्टनर विजय सेल्स, टाटा करोमा, रिलायंस डिजिटल, बजाज इलेक्ट्रॉनिक, होम टाउन, बजाज माॅल, बिग बाजार, अमेजन, फ्लिपकार्ट व मेकमाईट्रिप हैं। इन सभी स्टोर से आप बिना रकम जमा किए खरीदारी कर सकते हैं।

इंस्टा ईएमआई कार्ड से क्या खरीदा जा सकता हैं?

आप इस के जरिए उपर बताए गए स्टोर पर उपलब्ध वस्तुएं खरीद सकते हैं। जैसे – एसी, रेफ्रिजरेटर, एलईडी टीवी, स्मार्टफोन, फर्नीचर, कपड़े, ट्रैवल टिकट आदि। इनके अलावा और भी बहुत सी वस्तुएं बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई नेटवर्क कार्ड के जरिए खरीदी जा सकती हैं।

बजाज ईएमआई नेटवर्क कार्ड की लिमिट

इस कार्ड के जरिए आप केवल तय रकम सीमा तक ही खरीदारी कर सकते हैं। इसकी लिमिट आवेदनकर्ता के सिबिल स्कोर व क्रेडिट इतिहास के अनुसार तय की जाती हैं। अमूमन इस कार्ड की अधिकतम रकम सीमा 4 लाख तक हो सकती हैं। जबकि शुरुआत में यह लिमिट बहुत कम भी हो सकती हैं।

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड चार्जेज

बजाज फिनसर्व ईएमआई नेटवर्क कार्ड लेने से पहले आपको इसके शुल्क के बारे में जानकारी होना चाहिए।
बजाज फिनसर्व ईएमआई नेटवर्क कार्ड के चार्जेज निम्नलिखित हैं-

शुल्क का प्रकारशुल्क राशि
ज्वाइनिंग शुल्क₹530 (टैक्स सहित)
वार्षिक शुल्क₹117 (टैक्स सहित)
ऐड ऑन कार्ड शुल्क ₹199 (टैक्स सहित)
सुविधा शुल्क (Convenience Fee)₹99 + टैक्स (पहली ईएमआई में जोडा जाएगा)
लोन एन्हांसमेंट शुल्क₹99+ टैक्स (पहली ईएमआई में जोडा जाएगा)

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड के लाभ व विशेषता

इस कार्ड के उपयोग को लेकर बहुत से फायदे हो सकतें हैं। इसके फायदे एवं विशेषताएं निम्नलिखित हैं-

नो काॅस्ट ईएमआई
यदि आप बजाज फिनसर्व ईएमआई नेटवर्क कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको नो काॅस्ट ईएमआई (No Cost EMI) का फायदा मिलता हैं। अतः आपको खरीदारी की रकम पर कोई ब्याज नहीं देना होगा।

24 महीने चुकौती अवधि
खरीदारी के बाद आपको न्यूनतम 3 महीने व अधिकतम 24 महीने की भुगतान अवधि मिलती हैं। इस दौरान आप ईएमआई के जरिए खरीदारी की रकम को हर माह भुगतान करके चुका सकते हैं।

ऑनलाइन खरीदारी की सुविधा
बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड का उपयोग बहुत से ई-कामर्स प्लेटफार्म से ऑनलाइन खरीदारी के लिए किया जा सकता हैं। खरीदारी करते समय आपको कोई डाॅक्यूमेंट सबमिट करने की आवश्यकता नहीं होती हैं। सिर्फ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होता हैं।

जीरो डाउन पेमेंट सुविधा
खास त्योहारों के समय में बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड पर जीरो डाउन पेमेंट की सुविधा मिलती हैं। इसके इहत आपको बिना डाउन पेमेंट किये ही खरीदारी कर सकते है।

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड कैसे अप्लाई करें?

बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड बनवाने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन के लिए आप निम्न चरण के तहत आवेदन कर सकते हैं-

  • बजाज फिनसर्व की आफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
    बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड के विकल्प को चुनें व अप्लाई करें।
  • अपना मोबाइल नंबर डालें व आए ओटीपी दर्ज करें।
  • नाम, पैन नंबर, जन्म तिथि व पिनकोड आदि विवरण दर्ज करें।
  • अपनी आय के बारे में जानकारी साझा करें।
  • सबमिट करें व अपने कार्ड की लिमिट जानें।
  • आधार कार्ड की सहायता से केवाईसी कंप्लीट करें।
  • केवाईसी पूरी होनी के बाद 530 रुपए का भुगतान करें।
  • अपने बैंक अकाउंट नंबर व आईएफएससी कोड की सहायता से ई-मैंडेट रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • ई-मैंडेट रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई नेटवर्क कार्ड उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा।
क्या बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड व बजाज फिनसर्व ईएमआई नेटवर्क कार्ड एक ही हैं?

हां, बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड व बजाज फिनसर्व ईएमआई नेटवर्क कार्ड दोनों एक ही कार्ड हैं। ऑफलाइन खरीदारी करके नया कार्ड बनवाने पर इसका नाम ईएमआई नेटवर्क कार्ड तथा ऑनलाइन आवेदन करके कार्ड बनवाने पर इसे इंस्टा ईएमआई कार्ड का नाम दिया जाता हैं।

बजाज फिनसर्व ईएमआई नेटवर्क कार्ड के जरिए खरीददारी करने पर डाउन पेमेंट की आवश्यकता होती हैं?

हां, बजाज फिनसर्व ईएमआई नेटवर्क कार्ड के जरिए खरीददारी करने पर कुछ डाउन पेमेंट की आवश्यकता हो सकती हैं।

क्या बजाज फिनसर्व ईएमआई नेटवर्क कार्ड नो काॅस्ट ईएमआई के रूप में कार्य करता हैं?

हां, यदि आप सभी ईएमआई का भुगतान निर्धारित समय पर करते हैं तो आपके लिए यह नो काॅस्ट ईएमआई के रूप में काम करेगा। ईएमआई का भुगतान समय पर ना होने पर लेट पेमेंट शुल्क के रूप में 4% प्रतिमाह शुल्क चुकाना पड़ सकता हैं।

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड का वार्षिक शुल्क कितना हैं?

यदि कार्ड इश्यू होने की तिथि से एक वर्ष तक कोई खरीदारी नहीं की जाती हैं तो अगले वर्ष वार्षिक शुल्क के रूप में 117 रुपए चुकाने होंगे। वहीं एक वर्ष के भीतर खरीददारी करने पर अगले वर्ष वार्षिक शुल्क में छूट मिलेगी।

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड की ज्वाइनिंग फीस कितनी हैं?

बजाज फिनसर्व कार्ड बनवाने पर शुरुआती शुल्क 530 रुपए चुकाने होंगे।

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड बनवाने के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं?

• आवेदनकर्ता की उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
• सिबिल स्कोर 720 अंक या अधिक होना चाहिए।
• नियमित आय का स्त्रोत होना चाहिए।

बजाज फिनसर्व ईएमआई नेटवर्क कार्ड बनवाने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

बजाज फिनसर्व ईएमआई नेटवर्क कार्ड बनवाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –
• पैनकार्ड
• आधार कार्ड
• ई- मैंडेट के लिए बैंक अकाउंट नंबर व आईएफएससी कोड।

Money View Personal loan कैसे मिलेगा, ब्याज दर व प्रोसेसिंग फीस, आवेदन कैसे करें?

पीएनबी एफडी ब्याज दरें 2023 | PNB FD की नई ब्याज दरें

CSB Bank Car Loan की ब्याज दर व पात्रता, लोन लेने से पहले ये जरूर जानें