नमस्कार दोस्तों यदि आप भी सोच रहे हैं कि ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card Kya Hota Hai तो ये आर्टिकल आपके लिए है। हम इस आर्टिकल मे बताने वाले हैं एक नये क्रेडिट कार्ड के बारे में जो ICICI ने HPCL के साथ मिलकर लांच किया है। जी हां दोस्तों ICICI बैंक ने एक ऐसा क्रेडिट कार्ड लांच किया है। जिसके इस्तेमाल करने से आपको बहुत फायदा होने वाला है। हम इस आर्टिकल मे जानेंगे ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card Kya Hai, ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card Ke Kya Fayde Hai. इसके साथ ही हम बात करेंगे इसके चार्ज और इसके फीस के बारे में। इसको कौन कौन ले सकता है और इस कार्ड को कैसे लिया जा सकता हैं। ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card ग्राहकों के लिए कई तरह से फायदेमंद है। इस क्रेडिट कार्ड के जरिए अधिक छूट हासिल की जा सकती हैं। ऐसी बढ़ती मंहगाई मे किसी प्रकार की छूट मिलती है तो आपको ऐसे मौके का फ़ायदा उठाना चाहिए। वैसे भी आजकल सभी बैंक ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नये नये आफर लेकर आते रहते हैं। यदि आप भी इस नए क्रेडिट कार्ड के बारे मे जानना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए। क्योकि इस आर्टिकल मे ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card के बारे में संपूर्ण जानकारी शेयर की गई है।
ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card Kya Hai?
ICICI और HPCL (हिन्दुस्तान पैट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड) द्वारा लांच किया गया क्रेडिट कार्ड जिसको ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card के नाम से जाना जाता है। यह कार्ड ज्यादा रिवार्ड्स पांइट व छूट के साथ ग्राहकों को अधिक बचत के लिए लांच किया गया है। इससे फ्यूल भरवाने पर, आनलाइन शापिंग व अन्य लेन-देन पर छूट या कैशबैक के रूप में अधिक फायदा मिलता हैं। इस लिए यह कार्ड बाकी क्रेडिट कार्ड से थोडा अलग है। इस कार्ड को वीजा (Visa) द्वारा संचालित किया जाता हैं। जहां बाकी क्रेडिट कार्ड सिर्फ किसी एक काम के लिए ज्यादा फायदेमंद रहते हैं वही यह क्रेडिट कार्ड दैनिक जीवन के कई कामों मे इस्तेमाल करने पर फायदेमंद साबित हो सकता है।
ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card Ke Fayde
यह क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए बहुत फायदेमंद है। इस कार्ड मे बाकी क्रेडिट कार्ड से ज्यादा रिवार्ड्स पांइट व कैशबैक मिलता हैं
बाकी क्रेडिट कार्ड किसी एक सेवा के लिए ज्यादा फायदेमंद रहते हैं जबकि ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card कई तरह से आपको फायदा दिलाता है। ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card फ्यूल, बिग बाजार, डी मार्ट, ई कामर्स वेबसाइट से शापिंग करने पर ज्यादा कैशबैक देता है।
इस क्रेडिट कार्ड से कहां कहां कैशबैक मिलता है?
• यदि आप एचपीसीएल पंप से फ्यूल भरवाते हैं तो आपको 4 प्रतिशत कैशबैक और 1% सरचार्ज मे छूट मिलती हैं जिससे कुल मिलाकर 5% की छूट मिल जाती हैं।
• बिग बाजार डी मार्ट जैसे आउटलेट से खरीददारी करने पर पेबैक रिवार्ड्स पांइट के रूप में 5 प्रतिशत का लाभ मिलता हैं?
• बिजली बिल और फोन रिचार्ज पर 5 प्रतिशत रिवार्ड्स पांइट का लाभ मिलता हैं
• आनलाइन ई कामर्स वेबसाइट से खरीददारी करने पर भी 2 प्रतिशत का कैशबैक मिलता हैं।
• यदि आप इस क्रेडिट को लेते हैं तो आपको ज्वाइंन बेनेफिट रिवार्ड्स पांइट के रूप मे 2000 पैबैक रिवार्ड्स पांइट मिलते हैं जिन्हें आप कही भी ट्रांसेक्शन करते समय रीडिम कर सकते हैं।
• HPCL के ऐप एचपी पे से 1000 या उससे अधिक की खरीददारी पहली बार करने पर 100 रूपए कैशबैक मिलता है।
• HP Pay App से फ्यूल पर खर्च होने वाले रूपये का 1.5 प्रतिशत पेबैक रिवार्ड्स पांइट मिलते हैं।
इसके अतिरिक्त इसके वैल्यू ऐडेड बेनेफिट्स भी है।
• यदि आप सालाना Super Saver Credit Card से ख़र्च करते हैं तो आपको वार्षिक शुल्क मे छूट मिलती है।
• Bookmyshow और Inox पर मूवी टिकट पर विशेष छूट मिलती है।
• बैंक के क्युलिनरी ट्रीट्स कार्यक्रम के माध्यम से विशेष भोजन की पेशकश है।
• उद्योग में पहली विशेषता 24/7 काॅम्प्लीमेंट्री रोड साइड असिस्टेंस मिलता हैं।
ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card कैसे अप्लाई करें?
ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card के लिए आपको बैक के नेटबैकिंग प्लेटफार्म या मोबाइल बैंकिंग ऐप imobile Pay के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह कार्ड आपको पहले डिजिटल मिलता हैं। जो iMobile Pay और Hp Pay पर कार्य करता है। कुछ दिनों के बाद यह कार्ड ग्राहकों तक फिजिकली भी मिल जाएगा। ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड की पेमेंट सैटिंग अपने iMobile Pay ऐप से आसानी से कर सकते हैं।
क्या अपने क्रेडिट कार्ड को सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड मे तब्दील किया जा सकता है?
ग्राहकों को यह सुविधा भी सुनिश्चित की गई है कि वह अपने पुराने क्रेडिट कार्ड को सुपर क्रेडिट कार्ड मे तब्दील कर सकते हैं जिससे उन्हें नये क्रेडिट कार्ड की जरूरत ना पड़े। इसके लिए ग्राहकों को iMobile Pay या इंटरनेट बैंकिंग की सहायता से अपने क्रेडिट कार्ड को आईसीआईसीआई बैंक एचपीसीएल सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड मे तब्दील कर सकते हो।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको सारे सवालों के जवाब मिल गये होंगे। यदि आप ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card की जानकारी नहीं थी तो अब आप इसके बारे में सबकुछ जान चुके होंगे। हम इस वेबसाइट पर लोन कोर क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड से संबंधित जानकारी शेयर करते रहते हैं। यदि आपको इनसे संबंधित जानकारी चाहिए तो आप हमारे फेसबुक पेज व टेलीग्राम चेनल को ज्वाइन कर सकते हैं जहां हम लोन, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व अन्य वित्तीय जानकारी शेयर करते रहते हैं। ये जानकारी आपके बहुत काम आ सकती हैं।
इन्हें भी पढ़ें:- क्रेडिट कार्ड क्या है, इसके फायदे व नुकसान क्या होते हैं
Paysense Loan App Se Loan Kaise Le, Paysense Online Review In Hindi
Insta Money Loan App Se Loan Kaise Le, Insta Money Loan Online Apply