Truebalance Personal Loan: पर्सनल लोन के जरिए आप तुरंत पैसे की जरूरत को पूरा कर सकते हैं। हालांकि पर्सनल लोन मिलना थोड़ा मुश्किल जरूर होता हैं। यदि आपका वित्तीय व्यवहार या क्रेडिट स्कोर अच्छा है तब आप किसी बैंक या एनबीएफसी से आसानी से तुरंत पर्सनल लोन ले सकते हैं।
यदि आप तुरंत पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन लोन देने वाली वित्तीय संस्थानों में लोन अप्लाई कर सकते हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपको ऑनलाइन पर्सनल लोन देने वाले ऐप या वित्तीय संस्थान (Truebalance Personal Loan) के बारे में जानकारी देंगे।

Truebalance Personal Loan App

Truebalance Personal Loan App के जरिए आप आसानी से पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हैं। इसके जरिए आप कुछ मिनट में ही अपने लोन के स्थिति जान सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से आप 50,000 रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। हालांकि लोन लेने से पहले आपको इसकी ब्याज दर व अन्य जरूरी जानकारी के बारे में जरूर अवगत होना चाहिए। जो हम आगे बताने वाले हैं।

Truebalance Personal Loan की ब्याज दर कितनी हैं?

Truebalance Personal Loan के तहत आपको 5% प्रतिमाह ब्याज चुकाना पड़ सकता हैं। लोन लेने वाले व्यक्ति की रिस्क प्रोफाइल के अनुसार ब्याज दर कम या ज्यादा भी हो सकती हैं। हालांकि पर्सनल लोन कि ब्याज दर अन्य लोन की ब्याज दर की तुलना में काफी ज्यादा होती हैं। वहीं एनबीएफसी व अन्य वित्तीय संस्थानों से लोन लेने पर आपको ज्यादा ब्याज दर चुकानी पड़ सकती हैं।
Truebalance पर्सनल लोन लेंडिंग प्लेटफार्म पर आपको काफी ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता हैं। इसका APR 154.8% तक भी जा सकता हैं।

प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee)

लगभग सभी तरह के लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होता हैं। पर्सनल लोन या अनसिक्योर्ड लोन के तहत प्रोसेसिंग फीस कुछ ज्यादा होती हैं।
Truebalance Personal Loan के तहत आपको लोन की रकम का 3 फीसदी प्रोसेसिंग फीस चुकानी पड़ सकती हैं। साथ प्रोसेसिंग फीस की रकम पर जीएसटी भी लागू होती हैं।

Truebalance पर्सनल लोन का उदाहरण

यदि आप Truebalance से 10,000 रुपए का पर्सनल लोन तीन महीने के लिए लेते हैं। इसकी ब्याज दर 5.0% प्रतिमाह हैं। तब इसकी गणना इस प्रकार होगी।
लोन की रकम: ₹10,000
लोन की अवधि: 3 महीने

ब्याज दर @ 5% प्रतिमाह: (10,000×5×3)÷100= ₹1,500

प्रोसेसिंग फीस @ 6%: (10000×6)÷100= ₹600
(600+18%GST)= 600×18÷100= ₹108
600+108= ₹708

मिलने वाली रकम: 10,000-708= ₹9,292

चुकाने योग्य रकम: 10,000+1500= ₹11500

ईएमआई: (10000+1500)/3= ₹3834

Truebalance पर्सनल लोन भुगतान अवधि

Truebalance पर्सनल लोन की भुगतान अवधि न्यूनतम 62 दिन हैं। वहीं अधिकतम भुगतान अवधि 6 महीने हैं।
पर्सनल लोन की भुगतान अवधि जितना हो सके उतना कम ही रखना चाहिए, क्योंकि भुगतान अवधि लंबी होने पर ब्याज दर भी ज्यादा होती हैं। जिससे उधारकर्ता पर ब्याज का अतिरिक्त बोझ बढ़ सकता हैं।

Truebalance पर्सनल लोन रकम

आप Truebalance से न्यूनतम 5,000 रुपए का लोन ले सकते हैं जबकि अधिकतम रकम की सीमा 50,000 रुपए हैं।
इस ऐप से लोन लेकर आप लोन की रकम का इस्तेमाल अपने मुताबिक कर सकते हैं जैसे- शादी विवाह में खर्च, पढ़ाई के लिए, खरीददारी के लिए, छुट्टियां मनाने के लिए या अन्य।

Truebalance Personal Loan की योग्यता

Truebalance से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी योग्यता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक हैं।

  • आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता वेतनभोगी (Salaried) या स्वयं नियोजित (Self Employed) होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की न्यूनतम मासिक आय 15,000 रुपए होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की सैलरी बैंक अकाउंट में आनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पास भारत सरकार द्वारा मान्य आधार कार्ड व पैनकार्ड होना चाहिए।

Truebalance Personal Loan के लिए जरूरी दस्तावेज

  • पैनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • पिछले तीन महीने की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
Truebalance Personal Loan kaise Le

Truebalance से पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करें?

Truebalance से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित तरीके से आवेदन करना हैं।

  • अपने फोन में Truebalance app इंस्टाल करें
  • अपना मोबाइल नंबर की सहायता से ऐप में लाॅगिन करें
  • लोन के लिए अपनी पात्रता जानने के लिए मूल विवरण (Basic Details) भरें
  • तुरंत लोन पाने के लिए केवाईसी दस्तावेज अपलोड करें
  • एक बार लोन मंजूर (Approved) होने के पश्चात लोन की रकम आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी।

पर्सनल लोन से पहले इन बातों का ध्यान रखें

पर्सनल लोन लेने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। जिससे आपको बाद में कोई दिक्कत ना हो। क्योंकि आजकल बहुत से लोग पर्सनल लोन लेकर बहुत बड़ी दुविधा में फंस जाते हैं। इसलिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों पर गौर देना चाहिए।

जरूरत के मुताबिक लोन लें:

यदि आप पर्सनल लोन लेना का प्लान कर रहे हैं तो आपको लोन लेने से पहले जरूरत के मुताबिक ही लोन का रकम का चुनाव करना चाहिए। बेवजह ज्यादा रकम का लोन लेने से आपको बचना चाहिए। क्योंकि पर्सनल लोन की ब्याज काफी ज्यादा होती हैं जिसके कारण आपको अतिरिक्त ब्याज चुकाना पड़ सकता हैं।

बैंक या एनबीएफसी की तुलना

किसी भी तरह के लोन लेने से पहले आपको कुछ बैंक व एनबीएफसी की ब्याज दरों व अन्य शुल्क की तुलना करनी चाहिए। जो बैंक या एनबीएफसी आपको किफायती दरों पर लोन मुहैया कराएं आपको उसी को लोन के लिए प्राथमिकता देनी चाहिए।

भुगतान अवधि का चुनाव:

लोन लेने के बाद सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण कार्य लोन का भुगतान करना ही होता हैं। यदि आप लोन की भुगतान अवधि का सही चुनाव नहीं करते हैं तो आपको लोन चुकाने में परेशानी का सामना कर ना पड़ सकता हैं।
भुगतान अवधि लंबी होने पर आपको अतिरिक्त ब्याज चुकाना पड़ सकता हैं जबकि छोटी अवधि होने पर आपको ईएमआई के रूप में ज्यादा रकम चुकानी पड़ सकती हैं। इसलिए भुगतान अवधि का चुनाव सोच समझकर ही करना चाहिए।

रिपेमेंट सही समय पर करें

लोन की रिपेमेंट के दौरान आपको लोन की ईएमआई सही समय पर चुका देनी चाहिए। यदि आपक समय पर ईएमआई का भुगतान नहीं करते हैं तो आपको अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता हैं। साथ ही आपके सिबिल स्कोर पर भी नकारात्मक प्रभाव पड सकता हैं। इसलिए लोन की रिपेमेंट में किसी तरह की चूक नहीं करनी चाहिए।

Truebalance Customer Care Number

यदि आप Truebalance से संबंधित कोई जानकारी लेना चाहते हैं कंस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं। आप निम्नलिखित माध्यम से इनके ग्राहक सेवा केन्द्र से संपर्क कर सकते हैं-

Call – 0120-4001028

Email – cs@balancehero.com

Truebalance Personal Loan FAQs

Truebalance App से लोन लेने पर कितनी ब्याज दर लागू होती हैं?

Truebalance ऐप से पर्सनल लोन लेने पर लगभग 5% प्रतिमाह ब्याज दर लागू होती हैं। वहीं उधारकर्ता की रिस्क प्रोफाइल के अनुसार ब्याज दर में अन्तर हो सकता हैं।

True Balance पर्सनल लोन कितने दिनों के लिए मिल सकता हैं?

आप इस ऐप से न्यूनतम 62 दिनों के लिए लोन लिया जा सकता हैं, वहीं अधिकतम भुगतान अवधि 6 महीने की चुनीं जा सकती हैं।

Truebalance से लोन लेने पर कितनी प्रोसेसिंग फीस लगती हैं?

लोन की रकम का 3 फीसदी प्रोसेसिंग फीस के रूप में आपको भुगतान करना होगा, प्रोसेसिंग फीस के साथ जीएसटी का भुगतान भी करना होगा।

क्या Truebalance Personal Loan की ब्याज दरें किफायती हैं?

किसी बैंक से पर्सनल लोन लेने पर आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता हैं जबकि किसी एनबीएफसी या लेंडिंग प्लेटफार्म (ऐप) से पर्सनल लोन लेने पर आपको काफी ज्यादा ब्याज दर चुकानी पड़ सकती हैं। Truebalance भी एक लेंडिंग प्लेटफार्म हैं जिसके कारण इसकी ब्याज दर काफी ज्यादा हैं।

क्या Truebalance से लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर का अच्छा होना जरूरी हैं?

हां, यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा हैं तब आपको आसानी से Truebalance ऐप से पर्सनल लोन मिल सकता हैं। जबकि सिबिल स्कोर खराब होने पर लोन मिलना बहुत मुश्किल हो सकता हैं।

इसे भी पढ़ें – पर्सनल लोन लेना हैं तो जानिए लोन के लिए जरूरी एलिजिबिलिटी SBI, HDFC, ICICI बैंकों की ये हैं शर्तें

पैन कार्ड पर लोन चाहिए तो ऐसे करें अप्लाई, जानिए अधिकतम लोन कितना मिल सकता हैं?

YONO एसबीआई व्यक्तिगत ऋण ब्याज दर, SBI PAPL ऑनलाइन लोन कैसे मिलेगा?