स्वागत है आपका एक और नई पोस्ट में इस पोस्ट में हम करने वाले हैं CASHe Loan App Review In Hindi. दोस्तों इस पोस्ट मे आप CASHe Loan App के बारे मे सबकुछ जानेंगे। जैसे CASHe Loan App क्या है, CASHe लोन ऐप से कितना लोन मिलता है। CASHe Loan App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है। और CASHe Loan App से कैसे लोन लिया जाता है। हम आपको बताना चाहेंगे कि लोन लेना कोई बुरी बात नहीं है। बडी से बडी कंपनी भी अपना काम लोन लेकर ही आगे बढ़ाती है। और वैसे भी जब पैसे की जरूरत होती है जो कहीं ना कहीं से तो पैसे लेने होते हैं। यदि आप किसी यार दोस्त या रिश्तेदार से पैसे मांगने लगे तो वो आपको कुछ ना कुछ बहाना लगाकर पैसे देने से मना कर देते हैं। ऐसे मे यदि लोन का सहारा लिया जाये तो अच्छा रहता है। क्योंकि किसी दूसरे व्यक्ति से पैसे लेने के बाद उसका कोई पता नहीं कि कितने दिनों मे वो अपने पैसे वापिस मांगने लगे। यदि आपके पास पैसे नहीं है और वो अपने पैसे मांगने लगे तो आप क्या करोगे। आपके लिए और बडी समस्या पैदा हो सकती है। इसलिए ऐसी स्थिति में लोन लेना ही अच्छा विकल्प रहता है। क्योकि इससे आपको तुरंत पैसे मिल जाते हैं और इसके बारे मे भी पता होता है कि कितने रूपए कितने समय मे चुकाने है। लोन लेने के बाद समय से पहले पैसे चुकाने का कोई दबाव नहीं होता है। इसलिए यदि आपको पैसे की जरूरत है। तो आप लोन के लिए जा सकते हैं। आजकल लोन लेना बहुत आसान हो चुका है आप घर बैठे केवल मोबाइल फोन के माध्यम से लोन अप्लाई कर सकते हैं। लोन लेने की सारी प्रक्रिया आनलाइन है। अब घर बैठे तुरंत पर्शनल लोन लिया जा सकता है। आज हम जिस ऐप के बारे मे बताने जा रहे हैं उससे लोन लेना बहुत आसान है। इससे लोन लेने के लिए बहुत कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। और इस ऐप से तुरंत पर्शनल लोन मिल जाता हैं। जिसे आप किसी भी काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे पढ़ाई लिखाई मे, कहीं घूमने फिरने मे, जरूरी दवाईयों के लिए, या फिर अन्य किसी काम मे आप जहां चाहे वहां इस लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। लोन लेने के बाद बारी आती हैं लोन चुकाने की। लोन चुकाने के लिए भी आपको कई तरह के विकल्प मिलते हैं आप जैसे चाहो वैसे लोन किस्त भर सकते हैं। लोन चुकाने के लिए भी आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। अपने फोन से ही किस्त भरी जा सकती हैं। ये तो थी लोन के बारे में मोटी मोटी जानकारी अब CASHe Loan App के बारे में विस्तार से जानते हैं। करते हैं CASHe Loan App Review In Hindi.

इसे भी पढ़ें- Cashbean Se Loan Kaise Liya Jata Hai, Cashbean Loan App Details In Hindi

Cashe Loan App Se Loan Kaise Lete Hai, cashe loan app review in hindi, how to apply cashe loan online
CASHe Loan Apply Online

CASHe Loan App क्या है।

CASHe Loan App एक ऐप है जो आपको लोन मुहैया कराता है। वो भी आसान प्रक्रिया के तहत। यह ऐप Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा इस ऐप की अब तक करीब 5 Million डाउनलोड हो चुकी हैं। इतने डाउनलोड होने का मतलब है कि इस ऐप को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। साथ ही इसकी Rating की बात करे तो इसकी Rating 5.0 मे से 3.7 है जो एक अच्छी रेटिंग कही जा सकती हैं। यदि आप भी लोन के लिए किसी अच्छे ऐप की तलाश मे है तो अब आपकी तलाश खत्म हो गई होगी। इसके अलावा भी इस ऐप के बारे में बहुत सी अन्य जानकारी है जो लोन लेते वक्त हर किसी को मालूम होनी चाहिए।

CASHe Loan App से कितना लोन मिलता है?

CASHe लोन ऐप से आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको बताना चाहेंगे कि इस ऐप से आपको 7 हजार रुपए से लेकर 4 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता हैं। ज्यादातर लोगों की जरूरतें इतने रूपए तक ही होती है। इसलिए यह ऐप लोन की राशि के मामले में बिल्कुल सही है।

CASHe Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलता हैं?

इस ऐप से लोन लेने पर आपको लोन चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर 18 महीने तक का समय मिलता है। इस अवधि में आप हर माह की किस्त निर्धारित कर सकते हैं। जिससे आपके ऊपर लोन का बोझ ज्यादा ना पड़े। 3 माह से 18 माह की आसान किस्तों में आप इस लोन को चुका सकते हैं।

Cashe App से लोन पर कितना ब्याज लगता है?

CASHe Loan App से लोन लेने पर लोन पर लगने वाला ब्याज दर है 33.46 प्रतिशत प्रतिवर्ष। यदि इसे महीने की दर मे कन्वर्ट किया जाये तो 2.78% होती है।

CASHe Loan App पर कितनी प्रोसेसिंग फीस लगती हैं?

CASHe Loan App से लोन लेने पर प्रक्रिया शुल्क लोन की अवधि पर निर्भर करता है। जैसे-
18 महीने की लोन अवधि के लिए 3% या 1000 रूपये ( जो भी ज्यादा हो) लगता है।
6 महीने की लोन अवधि के लिए प्रोसेसिंग शुल्क है- 2% या 1200 रुपए।
3 महीने की लोन अवधि के लिए प्रोसेसिंग फीस है- 1.5% या 1000 रूपए जो भी ज्यादा हो।

लोन पर ब्याज व प्रोसेसिंग शुल्क का उदाहरण

मानकर चलिए आपने CASHe Loan App से 30000 रूपये का लोन लिया। जिसकी लोन चुकाने की अवधि हैं 3 महीने। इस पर लगने वाला ब्याज होगा 33.46% प्रतिवर्ष की दर से।

इस लोन राशि पर कुल बनने वाला ब्याज होगा
30000×33.46%×3/12=2509 रूपए

प्रोसेसिंग फीस होगी 30000×1.5%=450 रूपए
450 रूपए 1000 से कम है इसलिए प्रोसेसिंग फीस 1000 रूपए देनी होगी।
प्रोसेसिंग फीस पर 18 प्रतिशत GST भी लगेगी जिससे कुल GST होगी।
=1000×18/100=180 रूपए
कुल प्रोसेसिंग फीस होगी=1000+180=1180 रूपए

लोन पर कुल लागत होगीा=ब्याज+प्रोसेसिंग फीस+GST=

2509+1000+180=3689 रूपए

कुल मिलने वाली राशि= 30000-3689=26311 रूपए

इस प्रकार यदि आप 30000 रूपए का लोन लेते हैं जिसकी अवधि 3 माह है। और उसपर लगने वाला ब्याज 33.46% हैं। इस तरह से 30000 रूपए पर 33.46% ब्याज दर से तीन का ब्याज 2509 रूपए होता हैं। इस लोन पर 1000 रूपए प्रोसेसिंग फीस तथा 180 रूपए GST लगती है जिससे लोन पर कुल 3689 रूपए की लागत आएगी जिसे लोन राशि से काट लिया जाता है इस प्रकार आपको 30000 रूपए के लोन से 26311 रूपये मिलेंगे। आपने यह लोन तीन माह के लिए लिया है इसलिए हर महीने की किस्त 10000 रूपए होगी। अब आप लोन पर लगने वाले ब्याज और प्रोसेसिंग फीस व GST को समझ चुके होंगे।

इसे भी पढ़ें- SBI पेंशन लोन योजना क्या है, SBI पेंशन योजना से पर्शनल लोन कैसे लिया जाता है

CASHe Loan App से कितने तरह का लोन मिलता हैं?

पर्शनल लोन-

CASHe Loan App से 18 महीने के लिए पर्शनल लोन मिलता हैं।

Shopping Loan-

CASHe Loan App से आप Shopping के लिए भी पेमेंट कर सकते हैं जिसे बाद मे ईएमआई के द्वारा भरा जा सकता है। इसके लिए आप किसी भी ईकामर्स वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart, Myntra आदि से खरीददारी कर सकते हैं। जहां आप CASHe Shopping Loan से पेमेंट कर सकते हैं।

CASHe Loan के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए?

CASHe से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज है-
• आधार कार्ड
• पेनकार्ड
• सेल्फी
• ID Proof ( ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पहचान पत्र, राशन कार्ड आदि मे से कोई एक)
Address Proof (राशन कार्ड, पासपोर्ट, बिजली बिल, आधार कार्ड आदि मे से कोई एक)

CASHe Loan App से कौन कौन लोन ले सकता हैं?

CASHe लोन ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी है-
• आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए।
• आवेदनकर्ता की उम्र 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
• आवेदनकर्ता की महीने की कमाई कम से कम 20000 रूपए होनी चाहिए।

CASHe Loan App से कैसे लोन अप्लाई करें?

CASHe लोन ऐप से लोन अप्लाई करने के लिए निम्न प्रकिया है
• सबसे पहले Google Play Store से CASHe Loan App इंस्टाल करना है।
• ऐप को ओपन करना है।
• Login करने के लिए आपको अपने सोशल अकाउंट का प्रयोग करना है जैसे- Linkedin, Facebook, Google.
• अपनी सामान्य जानकारी भरें। जैसे नाम, पता, जन्मतिथि आदि।
KYC के लिए डाक्यूमेंट अपलोड करें।
• एक बार लोन अप्रुव होने के बाद तुरंत लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।

CASHe लोन ऐप ही क्यो चुनें?

• इसमें 7 हजार से 4 लाख का पर्शनल लोन मिल जाता हैं।
क्रेडिट हिस्ट्री की आवश्यकता नहीं होती है
• लोन चुकाने के लिए तीन महीने से ज्यादा का समय मिलता है।
• सारी लोन प्रक्रिया आनलाइन है।
• किसी गारंटर या जायदाद गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है।
• समय से पहले भुगतान करने पर कोई शुल्क नहीं लगता है।
सैलरी स्लिप की आवश्यकता नहीं होती है।
• लोन तुरंत बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।
• किस्त चुकाने के लिए कई विकल्प मिल जाते हैं। जिससे लोन चुकाने मे आसानी होती है।

क्या CASHe Loan App से लोन लेना सुरक्षित हैं।

CASHe Loan App से लोन लेना सुरक्षित हैं। क्योंकि यह RBI द्वारा रजिस्ट्रर्ड ऐप है। जिससे हमें लोन लेने पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं है। आपको लोन लेने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि कोई लोन देने वाली वित्तीय संस्थान या आनलाइन ऐप आपके साथ कोई धोखाधड़ी तो नहीं कर रहा है। क्योकि हो सकता है आपकी निजी जानकारी को किसी अन्य के साथ शेयर करें। ऐसा करने से आपको काफी नुकसान उठाना पड सकता है। इसलिए लोन लेने से पहले अपनी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखें।

आज की पोस्ट को पढ़कर अब आप जान चुके होंगे कि CASHe लोन ऐप से लोन कैसे लिया जाता है। CASHe लोन ऐप से लोन लेने के लिए किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। इसके साथ साथ CASHe Loan App से लोन अप्लाई कैसे करते हैं। अब आप CASHe लोन ऐप से आसानी से लोन अप्लाई कर सकते हैं। हमने अपनी इस पोस्ट मे लोन देने वाले ऐप की पूर्ण जानकारी शेयर की है ये जानकारी लोन लेते वक्त जरूर मालूम होनी चाहिए। जिससे लोन लेते वक्त किसी प्रकार की परेशानी ना हो। यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे दूसरों के पास भी शेयर करें। जिससे उन्हें भी इसका फायदा हो सके। हम अपने ब्लाग पर हर रोज लोन से संबंधित जानकारी शेयर करते हैं। आप हमारे फेसबुक पेज और टेलीग्राम चेनल से भी जुड़ सकते हैं। जहां हम नियमित रूप से लोन संबंधित जानकारी शेयर करते रहते हैं। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। आज की पोस्ट मे बस इतना ही मिलेंगे अगली पोस्ट में। धन्यवाद

इन्हे भी पढ़ें- Shine Loan App Review In Hindi, Shine Loan App Se Loan Kaise Le

Fair Money Loan App Review, Fair Money Se Personal Loan Kaise Le

Kreditbee Instant Personal Loan Kaise Lete Hai, Kreditbee Loan App Online Review