आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट, ICICI Bank Personal Loan Interest Rate, Eligibility, Required Documents, ICICI से पर्सनल लोन कैसे लें
आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन: ICICI बैंक भारत के बड़े बैंकों में से एक हैं। यह अपने ग्राहकों के लिए बहुत सी वित्तीय सुविधाएं प्रदान करता हैं। जिसमें पर्सनल लोन बहुत महत्वपूर्ण है।
ICICI बैंक पर्सनल लोन के तहत 20 लाख रुपए का लोन लिया जा सकता हैं। वहीं रिपेमेंट अवधि अधिकतम 72 महीने की रखी जा सकती हैं।
आजकल पर्सनल लोन का चलन बहुत ज्यादा बढ़ा हैं जहां तक पर्सनल लोन के फिचर्स की बात की जाए तो यह बिना सिक्योरिटी के आसानी से मिलने वाला लोन होता हैं व इसके लिए बहुत कम समय में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली जाती हैं। वहीं पर्सनल लोन कोलेटरल मुक्त होता जिसके कारण इसे लेना आसान होता हैं।
इसके बाद भी बहुत से लोगों को पर्सनल लोन लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। क्योंकि उन्हें पर्सनल लोन की पात्रता मानदंडों के बारे में सटीक जानकारी नहीं होती हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपको आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। जैसे- ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस, भुगतान अवधि, लोन रकम व पात्रता मानदंड साथ ही इस पेज मे आप पर्सनल लोन के लिए आवेदक की पात्रता को प्रभावित करने वाले कारकों के बारे में भी जान पाएंगे।

ICICI बैंक पर्सनल लोन मुख्य बिंदु

ब्याज दर10.50% – 19%
लोन रकमअधिकतम 25 लाख
भुगतान अवधि12 – 72 महीने
प्रोसेसिंग फीसलोन की रकम का 2.25%
न्यूनतम आय₹30000 प्रति माह
ICICI Bank Personal Loan

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट

ICICI बैंक से पर्सनल लोन लेने पर न्यूनतम वार्षिक ब्याज दर 10.50 प्रतिशत तथा अधिकतम 19% चुकानी होगी। इसके साथ ही लोन की ब्याज दर आवेदनकर्ता की प्रोफाइल के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं।
पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन होने के कारण बैंक अधिक ब्याज दर तय करता हैं। आवेदक का सिबिल स्कोर, लोन की ब्याज दर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। इसलिए सिबिल स्कोर अच्छा होने पर कम ब्याज दर पर लोन लिया जा सकता हैं।

अन्य बैंकों की ब्याज दरों में तुलना

बैंक का नामब्याज दर
आईसीआईसीआई10.25% – 19%
बैंक ऑफ बड़ौदा10.00% – 16.10%
पंजाब नेशनल बैंक7.90% – 14.50%
एसबीआई9.60% – 13.85%
एचडीएफसी बैंक10.25% – 21%
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक10.49% – 23%
कोटक महिंद्रा बैंक10.25% से शुरू
एक्सिस बैंक10.25% से शुरू
बंधन बैंक15.0% – 20%
टाटा कैपिटल10.99% से शुरू
बजाज फिनजर्व13.0% से शुरू
इंडसइंड बैंक11.0% से शुरू
होम क्रेडिट19% से शुरू
उज्जीवन स्माल बैंक11.49% से शुरू
पेटीएम पेमेंट बैंक15% – 20%
Personal Loan Interest Rates

ICICI बैंक पर्सनल लोन के प्रकार

आईसीआईसीआई बैंक अपने मौजूदा ग्राहक व नये ग्राहकों के लिए कई तरह के पर्सनल लोन मुहैया करता है। लोन के उद्देश्य के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक निम्न प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता हैं-

टाप-अप पर्सनल लोन

  • उद्देश्य:
    • अपने मौजूदा पर्सनल लोन के अतिरिक्त रकम की आवश्यकता पड़ने पर आईसीआईसीआई बैंक टाप-अप पर्सनल लोन लिया जा सकता हैं।
    • इसके लिए बैंक के मौजूदा ग्राहक आवेदन कर सकते हैं।
  • विशेषताएं:
    • शुरुआती ब्याज दर 11.25 प्रतिशत वार्षिक लागू होती हैं।
    • न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं।
    • लोन प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाती हैं।

वैडिंग पर्सनल लोन

  • उद्देश्य:
    • शादी में होने वाले खर्च को पूरा करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक वेडिंग पर्सनल लोन (वैवाहिक पर्सनल लोन) लिया जा सकता है। शादी के लिए ज्वैलरी, कैटरिंग, होटल बुकिंग व अन्य खर्च को ICICI वैवाहिक पर्सनल लोन लेकर वित्तीय जरूरतों को पूरा करने का अच्छा विकल्प हो सकता हैं।
  • विशेषताएं:
    • 11.50 प्रतिशत शुरूआती वार्षिक ब्याज दर।
    • 20 लाख तक का पर्सनल लोन
    • कोलेटरल मुक्त लोन
    • न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता
    • कम समय में रकम उपलब्ध।

प्री-एप्रुव्ड पर्सनल लोन (PAPL)

  • उद्देश्य:
    • तत्काल वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक प्री-एप्रुव्ड पर्सनल लोन लिया जा सकता हैं।
    • प्री-एप्रुवड पर्सनल लोन (पूर्व अनुमोदित व्यक्तिगत ऋण) कुछ चुनिंदा ग्राहकों को ही मिल सकता हैं। जिन ग्राहकों का सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट आईसीआईसीआई बैंक में हैं तथा उनका सिबिल स्कोर व लोन रिपेमेंट इतिहास अच्छा हैं। उन्हें प्री-एप्रुव्ड पर्सनल लोन बड़ी आसानी से मिल सकता हैं। इसके तहत ग्राहक की रिपेमेंट क्षमता के अनुसार अधिकतम 50 लाख तक का लोन लिया जा सकता हैं।
  • अन्य विशेषताएं:
    • शुरुआत वार्षिक ब्याज दर 11.25 प्रतिशत होता हैं।
    • 50 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता हैं
    • लोन भुगतान अवधि 12 महीने से 60 महीने के बीच हो सकती हैं।
    • न्यूनतम या जीरो दस्तावेजों की आवश्यकता।
    • पात्र ग्राहक केवल तीन सेकेंड में लोन ले सकते हैं।

होलिडे पर्सनल लोन

  • उद्देश्य:
    • होलिडे (छुट्टियां) बनाने, विदेश यात्रा आदि के लिए होलिडे पर्सनल लोन का उपयोग किया जा सकता हैं। इसके लिए आईसीआईसीआई बैंक होलिडे पर्सनल लोन के तहत लोन लिया जा सकता हैं।
  • विशेषताएं:
    • वार्षिक ब्याज दर 11.25 प्रतिशत से शुरू।
    • 20 लाख रुपए तक का लोन अमाउंट
    • न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता
    • किसी प्रकार की सिक्युरिटी/कॉलेटरल की आवश्यकता नहीं
    • बहुत कम समय में लोन प्रक्रिया व लोन वितरण।

फ्रेशर फंडिंग पर्सनल लोन

  • उद्देश्य:
    • नये कर्मचारियों अपने व्यक्तिगत खर्च को पूरा करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक फ्रेशर फंडिंग पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • विशेषताएं:
    • इसके तहत 150000 रूपए तक का लोन लिया जा सकता हैं।
    • बहुत कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं।
    • लोन प्रक्रिया व वितरण बहुत कम समय में पूरी कर ली जाती हैं।

फ्लैक्सी कैश पर्सनल लोन

  • उद्देश्य:
    • आईसीआईसीआई बैंक में सैलरी रखने वाले ग्राहक अपनी मासिक ईएमआई या अन्य खर्च के लिए लाइन ऑफ क्रेडिट या ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
  • विशेषताएं:
    • वार्षिक ब्याज दर 12 प्रतिशत से 14 प्रतिशत लागू होता हैं।
    • केवल लाइन ऑफ क्रेडिट या ओवरड्राफ्ट द्वारा खर्च की गई रकम पर ही ब्याज लागू होता हैं।
    • खाते में रकम कम होने पर ऑटो स्वीप जैसे सुविधा भी ली जा सकती हैं।
    • हर माह आसानी से खर्च की गई रकम को चुकाया जा सकता हैं।
    • प्री-पेमेंट के लिए कोई शुल्क लागू नहीं होता हैं।

क्रेडिट कार्ड पर्सनल लोन

  • उद्देश्य:
    • आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्डधारक अतिरिक्त पैसे की आवश्यकता पड़ने पर क्रेडिट कार्ड पर्सनल लोन लें सकते हैं।
    • यह केवल उन्हीं ग्राहकों को मिल सकता हैं जिनका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है या कहें कि उनकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी हैं।
  • विशेषताएं:
    • वार्षिक ब्याज दर 14.99% से 15.99% के बीच होता हैं।
    • 20 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता हैं।
    • 60 महीने की भुगतान अवधि का चुनाव करने के लिए स्वतंत्र।
    • बहुत कम दस्तावेजों की आवश्यकता।
    • कोलेटरल की आवश्यकता नहीं सिर्फ पुरानी तिथि के चेक की आवश्यकता होती हैं।
    • लोन रकम आईसीआईसीआई खाताधारक या अन्य बैंक के खाताधारकों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती हैं।
    • लोन की रकम ग्राहक के अकाउंट में ट्रांसफर होने में 3 से 4 दिन लग सकते हैं। डिमांड ड्राफ्ट के जरिए रकम लेने पर 7 का समय भी लग सकता हैं।

NRI पर्सनल लोन

  • उद्देश्य:
    • भारतीय में रहने वाले NRI अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए आईसीआईसीआई NRI पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • विशेषताएं:
    • न्यूनतम वार्षिक ब्याज दर 15.49 प्रतिशत।
    • 36 महीने की भुगतान अवधि।
    • 10 लाख रूपए का लोन अमाउंट।
    • लोन प्रक्रिया व लोन वितरण बहुत कम समय में।

बैलेंस ट्रांसफर पर्सनल लोन

  • उद्देश्य:
    • अपनी मौजूदा पर्सनल लोन की ईएमआई कम करने व लोन अवधि में बदलाव के लिए अन्य बैंक के पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर कर सकते है।
  • विशेषताएं:
    • शुरुआती वार्षिक ब्याज दर 11.29 प्रतिशत लागू होता हैं।
    • पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर करने पर टाप-अप लोन भी लिया जा सकता हैं।
    • लोन की अवधि में बदलाव किया जा सकता हैं।

ICICI बैंक पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीस

ICICI बैंक पर्सनल लोन के तहत 2.25% – 2.50% प्रोसेसिंग फीस लागू होती हैं। प्रोसेसिंग फीस का भुगतान लोन लेते समय करना होता हैं।
आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट लाइन या ओवरड्राफ्ट के तहत प्रोसेसिंग फीस के लिए 1999 रूपए चुकाने होते हैं। ओवरड्राफ्ट व क्रेडिट लाइन को रिन्यु कराने पर भी 1999 रूपए प्रोसेसिंग फीस के रूप में चुकाने होते हैं। साथ ही प्रोसेसिंग फीस के साथ जीएसटी भी लागू होती हैं।

इसे भी पढ़ें- एक्सिस बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन जरूरी दस्तावेज

  • नौकरीपेशा करने वाले आवेदनकर्ता
    • पहचान का प्रमाण: आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड आदि में से कोई एक होना चाहिए।
    • पते का प्रमाण: पासपोर्ट, आधार कार्ड, यूटिलिटी बिल, राशन कार्ड आदि में से कोई एक होना चाहिए।
    • पिछले तीन महीनों की सैलरी स्लिप।
    • पिछले तीन महीनों की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट।
    • हाल ही में खींचे गए 2 फोटोग्राफ्स।
  • बिजनेस / पेशेवर आवेदनकर्ता
    • पहचान का प्रमाण: आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड आदि में से कोई एक होना चाहिए।
    • पते का प्रमाण: पासपोर्ट, आधार कार्ड, यूटिलिटी बिल, राशन कार्ड आदि में से कोई एक होना चाहिए।
    • पिछले छः महीने की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट।
    • बिजनेस का प्रमाण के लिए बिजनेस / पेशे से जुड़े दस्तावेज।
    • बिजनेस के पते का प्रमाण।
    • हाल ही में खींचे गए 2 फोटोग्राफ्स।

ICICI पर्सनल लोन पात्रता मानदंड

  • आवेदक का वर्तमान निवास:
    • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
    • आवेदनकर्ता पिछले एक साल से वर्तमान निवास स्थान पर रहता होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु:
    • वेतनभोगी आवेदनकर्ता की उम्र 23 वर्ष से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
    • स्व-रोजगार करने वाले आवेदनकर्ता की उम्र 28 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
    • प्रोफेशनल आवेदनकर्ता जैसे- डाॅक्टर, इंजीनियर, वकील आदि की उम्र 25 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • नौकरी / व्यवसाय अनुभव:
    • नौकरीपेशा वाले व्यक्ति कम से कम दो वर्ष से वर्तमान नौकरी में कार्यरत होना चाहिए।
    • स्व-रोजगार करने वाले व्यक्ति वर्तमान व्यवसाय मे कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए।
    • डाॅक्टर, इंजीनियर, वकील के लिए व्यवसाय अनुभव कम से कम 3 वर्ष का होना चाहिए।
  • सैलरी / इनकम:
    • नौकरीपेशा वाले आवेदनकर्ता की न्यूनतम मासिक आय 17500 रूपए होनी चाहिए।
    • नौकरीपेशा वाले आवेदनकर्ता जो मुम्बई व दिल्ली में रहते हैं उनकी न्यूनतम मासिक आय 25000 रूपए होनी चाहिए।
    • नौकरीपेशा वाले आवेदक जो चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, पुणे और कोलकाता जैसे शहरों में रहते हैं उनकी न्यूनतम मासिक आय 20000 रूपए होनी चाहिए।
    • स्व-रोजगार (गैर पेशेवरों) का न्यूनतम कारोबार 40 लाख रूपए का होना चाहिए।
    • प्रॉपराइटरशिप फर्म/ स्वरोजगार व्यक्तियों के लिए टैक्स हटाकर कुल लाभ 200000 रूपए होना चाहिए।
    • गैर-पेशेवरों स्वरोजगार वाले व्यक्ति का कुल शुद्ध लाभ 100000 रूपए होना चाहिए।
  • सिबिल स्कोर / क्रेडिट हिस्ट्री
    • आवेदनकर्ता का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
    • आवेदनकर्ता का क्रेडिट इतिहास भी अच्छा होना चाहिए।

पर्सनल लोन की पात्रता को प्रभावित करने वाले कारक

आवेदक की उम्र (Age)

लगभग सभी प्रकार के लोन के लिए आवेदक की उम्र महत्वपूर्ण होती हैं। पर्सनल लोन के लिए भी आवेदक की उम्र बहुत महत्वपूर्ण होती है।
आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 23 वर्ष होती हैं। अधिक उम्र के आवेदनकर्ताओं के लिए लोन मिलना थोडा मुश्किल होता हैं जबकि न्यूनतम उम्र वाले आवेदनकर्ताओं के लिए जल्दी व अधिक राशि का लोन मिल सकता हैं।

आवेदक की आय (Income)

पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन होता हैं जिसके कारण बैंकों को पर्सनल लोन की रिपेमेंट में अधिक जोखिम रहता है। इसलिए बैंक आवेदनकर्ता की आय (Income) को ध्यान में रखकर लोन मंजूर करता है।
किसी भी तरह के लोन के लिए आवेदक की इनकम बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं। अधिक इनकम वाले आवेदकों को लोन मिलना आसान होता हैं। जबकि कम आय होने पर लोन मिलना मुश्किल हो सकता हैं। आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन की पात्रता मानदंड में भी आवेदक की इनकम बहुत महत्वपूर्ण होती हैं।

नौकरीपेशा / व्यवसाय

आय का साधन लोन की पात्रता के लिहाज से बहुत जरूरी होता हैं। स्थिर आय होने पर लोन मिलना आसान होता हैं जबकि अस्थिर आय होने पर लोन मिलना मुश्किल होता हैं।
नौकरीपेशा करने वाले आवेदनकर्ता की इनकम स्थिर मानी जाती हैं। जबकि बिजनेस करने वाले आवेदनकर्ता की इनकम स्थिर नहीं होती हैं क्योंकि बिजनेस में उतार चढ़ाव आते रहते हैं। इसलिए सैलरी पाने वाले आवेदकों को लोन मिलना आसान होता हैं। और बिजनेस करने वाले आवेदनकर्ताओं की मासिक आय भी अधिक मांगी जाती हैं।

वर्तमान में अन्य लोन का भुगतान

यदि आवेदनकर्ता वर्तमान में अन्य लोन का भुगतान कर रहा है तो इससे लोन की पात्रता पर नाकारात्मक असर पड़ता हैं। क्योंकि वर्तमान में ईएमआई का भुगतान करने पर लोन का भुगतान करना आवेदक के लिए मुश्किल हो सकता हैं जिसके कारण बैंक को भुगतान में जोखिम बढ़ सकता हैं। इसलिए बैंक को ऐसे व्यक्ति को लोन देने में अधिक जोखिम रहता है। तथा बैंक ऐसे आवेदनकर्ता को कम राशि का लोन ही मंजूर करता हैं।

क्रेडिट स्कोर / सिबिल स्कोर

पर्सनल लोन के लिए सिबिल स्कोर बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। जहां तक पर्सनल लोन मंजूर होने की बात की जाए तो बैंक सिबिल स्कोर को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते हैं।
बैंक लोन मंजूर करने से पहले आवेदक का क्रेडिट स्कोर जांचता हैं। पिछले लोन व क्रेडिट कार्ड के इतिहास को देखते हुए सिबिल स्कोर तैयार होता हैं। यदि लोन की रिपिमेंट या क्रेडिट कार्ड के बिल भुगतान में कोई चूक होती है तो सिबिल स्कोर कम हो जाता हैं। इसलिए कम सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति को लोन मिलना मुश्किल होता हैं जबकि अधिक सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति को लोन मिलना आसान होता हैं।

रिपेमेंट क्षमता

आवेदनकर्ता की उम्र, पेशा, इनकम व ख़र्चे के अनुसार रिपेमेंट क्षमता का आंकलन किया जाता हैं। स्थिर इनकम, कम उम्र व कम खर्चें होने पर भुगतान क्षमता अधिक मानी जाती हैं। जबकि कम इनकम, अधिक उम्र व अधिक खर्चें होने पर रिपेमेंट क्षमता कम होती है। कम रिपेमेंट क्षमता होने पर लोन मिल मुश्किल होता हैं या कम रकम का लोन ही मिल पाता है जबकि रिपेमेंट क्षमता अधिक होने पर अधिक रकम का लोन भी आसानी से लिया जा सकता हैं।

बैंक से रिलेशनशिप

जो आवेदनकर्ता बैंक के मौजूदा ग्राहक होते हैं उन्हें लोन मिलना आसान होता हैं। बैंक में अकाउंट रखने वाले या वे व्यक्ति जिसने बैंक से पहले कभी लोन लिया था। एसे आवेदक को लोन मिलना आसान होता है। क्योंकि इनके लोन इतिहास या क्रेडिट इतिहास के बारे में बैंक को जानकारी होती हैं जिसके चलते लोन मिलने में दिक्कत नहीं होती हैं।
आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन के लिए भी बैंक के मौजूदा ग्राहकों को लोन लेना सुविधाजनक होता हैं।
आईसीआईसीआई बैंक में पिछले एक साल से बचत खाता या चालू खाता रखने वाले ग्राहकों की लोन के लिए पात्रता बढ़ जाती हैं। या पिछले 36 महीने से कोई अन्य लोन जिसका भुगतान हो चुका हैं या अभी भुगतान अवधि के अंतर्गत हैं। ऐसे ग्राहकों को भी आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन मिलना काफी आसान होता हैं।

इसे भी पढ़ें- HDFC क्रेडिट कार्ड लोन कैसे मिलेगा, इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस

पेटीएम पर्सनल लोन कैसे लें | पेटीएम से पर्सनल लोन लेने का तरीका क्या हैं

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन आवेदन कैसे करें?

ICICI बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता हैं।

  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
  • Step- 1.
    • बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • Step- 2.
    • अपनी पात्रता जानने के लिए सामान्य विवरण भरें
  • Step- 3.
    • आपकी पात्रता के अनुसार लोन रकम, भुगतान अवधि, ब्याज दर के साथ लोन ऑफर प्राप्त होगा।
  • Step- 4.
    • सभी जरूरी जानकारी साझा करें जैसे- केवाईसी डिटेल्स, पते का विवरण, इनकम का विवरण, बैंक अकाउंट आदि।
  • Step- 5.
    • सभी जरूरी दस्तावेजों अपलोड करें।
  • इतना करने के बाद कुछ समय बाद लोन की रकम बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती हैं।
  • ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
  • Step- 1
    • नजदीकी बैंक शाखा में जाएं
  • Step- 2
    • पर्सनल लोन के लिए आवेदन फार्म भरें
  • Step- 3
    • फार्म को बैंक काउंटर पर जमा करें।
  • Step- 4
    • सभी जरूरी जानकारी साझा करें।
    • पात्रता के अनुसार लोन अमाउंट, ब्याज दर, अवधि की संपूर्ण जानकारी के साथ लोन मंजूर हो जाता हैं।
  • Step- 5
    • लोन की रकम आवेदक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती हैं।
  • लोन के विभिन्न वेरिएंट के अनुसार लोन प्रक्रिया व प्रक्रिया मे लगने वाले समय में फेरबदल हो सकता हैं।

ICICI बैंक पर्सनल लोन अन्य शुल्क

प्रोसेसिंग फीस2.5% + GST
प्री-पेमेंट फीस5% बकाया राशि पर
लेट पेमेंट शुल्क2% प्रतिमाह
रिपेमेंट मोड स्वैप चार्ज₹500 प्रति स्वैप
लोन केंसिल करने पर शुल्क₹3000
ईएमआई बाउंस शुल्क₹300 प्रति बाउंस

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन नियम एवं शर्तें

  • कम से कम छः ईएमआई जमा करने के बाद ही समय पूर्व भुगतान करके लोन समाप्त किया जा सकता हैं।
  • 12 से अधिक ईएमआई भुगतान करने पर समय पूर्व भुगतान शुल्क मे छूट दी जा सकती हैं।
  • अपने रूपए से प्री-पेमेंट करने पर प्री-पेमेंट शुल्क में छूट मिल सकती हैं (केवल बैलेंस ट्रांसफर कराने पर)
  • न्यूनतम ईएमआई 1878 रूपए प्रति लाख की चुनीं जा सकती हैं।
  • फ्लैक्सी कैश सुविधा का लाभ उठाने के लिए 1999 रूपए प्रोसेसिंग फीस के रूप में चुकाने होते हैं। प्रोसेसिंग फीस के साथ जीएसटी भी लागू होती हैं।
  • फ्लैक्सी कैश के तहत क्रेडिट लाइन या ओवरड्राफ्ट रिन्यु कराने पर 1999 + GST चुकानी होगी।
  • लोन की रकम पाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक या अन्य बैंक में बचत खाता होना जरूरी है।

ICICI बैंक ग्राहक सेवा केंद्र

पर्सनल लोन से संबंधित किसी भी सवाल या समस्या के लिए आप आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर केयर (ICICI Bank Customer Care) से संपर्क कर सकते हैं
टोल–फ्री नंबर:
1860-120-7777
कॉलबैक रिक्वेस्ट के लिए:
आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कॉलबैक के लिए रिकवेस्ट कर सकते हैं ।
ऑनलाइन चैटबॉट: आप अपने सवालों का जवाब iPal चैटबॉट द्वारा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।

इसे भी पढ़ें- पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम क्या हैं इस स्कीम में कितने दिनों में पैसा डबल होता हैं

एसबीआई लाइफ स्मार्ट बचत पॉलिसी, प्रीमियम, इंश्योरेंस प्लान मेच्योरिटी फायदे और विशेषताएं

ICICI बैंक पर्सनल लोन संबंधी FAQs

ICICI बैंक पर्सनल लोन के तहत ब्याज दर कितनी लागू होती हैं?

आईसीआईसीआई बैंक द्वारा पर्सनल लोन के लिए 10.50 प्रतिशत से 19.0 प्रतिशत तक वार्षिक ब्याज दर लागू होती हैं।

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीस कितनी लागू होती हैं?

प्रोसेसिंग फीस लोन की रकम का 2.25 – 2.50 प्रतिशत लागू होती हैं। प्रोसेसिंग फीस के साथ जीएसटी भी लागू होती हैं।

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन की भुगतान अवधि कितनी है?

ICICI Bank Personal Loan की भुगतान अवधि अधिकतम 72 महीने हैं।
हालांकि लोन के वेरिएंट के अनुसार भुगतान अवधि अलग अलग हो सकती हैं।

क्या ICICI पर्सनल लोन समय पूर्व भुगतान करके समाप्त किया जा सकता हैं?

हां, आईसीआईसीआई पर्सनल लोन, छ: ईएमआई का भुगतान करने के बाद निर्धारित समय से पहले चुकाया जा सकता हैं।

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन प्री-पेमेंट शुल्क कितना चुकाना होता हैं?

आईसीआईसीआई बैंक प्री-पेमेंट शुल्क के रूप में 5 प्रतिशत शुल्क वसूलता है। हालांकि विभिन्न परिस्थिति में प्री-पेमेंट शुल्क में छूट भी मिल सकती हैं।

इन्हे भी पढ़ें- बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, आवेदन कैसे करें?

बिटकॉइन इंडिया में लीगल है या नहीं, भारत में क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य 2022 में क्या होगा?

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, आवेदन कैसे करें?