SBI Green Car Loan: हाल ही में इलेक्ट्रिक कार (बिजली से चलने वाली कार) का चलन काफी बढ़ा है। इसका कारण पेट्रोल व डीजल कारों से होने वाला प्रदूषण और पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतें हो सकती है।
इलेक्ट्रिक कार का खर्च डीजल व पेट्रोल गाडियां की तुलना में काफी कम होता है वही प्रदूषण के लिहाज से भी इलेक्ट्रिक कार एक अच्छा विकल्प है। इसलिए इलेक्ट्रिक कार को इको फ्रेंडली कार भी कहते हैं। इलेक्ट्रिक कार को बढ़ावा देने के लिए सरकार व बैंक भी अपनी तरफ से योजना के तहत ऑफर देते हैं।
नई कार हर किसी का सपना होता है। मगर कई वित्तीय कारणों से कार खरीदना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। मगर आज के समय में कार खरीदना इतना ही मुश्किल नहीं है क्योंकि कार खरीदने के लिए बैंकों से बहुत ही आसान लोन की सुविधा उपलब्ध है।
एसबीआई की ग्रीन कार लोन योजना में इलेक्ट्रिक कार लोन पर ब्याज दर व प्रोसेसिंग फीस मे काफी छूट मिलती हैं।
यदि आप भी एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो आप SBI Green Car Loan Scheme से इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन लेकर अपने सपनों की कार अपने घर ला सकते हैं।
SBI Green Car Loan Scheme
भारतीय स्टेट बैंक की ग्रीन कार लोन स्कीम से लोन लेकर इलेक्ट्रिक कार खरीदी जा सकती हैं वो भी बहुत ही कम ब्याज दर पर, हाल ही में एसबीआई ने इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन के लिए एसबीआई ग्रीन कार लोन योजना मे प्रोसेसिंग फीस पर छूट की हुई हैं। जिसके कारण इस योजना से इलेक्ट्रिक कार खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है।
Sbi Green Car Loan Interest Rate
भारतीय स्टेट बैंक आमतौर पर कार लोन के लिए 7.25 प्रतिशत से लेकर 9.50 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर वसूलता है। मगर ग्रीन कार लोन योजना के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन पर ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत की छूट दी गई है। ग्रीन कार लोन की ब्याज दर 7.25% से 7.95% के बीच हो सकती है। लोन की ब्याज दर कई कारणों से कम या ज्यादा भी हो सकती है। ग्रीन कार लोन की ब्याज दरों में छूट देने का कारण इलेक्ट्रिक कार को बढ़ावा देना हो सकता है।
State Bank of India Green Car Loan Processing Fee
एसबीआई से कार लोन या ऑटो लोन लेने पर 1 से 2 प्रतिशत तक प्रोसेसिंग फीस होती है मगर ग्रीन कार लोन के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए लोन लेने पर 31 जनवरी 2022 तक प्रोसेसिंग फीस पर 100 प्रतिशत छूट दी गई है।
एसबीआई ग्रीन कार लोन कितना मिल सकता है
एसबीआई की ग्रीन कार लोन स्कीम के तहत कार की ऑन रोड कीमत का अधिकतम 90 प्रतिशत तक लोन लिया जा सकता है। कार की ऑन रोड कीमत में कार का रजिस्ट्रेशन, बीमा, एक्सटेडेंड वारंटी, टोटल सर्विस पैकेज, एनुअल मेंटिनेस कांट्रैक्ट, कॉस्ट ऑफ एक्सेसरीज आदि सामिल होती है.
वही आवेदनकर्ता की पात्रता के अनुसार भी लोन की रकम तय की जा सकती हैं।
• सरकारी नौकरी या स्थिर नौकरी मे कार्यरत आवेदनकर्ता की मासिक आय 25 हजार रूपए होने पर मासिक आय का अधिकतम 48 गुणा लोन मिल सकता हैं।
• बिजनेस, प्रोफेशनल या स्व-नियोजित आवेदनकर्ता जो इनकम टैक्स रिटर्न दायर करते हैं व उनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए हैं तो वे अपनी आय का चार गुणा लोन ले सकते है। आइटीआर में मौजूद डेप्रिसिएशन और अन्य लोन की रिपेमेंट को हटाकर कुल बचत का चार गुणा लोन मिल सकता है।
• कृषि से जुड़े व्यक्ति अपनी सालाना आय का 3 गुणा लोन ले सकते हैं। सालाना आय अन्य सभी खर्चों को हटाकर तय की जाती है। कृषि से जुड़े आवेदनकर्ता की नेट वार्षिक आय 400000 रूपए हैं तो वह अधिकतम 12 लाख रूपए तक का लोन ले सकते हैं।
• उपरोक्त आंकड़ों से लोन की रकम का अंदाजा लगाया जा सकता है जो लगभग 12 लाख रुपए हो सकती है। अर्थात SBI Green Car Loan Scheme से 12 लाख रुपए का लोन लिया जा सकता है।
SBI Green Car Loan Eligibility
• आवेदनकर्ता की नौकरी, व्यवसाय या कृषि से आय का स्थिर स्त्रोत होना चाहिए।
• आवेदनकर्ता की उम्र 21 से 67 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदक की अधिकतम उम्र सीमा लोन चुकाने की तिथि तक गणना की जाती है। यदि कोई व्यक्ति 62 साल की उम्र में एसबीआई ग्रीन कार लोन लेता है तो उसे अधिकतम 5 साल के लिए ही लोन मिल सकता है।
• आवेदनकर्ता ग्रीन कार लोन के तहत सिर्फ इलेक्ट्रिक कार ही खरीद सकता है।
• आवेदनकर्ता का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
SBI Green Car Loan Required Documents
SBI ग्रीन कार लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज नौकरी, व्यवसाय व कृषि से जुड़े आवेदनकर्ताओं के लिए अलग अलग होते हैं।
सैलरी पाने वाले आवेदनकर्ता
• पहचान का प्रमाण: वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड आदि।
• एड्रेस का प्रमाण: आधार कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पासपोर्ट आदि।
• आय का प्रमाण: 6 महीने की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, फार्म 16, आयकर रिटर्न।
• 2 पासपोर्ट साइज फोटो।
प्रोफेशनल या बिजनेस करने वाले आवेदनकर्ता
• पहचान का प्रमाण: वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड आदि।
• एड्रेस का प्रमाण: आधार कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पासपोर्ट आदि।
• 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट।
• दो साल का आयकर रिटर्न, फार्म 16,
• बिजनेस का प्रमाण: Audited Balance Sheet / Sales Tax Certificate / Shop & Established act Certificate / SSI Registered Certificate / Copy of Partnership
• 2 पासपोर्ट साइज फोटो।
कृषि से जुड़े आवेदनकर्ता के लिए
• पहचान के प्रमाण के तौर पर वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पेनकार्ड, आधार कार्ड या अन्य दस्तावेजों में से कोई एक होना चाहिए।
• एड्रेस प्रूफ के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पासपोर्ट, बिजली बिल, टेलीफोन बिल आदि में से कोई एक होना चाहिए।
• 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट।
• कृषि का प्रमाण: खेत के कागजात जैसे- खसरा, खतौनी, आदि।
• पशुपालन, मुर्गीपालन, बागवानी आदि से जुड़े दस्तावेज।
• 2 पासपोर्ट साइज फोटो।
SBI ग्रीन कार लोन अवधि
भारतीय स्टेट बैंक कार लोन की अवधि सामान्यतः 7 साल की होती है। मगर ग्रीन कार लोन के तहत ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस मे छूट के साथ साथ लोन चुकाने की अवधि भी सामान्य कार लोन की तुलना मे 1 साल अधिक होती हैं। एसबीआई इलेक्ट्रिक व्हीकल कार लोन की अवधि 8 साल होती है।
SBI Green Car Loan कैसे अप्लाई करें
एसबीआई ग्रीन कार लोन की पात्रता (Eligibility) पूरा करने के बाद SBI Green Car Loan ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाई किया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर कार लोन अप्लाई कर सकते हैं।
ऑफलाइन आवेदन करने के लिए एसबीआई बैंक की शाखा में जाना हैं।
ई व्हीकल कार लोन एप्लीकेशन भरकर बैंक में जमा करना हैं।
इसके बाद बैंक के एक्जीक्यूटिव आपसे संपर्क करेंगे।
आपसे सभी जरूरी जानकारी व दस्तावेज लेने के बाद आपकी पात्रता के अनुसार लोन मिल जाएगा।
एसबीआई ग्रीन कार लोन की विशेषताएं
• 21 से 67 साल का कोई भी व्यक्ति कार लोन ले सकता है।
• कार की ऑन रोड कीमत का 90 प्रतिशत लोन मिल सकता है।
• इलेक्ट्रिक कार लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस मे पूर्ण रूप से छूट दी गई है।
• अन्य कार लोन या आटो लोन की तुलना में ब्याज दर 0.20 प्रतिशत कम हैं।
• लोन चुकाने के लिए 8 साल का समय मिल जाता हैं।
• वेतनभोगी, बिजनेस या कृषि करने वाले व्यक्ति भी लोन ले सकते हैं।
• आसान लोन प्रक्रिया होती है।
इन्हें भी पढ़ें-
Kotak Mahindra Bank Commercial Vehicle Loan Interest Rate, Eligibility, Documents
बाइक लोन इंटरेस्ट रेट, Two Wheeler Loan Interest Rate, कम ब्याज दर पर बाइक लोन कैसे लें?
जीरो डाउन पेमेंट बाइक लोन कैसे लें | Zero Down Payment Bike Loan Kya Hota Hain
किस्तों पर बाइक कैसे ले | Emi Pe Bike Kaise Le | Bike Loan Details In Hindi