अगर आप भी जानना चाहते हैं कि SBI पेंशन लोन योजना क्या है। तो आपको इस आर्टिकल को पढ़ना होगा। आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद SBI पेंशन लोन योजना के बारे में सबकुछ जान पाएंगे। दोस्तों SBI पेंशन लोन योजना का लाभ लेने के लिए आपको इसकी प्रक्रिया के बारे ज़रूर मालूम होना चाहिए। भारत के सबसे बड़े बैंक SBI द्वारा दिया जाना वाला पेंशन लोन उन लोगों के लिए है जो रिटायर्ड हो चुके हैं। और जिन्हें पेंशन के तौर पर कुछ रूपए हर महीने मिलते हैं। दोस्तों आजकल इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अपने आप को पैसे कमाने की दौड़ में लगाए हुए हैं। इतना करने के बावजूद भी हर किसी के पास इतना पैसा नहीं है कि वो अपना सारा काम अपने पैसे से ही करें। हर इंसान को कभी ना कभी ऐसा वक्त देखने को मिलता है जब उसके पास पैसे की कमी होती है। और उसी वक्त कोई ऐसा काम निकल आता है जिसे पूरा करना बहुत जरूरी होता है। मगर ऐसे में तुरंत पैसे कहां से लिया जाएं। यदि ऐसे में अपने यार दोस्त, संगे संबंधी से पैसे मांगने लगे तो वो भी मना कर देते हैं। ऐसे वक्त में सिर्फ एक रास्ता रह जाता है। वो हैं लोन लेने का। मगर लोन लेना भी इतना आसान नहीं है कि आप बैंक में जाओ और लोन मांगों और बिना देरी करे आपको लोन दे दे। दोस्तों ऐसा बिल्कुल नहीं है कि बैंक आपको सीधे सीधे लोन दे दे। आपको बैंक मे कुछ ऐसा जरिया दिखाना है जिससे आपको हर महीने कुछ रूपये आते हो। इसके जरिए आप बैंक से लोन ले सकते हैं। आज हम बात करने वाले हैं SBI बैंक की पेंशन लोन योजना के बारे में और जाने SBI पेंशन लोन कैसे लिया जाता है, SBI पेंशन लोन योजना से कितना लोन मिलता है। SBI लोन कितने दिनों के लिए मिलता है। इसके अलावा और भी बहुत कुछ जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेंशन लोन योजना से लोन लेते वक्त जरूरी होता हैं। यदि आप की भी कोई पेंशन आती है जिसके बेस पर आप लोन लेना चाहते हैं। तो आप एसबीआई पेंशन लोन योजना के तहत लोन ले सकते हैं। और आप अपने कामों को समय रहते कर सकते हैं जो पैसे के बिना रूके हुए हैं। आप इस लोन को अपनी पेंशन से आसान किस्तों में चुका सकते हैं। पेंशन योजना के तहत लोन उन पेंशन धारकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिया जाता हैं। जो केन्द्र सरकार या राज्य सरकार से पेंशन लेने के बावजूद अपने किसी कार्य करने के लिए वित्तीय सहायता की आवश्यकता है।

इसे भी पढ़ें- Navi Loan App Se Loan Kaise Lete Hai, Navi Instant Personal Loan App Online Review

पेंशन पर लोन कैसे मिलता है?, एसबीआई से पेंशन योजना लोन कैसे मिलेगा, sbi pension loan kaise apply karte Hai
SBI पेंशन लोन योजना से लोन कैसे मिलेगा

SBI पेंशन लोन योजना क्या है?

एसबीआई द्वारा संचालित किया जाने वाली लोन योजना पेंशन लोन योजना है। जिसकी शुरुआत केन्द्र सरकार या राज्य सरकार से रिटायर्ड पेंशन धारकों को लोन मुहैया कराने के लिए की गई है। इस योजना से मिलने वाला लोन पर्शनल लोन ही है। इस योजना से वो सभी पेंशन धारक लोन ले सकते हैं जिसे किसी कारणवश वित्तीय सहायता की जरूरत है। इस योजना से लोन लेने के लिए पेंशन धारकों को किसी विशेष दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती है। तथा इससे लोन लेने की प्रक्रिया बहुत तेज है। इस योजना के तहत लोन सिर्फ मोबाइल फोन से भी अप्लाई किया जा सकता है।

SBI पेंशन लोन योजना से कितना लोन मिलता है?

रिटायर्ड वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन लोन योजना से 14 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। इस लोन को आप जहां चाहे वहां इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमे अलग अलग आयु वर्ग के लिए अलग अलग लोन राशि निर्धारित की गई है
72 वर्ष से कम उम्र के पेंशन धारकों को 14 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है।
72-74 वर्ष आयु वाले पेंशन धारकों को 12 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है।
74-76 वर्ष की आयु वाले पेंशन धारकों को 7.5 लाख रुपए का लोन दिया जा सकता हैं।

डिफेंस रिटायर्ड पेंशन धारकों के लिए लोन राशि-

• 56 वर्ष से कम उम्र के डिफेंस से रिटायर्ड पेंशन धारकों को 14 लाख रुपए का लोन मिल सकता है।
• 56-72 वर्ष के डिफेंस रिटायर्ड पेंशन धारकों को भी 14 लाख रूपए का लोन मिल सकता है मगर इनके लिए लोन अवधि कम की जा सकती हैं।
• डिफेंस से 72-76 वर्ष के पेंशन धारकों को भी 7.5 लाख रुपए का लोन मिल सकता हैं।

फैमिली पेंशन धारकों के लिए लोन राशि-

मुख्य पेंशन धारक की मृत्यु के बाद परिवार का कोई सदस्य जो पेंशन का लाभ लेता है उसे फैमिली पेंशन धारक कहते हैं।
• फैमिली पेंशन धारकों को 72 साल की उम्र तक 5 लाख रुपए का लोन मिल सकता हैं।
• 72-74 आयु के फैमिली पेंशन धारकों को 4.5 लाख रुपए का लोन मिल सकता है।
• 74-76 आयु के फैमिली पेंशन धारकों को 2.5 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता हैं।

SBI पेंशन लोन योजना से कितने दिनों के लिए लोन मिलता है?

एसबीआई पेंशन लोन योजना से लोन की अवधि पेंशन धारक की उम्र पर निर्भर की गई है। जो इस प्रकार हैं-
• राज्य और केंद्र सरकार से रिटायर्ड पेंशन धारक जो 72 वर्ष से कम उम्र के हैं उन्हें 14 लाख रुपए तक का लोन 60 महीने के लिए मिल सकता हैं।
• 72-74 वर्ष के पेंशन धारकों को 12 लाख रुपए तक का लोन 48 महीने की अवधि के लिए दिया जा सकता है।
• 74-76 वर्ष के पेंशन धारकों को 7.5 लाख रुपए तक का लोन 24 महीने की अवधि के लिए दिया जा सकता है।

डिफेंस से रिटायर्ड पेंशन धारकों के लिए लोन की अवधि हैं

• 56 साल से कम उम्र के पेंशन धारकों को 14 लाख रुपए तक का लोन 84 महीने के लिए दिया जा सकता है।
• 56-72 साल के पेंशन धारकों को 14 लाख का लोन 60 महीने के लिए दिया जा सकता हैं।
• 72-74 साल के पेंशन धारकों को 12 लाख का लोन 48 महीने के लिए दिया जा सकता हैं।
• 74-76 वर्ष के पेंशन धारकों को 7.5 लाख का लोन 24 महीने के लिए मिल सकता हैं।

फैमिली पेंशन धारकों के लिए लोन की अवधि हैं।

• 72 साल से कम उम्र के फैमिली पेंशन धारकों को 5 लाख रुपए का लोन 60 महीने के लिए मिल सकता है।
• 72-74 साल के फैमिली पेंशन धारकों को 4.5 लाख रुपए तक का लोन 48 महीने के लिए दिया जा सकता है।
• 74-76 वर्ष की उम्र के फैमिली पेंशन धारकों को 2.5 लाख रुपए तक का लोन 24 माह के लिए मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें- Insta Money Loan App Se Loan Kaise Le, Insta Money Loan Online Apply

SBI पेंशन लोन पर कितना ब्याज लगता है?

SBI पेंशन लोन योजना के तहत लोन लेने पर 9.75 प्रतिशत वार्षिक ब्याज लगता है। आप यहां से लोन लेकर आसानी से अपने काम मे ले सकते हैं जैसे अपने लिए घर लेना, मेडिकल सहायता के लिए, कही घूमने जाने के लिए, या बच्चों की शादी के लिए आप जहां चाहे वहां इस्तेमाल कर सकते हैं।

SBI पेंशन लोन योजना के तहत लोन लेने के लिए क्या जरूरी है?

एसबीआई द्वारा दिए जाने वाले पेंशन लोन के लिए निम्न बातें जरूरी है।
• इस योजना के तहत किसी भी राज्य सरकार या केन्द्र सरकार से पेंशन पाने वाले लाभार्थी ही लोन अप्लाई कर सकते हैं।
• लाभार्थी की रिटायरमेंट के बाद पेंशन आती होनी चाहिए।
• लाभार्थी की पेंशन पेमेंट आर्डर SBI के पास होना चाहिए।
• लाभार्थी की उम्र 76 वर्ष से कम होनी चाहिए।

एसबीआई पेंशन लोन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से हैं?

पहचान प्रमाण (जिस के लिए आधार कार्ड, पेनकार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस) आदि मे से कोई एक होना चाहिए।
निवास प्रमाण (जिस के लिए बिजली का बिल, पासपोर्ट, राशन कार्ड मे से कोई एक होना चाहिए)
फाइनेंशियल दस्तावेज– पिछले तीन महीने की बैंक स्टेटमेंट
आयु प्रमाण पत्र– पेनकार्ड या जन्म प्रमाण पत्र कोई एक होना चाहिए।
रिटायरमेंट सर्टिफिकेट– पेंशन स्लिप, या संगठन का नाम

पेंशन लोन लेने पर विशेष छूट क्या है?

पेंशन लोन योजना से लोन लेने पर आपको कई विशेष लाभ मिल जाते हैं
• इस लोन पर बहुत कम प्रोसेसिंग फीस देनी होती है।
• बाकी लोन की तुलना में कम ब्याज दर लगती है।
• पेंशन लोन पर किसी प्रकार की छिपी शुल्क नहीं होती है।
• पेंशन लोन योजना से लोन चुकाने के कई आसान विकल्प होते हैं।
• इसमें ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती है।
• इस लोन की प्रक्रिया बहुत तेज है जिससे बहुत कम समय मे आपको लोन दे दिया जाता हैं।
• इसे SBI की किसी साखा से अप्लाई किया जा सकता है।

डिफेंस से रिटायर्ड के लिए विशेष छूट क्या है?

यदि आप डिफेंस से रिटायर्ड है तो आपको पेंशन लोन योजना मे अतिरिक्त छूट मिल सकती हैं। सेना, वायुसेना, नौसेना, अर्द्धसेनिक बल जैसे CRPF, BSF, CISF, ITBP आदि इनके साथ ही तटरक्षक बल, नेशनल राइफल्स आदि सहित सशस्त्र बल से पेंशन धारकों के लिए विशेष छूट है।
• इनके लिए न्यूनतम उम्र की पाबंदी नहीं है आर्थात 76 से कम कितनी भी उम्र में पेंशन लोन योजना से लोन ले सकते हैं।
• पेंशन होल्डर के बाद फेमली मे पेंशन होल्डर भी इस योजना के तहत लोन ले सकते हैं।
• फेंमली पेंशन होल्डर के लिए अधिकतम आयु 76 वर्ष है।

पेंशन लोन योजना के नियम क्या क्या है?

पेंशन लोन योजना के कुछ नियम व शर्ते हैं। जिसको ध्यान मे रखकर ही लोन मंजूर किया जाता हैं। पेंशन लोन योजना के नियम व शर्ते निम्न हैं-
• लोन की किस्त पेंशन धारक की महीने की कुल इनकम की 50% से अधिक नहीं होगी।
• किस्त के लिए सीधे एसबीआई पेंशन अकाउंट से डेबिट होगी।
• प्री-पेमेंट और प्रीपेड अमाउंट का 3 प्रतिशत होगी। हालांकि इसी योजना के तहत नया लोन लेने पर कोई प्री-पेमेंट चार्ज नहीं लगेगा।
• फैमिली पेंशन धारकों के लिए किस्त कुल पेंशन के 33% से अधिक नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें- Paysense Loan App Se Loan Kaise Le, Paysense Online Review In Hindi

एसबीआई पेंशन लोन योजना से लोन कैसे अप्लाई किया जाता है?

SBI पेंशन लोन योजना से लोन लेने के लिए आपके पास लोन अप्लाई करने के कई विकल्प दिये गये हैं। इन विकल्पों में से किसी एक से आप एसबीआई के पेंशन लोन योजना के तहत लोन अप्लाई कर सकते हैं।
• लाभार्थी एसबीआई के किसी भी शाखा में जाकर लोन अप्लाई कर सकते हैं।
• लोन लेने के इच्छुक पेंशन धारक मोबाइल फोन से भी लोन अप्लाई कर सकते हैं।
• आवेदनकर्ता एसबीआई की मुख्य वेबसाइट पर जाकर पेंशन लोन योजना से लोन अप्लाई कर सकते हैं।

एसबीआई पेंशन लोन की क्या क्या विशेषताएं हैं?

• एसबीआई पेंशन लोन योजना के तहत लोन लेने पर बहुत कम प्रोसेसिंग शुल्क लगाया जाता है।
• पेंशन लोन योजना से लोन लेने पर कोई अन्य छुपा हुआ शुल्क नहीं लगाया जाता हैं।
• इस योजना से बहुत जल्दी लोन मिल जाता हैं।
• एसबीआई पेंशन लोन योजना से लोन लेने पर स्थायी अनुदेशो के माध्यम से सरल किस्त वसूली की जाती है।
• एसबीआई पेंशन योजना से लोन बहुत कम दस्तावेजों से मिल जाता हैं।
• यह लोन एसबीआई के सभी शाखाओं से लिया जा सकता है।

SBI लोन के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

आप पेंशन लोन के लिए एसबीआई के किसी भी शाखा मे जाकर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ फोन नंबर भी है जिसके द्वारा आप पेंशन लोन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

टोल फ्री नंबर 1800112211 पर काल करके पेंशन लोन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
7208933142 इस नंबर पर मिस्ड काल करने पर आपको बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र से काल आती हैं। जिससे आप लोन की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
7208933145 इस नंबर पर आपको ‘Personal’ टाइप करके SMS भेजना है। इसके बाद आपको लोन से संबंधित रिप्लाई आ जाते हैं।

आपने इस पोस्ट मे एसबीआई पेंशन लोन योजना के बारे में सबकुछ विस्तार से जाना, जैसे एसबीआई पेंशन लोन योजना क्या है, पेंशन लोन योजना से कितना लोन मिलता है, पेंशन लोन योजना से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है, पेंशन लोन योजना से लोन कितने समय के लिए मिलता है। इसके अतिरिक्त भी आपने एसबीआई पेंशन लोन योजना की शर्तो व विशेषताओं को भी समझा। आपको इस ब्लाग पर लोन से संबंधित आर्टिकल पढ़ने को मिलते हैं जो ढ़ेर सारी जानकारी से भरपूर होते हैं। आपको एसबीआई पेंशन लोन योजना से संबंधित जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बता सकते हैं। इसके साथ हमारे फेसबुक पेजटेलीग्राम चेनल से भी जुड़ सकते हैं। जहां हम नियमित रूप से लोन से संबंधित जानकारी शेयर करते रहते हैं। यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हैं तो इसे दूसरों के पास भी शेयर करें। अब इस पोस्ट में बस इतना ही मिलते एक और नई पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार। धन्यवाद

इसे भी पढ़ें:- ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card Kya Hai,

Kreditbee Instant Personal Loan Kaise Lete Hai, Kreditbee Loan App Online Review

Flex Salary Loan App Se Loan Kaise Milega, Flax Salary Loan Online Apply

Credit Card Kya Hota Hai, Iske Fayde Or Nuksan Kya Hai