Zero Down Payment Mobile Finance: यदि आप भी जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल खरीदना चाहते हैं। तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत उपयोगी हो सकती हैं। जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस या जीरो डाउन पेमेंट लोन पर मोबाइल खरीदने के लिए आपको पहले जरूरी जानकारी होनी चाहिए।

जीरो डाउन पेमेंट फाइनेंस / लोन के लिए आपको इसके प्रोसेस के बारे में जानकारी होनी चाहिए। जिससे आपको फोन खरीदते समय कोई परेशानी ना हो। हम इस पोस्ट मे आपको जीरो डाउन पेमेंट के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं जैसे जीरो डाउन पेमेंट लोन / फाइनेंस क्या हैं, जीरो डाउन पेमेंट कितना ब्याज लगता है, जीरो डाउन पेमेंट फाइनेंस कैसे किया जाता है इसके फायदे और नुकसान साथ ही कुछ ध्यान रखने योग्य बातें। इस आर्टिकल से आपको Zero Down Payment Mobile Finance के लिए आवश्यक जानकारी जरूर मिलेगी।

जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस कैसे मिलता है, zero down payment mobile kaise lete hai
जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस

Zero Down Payment लोन क्या हैं

जब हम कोई सामान, लोन या ईएमआई के माध्यम से खरीदते हैं तो हम उस सामान को खरीदते समय कुछ रूपयों का भुगतान करते हैं और बाकी बचें हुए रूपये को ईएमआई बनाकर हर महीने चुकाते है। ईएमआई से पहले सामान खरीदते समय जितने पैसों का भुगतान हम अपनी तरफ से करते हैं वही डाउन पेमेंट कहलाता है। खरीददार अपने ऊपर ईएमआई का बोझ डालना नहीं चाहता इसलिए कुछ पैसों का भुगतान पहले ही कर देता है। जिससे बाद मे कम से कम ईएमआई चुकानी पड़े। और यदि खरीददार सामान खरीदने के लिए कुछ भी रकम का भुगतान ना करके पूरी कीमत की ईएमआई बनावा ले तो इसे ही जीरो डाउन पेमेंट लोन या जीरो डाउन पेमेंट ईएमआई कहते हैं। क्योंकि इसमे खरीददार को ईएमआई से अलग भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है।

Zero Down Payment Finance Example

जीरो डाउन पेमेंट को उदाहरण के माध्यम से समझने की कोशिश करते हैं। मानकर चलिए आप 25 हजार रूपए का एक मोबाइल खरीदना चाहते हैं। लेकिन आपके पास केवल 5 हजार रुपए है। ऐसे मे आप मोबाइल खरीदने के लिए लोन का सहारा लेंगे क्योकि आपके पास पर्याप्त रूपए का बंदोबस्त नहीं है। आप इसके लिए 20 हजार रूपए का लोन अप्लाई करते है। आप 5 हजार रूपये देकर मोबाइल अपने घर ले आते हैं। और बाकी 20 हजार रूपये की किस्त बन जाती है जिसे आप हर महीने किस्तों मे चुकाएंगे।
ऐसे में आपकी डाउन पेमेंट होगी

कुल कीमत – लिया गया लोन= डाउन पेमेंट

25000-20000=5000 रूपये

आपने जो रूपये लोन से अलग दिये है वही आपकी डाउन पेमेंट होगी। यहां आपकी डाउन पेमेंट 5000 होगी।

यदि आपके पास मोबाइल खरीदने के लिए बिल्कुल भी रूपये नहीं है या आप मोबाइल की पूर्ण कीमत को ईएमआई से ही चुकाना चाहते हैं। इसके लिए आप 25000 रूपए का लोन (फाइनेंस) लेना होगा इसमें आपको ईएमआई से पहले बिल्कुल भी रूपये देने की आवश्यकता नहीं है। इसे ही जीरो डाउन पेमेंट लोन या जीरो डाउन पेमेंट फाइनेंस कहते हैं।

सामान की कीमत – लिया गया लोन= जीरो

25000-25000=0 रूपए

इस तरह से आप जीरो डाउन पेमेंट लोन को समझ सकते हैं। जीरो डाउन पेमेंट का इस्तेमाल किसी भी वस्तु को खरीदने के लिए किया जा सकता हैं। मगर यह बात उस कंपनी या बैंक पर भी निर्भर करती है जहां से आप सामान या लोन लेना चाहते हैं क्योंकि वह जीरो डाउन पेमेंट लोन देती है या नहीं, बहुत से बैंक या वित्तीय संस्थान जीरो डाउन पेमेंट लोन मुहैया कराती है जबकि कुछ इसे देने से मना करती है। कभी कभी किसी वस्तु के लिए आफर के तौर पर भी जीरो डाउन पेमेंट लोन की पेशकश की जाती है। जिसमें वस्तु बेचने वाली कंपनी व बैंक की आपसी साझेदारी होती है।

जीरो डाउन पेमेंट कितना ब्याज लगता हैं

ज़ीरो डाउन पेमेंट लोन लेने पर आपको लगभग 10 से 24 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देना पड़ सकता हैं। ब्याज दर कई कारणों से कम या ज्यादा भी हो सकती हैं जैसे-
• बैंक / एनबीएफसी: बहुत से बैंक या एनबीएफसी कम ब्याज दर पर भी जीरो डाउन पेमेंट फाइनेंस करती हैं। जबकि कुछ बैंक व एनबीएफसी की ब्याज दर अधिक होती हैं।
• सिबिल स्कोर: सिबिल स्कोर / क्रेडिट स्कोर लोन के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। कम क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्ति के लिए लोन अधिक ब्याज दर पर मिलता हैं जबकि अच्छे क्रेडिट स्कोर होने पर कम ब्याज दर पर भी लोन मिल जाता हैं
• लोन की अवधि: लोन की अवधि भी ब्याज दर को प्रभावित करती हैं। लंबी अवधि के लिए अधिक ब्याज दर होती है जबकि छोटी अवधि के लिए कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता हैं।
• लोन की रकम: फाइनेंस / लोन की रकम भी ब्याज दर को प्रभावित करती है।

जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस कितने दिनों के लिए होता हैं

जीरो डाउन पेमेंट पर कोई भी सामान खरीदने पर आपको 3 से 24 महीनों का समय मिल सकता हैं। इस अवधि में आप किस्तों में लोन की रकम को चुका सकते हैं। फाइनेंस कंपनी पर निर्भर होता है कि वह कितने दिनों के लिए मोबाइल फाइनेंस करती है।

Zero Down Payment Required Documents

जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल फाइनेंस कराने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जैसे-
• Aadhaar Card
• PAN Card
• Bank Details
• Driving License, Voter Id Card.

जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल कहां से लें

जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल फोन लेने के लिए आप आनलाइन या आफलाइन खरीददारी कर सकते हैं। यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड हैं तो आप किसी भी ईकाॅमर्स वेबसाइट से जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल खरीद सकते हैं। मगर हम आपको ऐसी वेबसाइट के बारे में बताएंगे जहां आप बिना क्रेडिट कार्ड के भी जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल खरीद सकते हैं। बहुत से ऐसी वेबसाइट है जो ज़ीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल फोन फाइनेंस करती हैं जैसे-
• Amazon
• Flipkart
• Bajajfinservmarkets.in
• Zestmoney.com
• EMIbaba.com
• Homecredit.com
• Nirafinance
इनके अलावा और भी बहुत सी वेबसाइट हैं जो आनलाइन जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस करती हैं।
इन वेबसाइटों पर आपको सभी मोबाइल जीरो डाउन पेमेंट पर मिलना मुश्किल हो सकता है क्योंकि कुछ ही मोबाइलों को जीरो डाउन पेमेंट पर खरीदने का विकल्प होता है।

यदि आप आफलाइन दुकान से जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल फाइनेंस कराना चाहते हैं तो आप जीरो डाउन पेमेंट फाइनेंस करने वाली कंपनी के पार्टनर मोबाइल शॉप पर जाकर जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल खरीद सकते हैं।
कुछ आफलाइन दुकान से भी जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल फाइनेंस करने वाली कंपनी हैं जैसे-
• Homecredit
• Tatacliq
• Bajajfinserv
• Reliancedigital
और भी बहुत सी फाइनेंस कंपनी है जो आफलाइन दुकान से मोबाइल लेने पर फाइनेंस (लोन) देती है।

जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल कैसे अप्लाई करें

जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस करने के लिए आप कई तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम आपको कई तरीकों के बारे में बताएंगे कि कैसे जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल फाइनेंस किया जाता हैं। या जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल खरीदा जाता हैं।

क्रेडिट कार्ड द्वारा

यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड हैं तो आप आसानी से ज़ीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल खरीद सकते हैं इसके लिए आप किसी भी आनलाइन शापिंग वाली वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद का मोबाइल खरीद सकते हैं।
• इसके लिए ई काॅमर्स वेबसाइट पर जाना हैं
• आपको मोबाइल सेलेक्ट करके Buy Now पर क्लिक करना हैं।
• पेमेंट सेक्शन में EMI (Installments) सेलेक्ट करना है।
• अपना क्रेडिट कार्ड या चुनना हैं।
• ईएमआई व अवधि चुननी हैं।
• अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स भरनी है और Continue पर क्लिक करके आपका मोबाइल आर्डर हो जाएगा।
इस तरह से आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल खरीद सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड के द्वारा भी हो सकता हैं कुछ ही मोबाइल फोन के लिए जीरो डाउन पेमेंट का विकल्प हो। क्योंकि बहुत से फोन के लिए कुछ डाउन पेमेंट करनी पड़ती हैं।

दुकान से जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस

आप दुकान से भी जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको जीरो डाउन पेमेंट फाइनेंस कंपनी ( Homecredit, Bajajfinserv, Tatacliq आदि) की पार्टनरशिप शाॅप पर जाना हैं यहां आप जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस करवा सकते हैं। इसके लिए आपको सभी जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। आप अपनी मर्जी से ईएमआई चुन सकतें हैं।
• आफलाइन शापिंग करने के लिए आप जीरो डाउन पेमेंट फाइनेंस कंपनी के पार्टनर शाॅप पर जाकर मोबाइल सलेक्ट करना है
• अपनी KYC Complete करनी हैं
• बैंक डिटेल बतानी है।
• मोबाइल की कीमत के हिसाब से ईएमआई व अवधि तय हो जाती हैं।
इस तरह से आप दुकान से भी Zero Down Payment Mobile खरीद सकते हैं। आपको फोन खरीदने के लिए शुरुआत मे बिल्कुल भी पैसे देने की आवश्यकता नहीं होगी। मोबाइल की पूरी कीमत की ईएमआई बन जाती है।

Zero Down Payment के फायदे व विशेषताएं

जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस करने के बहुत से फायदे हो सकते हैं जैसे-
• जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल लेने पर बिना पैसे जमा दिये मोबाइल मिल जाता हैं।
• जीरो डाउन पेमेंट पर आनलाइन या आफलाइन दोनों तरह से फोन खरीदा जा सकता हैं
• बहुत ही आसान प्रोसेस होता है।
• ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती है।

जीरो डाउन पेमेंट के नुक़सान

जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल लेने पर कुछ नुकसान भी हो सकते हैं जैसे-
• शुरुआत में कोई रकम जमा नहीं होती हैं जिसके कारण लोन का पैसा अधिक हो जाता हैं।
• जीरो डाउन पेमेंट से अधिक रकम पर ब्याज देना होता हैं।
• जीरो डाउन पेमेंट से ईएमआई की रकम भी बढ़ जाती हैं।
• Zero Down Payment से ईएमआई की संख्या भी बढ़ जाती हैं।
• जीरो डाउन पेमेंट पर लोन चुकाने में अधिक समय लगता हैं।
• ब्याज दर भी अधिक हो सकती हैं।
• अधिकतर Zero Down Payment पर कम कीमत वाले मोबाइल ही मिलते हैं।
• कई बार जीरो डाउन पेमेंट पर गिने चुने मोबाइल ही मिलते हैं।

जीरो डाउन पेमेंट किन बातों का ध्यान रखें

जब भी आप जीरो डाउन पेमेंट पर कोई भी मोबाइल फोन या कोई अन्य सामान खरीदना चाहते हैं तो आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे-
• ध्यान रखें कि आप किसी विश्वशनीय फाइनेंस कंपनी से ही मोबाइल फाइनेंस कराएं।
• कभी कभी फाइनेंस के समय प्रोसेसिंग फीस भी लगाई जाती हैं। ध्यान रखें कि प्रोसेसिंग फीस ज्यादा ना हों
• कोशिश करें कि आप कुछ पेमेंट जमा करके ही मोबाइल फोन खरीदें। यदि आपके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं हैं तो आप जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल खरीद सकते हैं।
• 0 Down Payment फाइनेंस पर ब्याज दर अधिक हो सकती हैं। इसलिए ब्याज दर को ध्यान में रखकर ही खरीदारी करनी चाहिए।
• कुछ ब्रांड या मोबाइल के लिए ही जीरो डाउन पेमेंट का विकल्प होता है इसलिए वही मोबाइल सेट खरीदें जो जीरो डाउन पेमेंट पर उपलब्ध हो।

उम्मीद हैं आपको जीरो डाउन पेमेंट के बारे मे जरूरी जानकारी मिल गई होगी। इसके बाद भी यदि आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। हम आपको हर संभव सटीक जानकारी देने का प्रयास करेंगे।
इस पोस्ट मे आपने जीरो डाउन पेमेंट लोन के बारे में जाना हैं जैसे जीरो डाउन पेमेंट क्या होता हैं, जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल कैसे लेते हैं, जीरो डाउन पेमेंट के लिए जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से हैं, इसके फायदे व नुकसान इनके अलावा कुछ ध्यान रखने वाली जरूरी बातें भी बताई हैं। जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए।
आपको ये जानकारी अच्छी लगी हैं तो इसे शेयर करना ना भूलें। साथ ही अपनी प्रतिक्रिया कमेंट कर सकते हैं। धन्यवाद।

इन्हें भी पढ़ें-

किस्तों पे फोन कैसे लिया जाता है | Loan Pe Phone Kaise Lete Hai

जीरो डाउन पेमेंट बाइक लोन कैसे लें | Zero Down Payment Bike Loan Kya Hota Hain

मोबाइल से तुरंत लोन कैसे मिलेगा? फोन से लोन कैसे लिया जाता है?

किस्तों पर बाइक कैसे ले | Emi Pe Bike Kaise Le | Bike Loan Details In Hindi