नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब दोस्तों उम्मीद करता हूं आप सब ठीक होगें। आप जानते होंगे कि यहां आपको लोन से संबंधित जानकारी मिलती हैं। इसलिए आज की पोस्ट मे मैंने एक और Online Loan Apply करने वाले App के बारे मे बताया है। इस App से अब तक बहुत से लोगों ने लोन लेकर अपना काम समय पर किया हैं। और बहुत से लोग अभी भी इस ऐप के जरिए लोन ले रहे हैं। दोस्तों आज मैं जिस ऐप के बारे में बताने जा रहा हूं उसका नाम है Flex Salary Loan App. जी हां दोस्तों आज आप जानेंगे Flex Salary Loan App से लोन कैसे लिया जाता हैं, Flex Salary Loan App से कितना लोन मिलता हैं। Flex Salary Loan App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है। इसके अलावा भी हम सारी जानकारी जानेंगे। जिससे आपको लोन लेने मे किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए।
Flex Salary Loan App Kya Hai?
Flex Salary Loan App एक ऐप है जो आपको लोन प्रदान करता हैं। यह ऐप आपको Google Play Store पर आसानी से मिल जाएगा। अगर आपको इस ऐप के जरिए लोन लेना है तो आपको इस ऐप को अपने फोन मे इंस्टाल करना होगा। अब तक इस ऐप की 1 Million से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। और इसकी Rating 4.4 हैं। इसकी Rating के हिसाब से देखा जाए तो यह एक बहुत बढ़िया Rating वाला ऐप हैं। जिससे यूजर बहुत खुश हैं। इसलिए यदि आपको लोन लेना है तो आप Flex Salary Loan App से लोन ले सकते हैं।
Flex Salary Loan App से कितना लोन मिलता है?
यदि हम Flex Salary Loan App से लोन लेने की बात करे तो यह हमें 4 हजार रूपए से लेकर 2 लाख रूपए तक का लोन मुहैया कराता है। अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह ऐप बहुत अच्छा विकल्प हो सकता हैं। यहां से लोन लेकर आप अपना काम आसानी से पूरा कर सकते हैं।
Flex Salary Loan App कितने दिन के लिए लोन देता है?
Flex Salary Loan App आपको 10 महीने से लेकर 36 महीने तक लोन देता है। आप चाहें तो अपने लोन अमाउंट के हिसाब से अपने लोन की समय सीमा रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
Paysense Loan App Se Loan Kaise Le, Paysense Online Review In Hindi
Flex Salary Loan App से लोन लेने के लिए क्या जरूरी है?
Flex Salary Loan App से लोन लेने के लिए निम्न बातें जरूरी होती हैं।
• लाभार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए
• लाभार्थी की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
• लाभार्थी का मासिक वेतन 8000 रूपए होना चाहिए।
Flex Salary Loan App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
• आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट/ पहचान पत्र
• पैनकार्ड
• एड्रेस प्रूफ (ड्राइविंग लाइसेंस/ पहचान पत्र/ बिजली का बिल)
• नेट बैंकिंग वेरिफिकेशन
• सेल्फी/ फोटो
Flex Salary Loan App किन किन राज्यों में लोन देता है?
Flex Salary Loan App भारत के सभी राज्यों के लोगों को लोन देता है। इसके लिए आपके सभी डाक्यूमेंट होने चाहिए। आप चाहें जिस राज्य में रहते हैं। आप वहां से ही लोन अप्लाई कर सकते हैं।
Flex Salary Loan App कितना ब्याज लेता है?
लोन का ब्याज इन बातों पर निर्भर करता हैं।
• आप कितना लोन ले रहे हैं
• आप कितने दिनों के लिए लोन ले रहे हैं
Flex Salary Loan App अधिकतम 36% प्रति वर्ष ब्याज लेता है।
Flex Salary Loan App Ke Charges
One Time Processing Fee ₹300- ₹750.
Late Fee= ₹0
Cheque Bounce Rate= ₹0
Pre Payment Penalty= ₹0
Flex Salary Loan App ही क्यो ?
• Flex Salary Loan App आपको बहुत आसानी से लोन देता है।
• Flex Salary Loan App से लोन लेने का Quick Process हैं।
• इससे लोन लेने पर किसी कागज वर्क की जरूरत नहीं होती हैं।
• यह कम सैलरी वालों को भी लोन दे देता है।
• 2 लाख रुपए तक का लोन मिलता हैं।
• कम ब्याज दर है।
• Safe And Secure हैं।
• Late Payment होने पर चार्ज नहीं लगता।
• ज्यादा दस्तावेज़ की जरूरत नहीं होती इसमें सिर्फ आधार कार्ड और पेनकार्ड पर ही लोन मिल जाता हैं।
Flex Salary App पर लोन अप्लाई कैसे करें?
Flex Salary Loan App से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store से App Install करना है।
App को Open करें
आपके फोन का एक्सेस मागेगा जिसे Ok करके आगे बढना है।
अपना अकाउंट बनाए।
यदि आपने इस ऐप पर पहले अकाउंट बनाया है तो लागिन पर क्लिक करें।
Apply Now पर क्लिक करें
आपको अपनी डिटेल भरनी है जैसे-
First Name/ पहला नाम भरें
Last Name/ अंतिम नाम भरें
Email/ ईमेल अपना ईमेल अड्रेस भरें
Password पासवर्ड बनाए
Confirm Password पासवर्ड दोबारा भरें
PAN Number अपना पैनकार्ड नंबर भरे
Phone Number अपना मोबाइल नम्बर भरें
Terms And Conditions को चेक करें
फिर Continue पर क्लिक करें।
आपके फोन नंबर पर OTP आएगा। वेरिफाई करने के लिए OTP भरें। और Confirm पर क्लिक करें।
इतना करने पर आपका अकाउंट बन जाएगा।
अब आगे आपको अपना Permanent Address देना है जिसमें मकान नंबर, कालोनी, पिनकोड, लैंडमार्क भर देना है।
इतना करने के बाद अपनी जन्म तिथि भरे
अपना Gender चुनें।
इसके बाद अपनी जाब के बारे मे जानकारी भरनी है। जिसमें कंपनी का नाम, आप किस पद पर काम कर रहे हैं आदि भरें
इसके बाद आपको अपनी बैक डिटेल भरनी है
बैंक का IFSC
बैंक का नाम
ब्रांच का नाम
बैंक अकाउंट नंबर
दोबारा बैंक अकाउंट नंबर
इसके बाद कोई Reference भरे इसमें आप किसी व्यक्ति का नाम भर सकतें हैं जो आपको जानता है
उस व्यक्ति से आपका Relationship
First Name
Last Name
और सबसे बाद मे आधार कार्ड नंबर भरना है इसके बाद Continue पर क्लिक करें आपका फार्म Complete हो चुका है।
इसके बाद आपको बैंक वेरिफिकेशन का आप्सन दिखाई देगा।
इसमें आपको अपनी नेट बैंकिग की डिटेल भरनी है।
अब आपकी लोन एप्लीकेशन वेरिफिकेशन के लिए पहुंच जाएगी जिसके वेरिफिकेशन के बाद आपको लोन स्टेटस आ जाएगा जिसमें बता दिया जाएगा कि आप कितना लोन लेने के लिए मान्य है।
तो दोस्तो ये थी आज के लोन ऐप Flex Salary Loan App के बारे में संपूर्ण जानकारी। हम ऐसे ही पोस्ट अपनी वेबसाइट पर शेयर करते हैं। यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे दूसरों के पास भी शेयर करे जिससे उन लोगों को भी फायदा हो सके। आज की पोस्ट मे बस इतना ही अब मिलेंगे अगली पोस्ट में। धन्यवाद
इन्हे भी पढ़ें
Insta Money Loan App Se Loan Kaise Le, Insta Money Loan Online Apply