दोस्तों आज हम एक ऐसे ऐप के बारे मे जानेंगे जो हमें बहुत ही आसानी से और बहुत जल्दी लोन देता है आज हम Paysense Loan App के बारे मे जानेंगे। जी हां दोस्तों Paysense Loan App हमें बहुत जल्दी लोन देता है। दोस्तों जब इंसान को पैसों की जरूरत होती है तो ऐसे में पैसे का मिलना बहुत मुश्किल होता हैं ऐसे में यदि आप Paysense Loan App के जरिए लोन लेना चाहते हैं तो आप इसके लिए बहुत कम समय देकर लोन प्राप्त कर सकते हैं। यहां Paysense Loan App के बारे मे आपको पूरी जानकारी मिलेगी ऐप को डाउनलोड करने से लेकर लोन Approval तक के Process को आप बडी आसानी से जान सकेंगे। इसके लिए आपको हमारे पोस्ट पूरी पढ़नी होगी तभी आप Paysense Loan App के बारे में सबकुछ जान पाएंगे और Paysense Loan App से लोन ले पाएंगे। दोस्तों इतना ही नहीं आज आप जानेंगे Paysense Loan App कितना लोन देता है, लोन पर कितना ब्याज लेता है, और कितने समय के लिए लोन देता है। इसी के साथ बढ़ते हैं आगे-
Paysense Loan App Kya Hai?
Paysense Loan App एक ऐप है जो आपको लोन प्रदान करता हैं। Paysense Loan App को आप बडी आसानी से Google Play Store से Install कर सकते हैं। इसके अब तक 5 Million से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। और इसकी Rating 4.1 हैं जो एक अच्छी Rating मानी जाती हैं। यदि आप भी लोन लेना चाहते हैं तो Paysense Loan App आपके बहुत काम आ सकता हैं।
Paysense Loan App से कितना लोन ले सकते हैं?
Paysense Loan App से आप 5000 रूपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। वो भी Affordable Interest Rate पर।
Paysense Loan App पर कितना ब्याज लगता है?
Paysense के लोन पर ब्याज इन बातों पर निर्भर करता है।
1. आप कितना लोन ले रहे हैं
2. आप कितने समय के लिए लोन ले रहे हैं
वैसे Paysense लगभग 16% से लेकर 36% ब्याज दर पर लोन देता है।
Paysense Loan App से लोन लेने के लिए Eligibility क्या हैं
Paysense से लोन लेने के लिए आपकी सैलरी 20000 रूपए या इससे ज्यादा होनी चाहिए। या फिर यदि आप कोई बिजनेस करते हैं तो आपकी न्यूनतम आय 18000 रूपये होनी चाहिए।
इनके अलावा भी Paysense यह चेक करता है।
1. लाभार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए
2. लाभार्थी की कोई इनकम सोर्स होनी चाहिए।
3. लाभार्थी की उम्र 18 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
4. लाभार्थी की लोन हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए।
Paysense Loan App किन किन बातों को मुख्य रूप से जांचता है?
Paysense Loan App लोन देने से पहले अपनू ग्राहक की इन बातों पर ज्यादा ध्यान से परखताहै।
1. आपकी सैलरी कितनी है
2. आप क्या काम करते है।
3. आप कहां रहते हैं।
4. आपने पहले लोन लिया है तो आपकी लोन हिस्ट्री।
5. आपकी उम्र कितनी है।
यदि इन सभी जांचों मे आप पास हो जाते हैं तो आप लोन के लिए मान्य है और आप लोन ले सकते हैं।
Paysense Loan App के लिए जरूरी दस्तावेज
Paysense से लोन लेने के लिए आपको इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
1. आपका पहचान पत्र (आई डी प्रुफ)
2. आपका एड्रैस प्रुफ
3. आपकी सेलरी प्रुफ
4. आपकी फोटोग्राफ
इन सभी दस्तावेजों की जांच के बाद ही Paysense आपको लोन देगा। इसलिए लोन लेने से पहले आप अपने इन सभी दस्तावेजों की जांच कर ले।
Paysense Loan App से लेना कैसे बहतर है?
आजकल Online Loan लेना कोई बडी बात नही है इसके लिए बहुत से ऐप बने हैं जो आपको लोन प्रदान करते है। मगर बात Paysense Loan App की करे तो Paysense Loan App से लोन लेना बहुत ही आसान और सुविधाजनक है। इसके साथ ही आपको लोन को चुकाने के कई तरह के आप्सन है। यह आपको कम क्रेडिट स्कोर पर भी अच्छा लोन प्रदान करता हैं।
इसके साथ ही इसमें फार्म भरने मे केवल दो मिनट का समय लगता है। आपको पेपर की कोई जरूरत नहीं है सबकुछ आनलाइन होता हैं। लोन Approval मिलने के बाद लोन अमाउंट बहुत जल्दी आपके अकाउंट मे आ जाता हैं।
Paysense Loan App से कितने तरह के पर्शनल लोन मिलते हैं?
आप Paysense Loan App को बहुत से लोन लेने के लिए उपयोग कर सकते हैं जैसे-
● Personal Loan for Medical Emergencies
● Personal Loan for Home Renovation
● Personal Loan for Education
● Personal Loan for Marriage / Weddings
● Personal Loan for New / Used Car and Two-Wheeler
● Personal Loan for Consumer Durables
● Personal Loan for Credit Card Bills
● Personal Loan for Travel
Paysense Loan App से लोन लेने की प्रक्रिया क्या है?
Paysense से लोन लेना बहुत आसान है इसके लिए सबसे पहले अपने फोन मे आपको गूगल प्लेस्टोर से Paysense सर्च करके इंस्टाल करना होता है। इसके बाद Paysen Loan App को Open करें
इसके बाद आपनी भाषा चुनें।
English
हिंदी
इसके बाद ‘Get Started/शुरू करते है’ पर क्लिक करें
इसके बाद Paysense आपके फोन की फाइल, लोकेशन, काल्स, मैसेज आदि का Access मागेगा। इसे आपको Continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद अकाउंट बनाये/ Create Account पर क्लिक करें
आपको एक फार्म खुलकर आएगा
जिसके आपको सभी एन्ट्री भरनी होगी।
1. पहला नाम/First Name
अंतिम नाम/Last Name
आपको अपना नाम अपने पैनकार्ड मे छपा नाम ही भरना है।
2. जन्म तिथि/Date of Birth
3. लिंग/Gender
4. मोबाइल नं/Mobile No
5. ईमेल/Email
6. आप क्या काम करते हैं
नौकरी/ खुद का काम
7. आपका मासिक वेतन/ आमदनी
8. आपका पैनकार्ड नं
9. वर्तमान पता
इन सभी को भरने के बाद Save/Continue पर क्लिक करके आपका अकाउंट बन जाएगा।
इसके बाद आपसे आपकी लोन संबंधित जानकारी भरनी होगी जैसे लोन अमाउंट, लोन अवधि, मासिक किस्त, आदि।
आप जानकारी Paysense Loan App से साझा करके आगे आने वाले Application को भरें, अपने दस्तावेज को अपलोड करें।
इसके बाद कुछ रिव्यू के बाद आपकों लोन का अप्रुव आ जाएगा और यदि आपके अप्लीकेशन मे कोई कमी है तो उसके बारे मे आपको नोटिस आ जाएगा।
दोस्तों आप Paysense Loan App से लोन ले सकते हैं। यदि आप इसके बारे में अन्य जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारे Facebook Page या Telegram Channel को Join करके हमसे सवाल पूछ सकते हैं।
इन्हे भी पढ़ें