दोस्तों स्वागत है आपका एक और नई पोस्ट में। जिसमें हम करने वाले हैं Shine Loan App Review In Hindi. दोस्तों जैसा आप जानते होंगे कि हम यहां नये नये लोन देने वाले ऐप का रिव्यू करते हैं। और उनसे लोन कैसे लिया जाता है। इसके बारे में सबकुछ बताते हैं। दोस्तों पैसा हर काम के लिए बहुत जरूरी है। पैसे के बिना हर काम रूक जाता है। इसलिए इंसान के पास पैसा हर समय होना चाहिए। क्योंकि हर समय कोई न कोई काम पडता ही रहता है जिसके लिए पैसे की आवश्यकता होती है। वैसे हर कोई अपने भविष्य के अच्छे बुरे वक्त के लिए थोडे बहुत पैसे जमा करके रखता ही है। मगर ये पैसा कहां रूकता है। यह आज मेरे पास है तो कल किसी और के पास होगा। पैसे को कितना भी कम खर्च कर लो फिर भी कभी कभी ऐसा समय आ ही जाता हैं जब हमें अचानक पैसे की आवश्यकता होती है। अगर ऐसे मे किसी रिश्तेदार या दोस्त से पैसा मांगों तो वह देते नहीं है। ऐसे मे करे भी तो क्या करें। यदि आप भी ऐसी स्थिति में है। कि आपको पैसे की शक्त जरूरत है। और कही से भी करके पैसे चाहिए ही चाहिए। तो हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे लोन देने वाले ऐप के बारे में जो आपको तुरंत पर्शनल लोन देता है। इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं है। बस अपने आधार कार्ड और पेनकार्ड के जरिए लोन मिल जाता हैं। आप आसानी से अपना काम समय पर कर सकते हैं। और लोन का लिया पैसा भी किस्तों में चुका सकते हैं। इस लोन से आप कोई भी काम कर सकते हैं। जैसे ट्यूशन की फीस देना, जरूरी दवाई लेना, अपने लिए कुछ खरीदना, कोई छोटा बिजनेस शुरू करना आदि। इस लोन को आप जैसे चाहो वैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप सोच रहे होंगे कि आखिर हमें लोन कैसे मिलेगा और कहां से मिलेगा तो हम आपको आगे सबकुछ बताने वाले हैं। जैसा कि हमने पहले भी बताया है कि हम आज लोन देने वाले ऐप Shine Loan App Review करेंगे। इसमे हम बताएंगे कि Shine Loan App Kya Hai, Shine Loan App Se Kitna Loan Milta Hai. Shine Loan App से लोन पर कितना ब्याज लगता है, Shine Loan App से लोन अप्लाई कैसे करते हैं। Shine Loan App से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत होती है। इसके साथ हम सारी प्रक्रिया बताएंगे जो लोन लेते वक्त आपको जरूर मालूम होनी चाहिए। दोस्तों इसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा। तभी आप समझ पाएंगे कि Shine Loan App Se Loan Kaise Milta Hai. इसके साथ ही शुरू करते हैं Shine Loan App Review In Hindi.
इसे भी पढ़ें:- Kreditbee Instant Personal Loan Kaise Lete Hai, Kreditbee Loan App Online Review
सबसे पहले हम जानेंगे कि
Shine Laon App Kya Hai?
Shine Loan App एक Online लोन देने के लिए बनाया गया ऐप है इसके जरिए आप अपनी जरूरत का पर्शनल लोन ले सकते हैं। यह लोन ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। अगर बात करे लोन प्रक्रिया की तो इससे लोन अप्लाई करना बहुत आसान है। इस ऐप को Google Play Store से अब एक लाख लोगों से भी ज्यादा डाउनलोड कर चुके हैं। और इसकी रेटिंग 5.0 मे से 3.7 है जिसे एक अच्छी रेटिंग कह सकते हैं। अब तक इस ऐप से बहुत से लोग अपनी जरूरत के हिसाब से लोन ले चुके हैं। यदि आप को भी पर्शनल लोन लेना है तो आपके लिए Shine Loan App एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
Shine Loan App से कितना लोन मिलता है?
Shine Loan App से आपको 2000 रूपए से 200000 रूपए तक का लोन मिलता है। इतने लोन से एक साधारण आदमी अपने कामों को पूरा कर सकता हैं। लोन की राशि आपको एक साथ बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है। जिसका इस्तेमाल आप बडी आसानी से कर सकते हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से लोन की राशि सेलेक्ट कर सकते हैं।
Shine Loan App से कितने दिनों के लिए लोन मिलता है?
यदि आप Shine Loan App से लोन लेना चाहते हैं तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि Shine Loan App कितने दिनों के लिए लोन देता है। हम आपको बताना चाहेंगे कि Shine Loan App आपको 91 दिनों से लेकर 730 दिनों के लिए लोन देता हैं। मतलब आप इस अवधि में लोन की राशि को चुका सकते हैं।
Shine Loan App पर कितना ब्याज लगता है?
Shine Loan App से लोन लेने पर अधिकतम 36% की दर से वार्षिक ब्याज लगता है। यदि आप इसे महीने के हिसाब से देखें तो 3% प्रति माह ब्याज लगता है। और प्रति दिन लगभग 0.098% ब्याज लगता है।
उदाहरण के लिए-
मानकर चलिए आपने 91 दिन के लिए 2000 रूपए का लोन लिया है। जिसपर 36 % वार्षिक ब्याज दर से ब्याज लगेगा। तो आपका कुल ब्याज होगा
ब्याज= 2000×36%/365×91=179.5068
आपका बनने वाली कुल राशि होगी= लोन+ब्याज
2000+180=2180
यदि आप इस लोन को तीन माह मे किस्तों में चुकाना चाहते हैं तो हर महीने की किस्त होगी
2180/3=726.6667
इस प्रकार आपकी किस्त होगी
पहली किस्त= 726
दूसरी किस्त= 726
तीसरी किस्त= 726
इस प्रकार आपको 2000 रूपए के लोन को 91 दिन की अवधि के लिए लेने पर 180 रूपए ब्याज के देने होंगे। जिससे कुल मिलाकर आपको 2180 रूपए चुकाने होंगे। लोन को तीन महीने में चुकाने के लिए आपकी हर महीने की किस्त में 726 रूपए होंगी। अब आप लोन के कैल्कुलेशन को समझ चुके होंगे।
Shine Loan App से कौन कौन लोन ले सकता है?
वैसे तो Shine Loan App से लोन लेने के लिए ज्यादा गाइडलाइंस नहीं है। इस ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी है।
• लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
• लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 18-56 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
• लोन लेने वाले की हर महीने की कमाई का साधन होना चाहिए जैसे अपना बिजनेस या नौकरी।
Shine Loan App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन से हैं?
Shine Loan App से लोन लेने के लिए ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती है। इसके लिए जरूरी दस्तावेज है-
• आधार कार्ड
• पेनकार्ड
• बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
• सेल्फी
क्या Shine Loan App से लोन लेना सुरक्षित हैं?
लोन लेने से पहले एक बात जरूर सुनिश्चित कर लेनी चाहिए कि जिस भी कंपनी या ऐप से आप लोन ले रहे हैं वो सुरक्षित हैं या नहीं। कही वो कंपनी आपकी पर्शनल जानकारी को किसी अन्य के साथ शेयर तो नहीं कर रही है। अगर बात करें Shine Loan App के बारे में तो यह RBI द्वारा रजिस्ट्रर्ड ऐप है। इससे लोन लेना सुरक्षित हैं। क्योंकि यह भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस को फोलो करता है। इसलिए आपको लोन लेने मे कोई दिक्कत नहीं है।
इसे भी पढ़ें:- Navi Loan App Se Loan Kaise Lete Hai, Navi Instant Personal Loan App Online Review
Shine Loan App से लोन अप्लाई कैसे करते है?
Shine Loan App से लोन अप्लाई करना बिल्कुल आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले Google Play Store से ऐप डाउनलोड कर लेना है
• Shine Loan App को ओपन करना है।
• Enter Button पर क्लिक करना है।
• Terms And Conditions को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है।
• Terms And Condition को पढ़ने के बाद Agree पर क्लिक करना है।
• Request Loan पर क्लिक करना है।
• अपना मोबाइल नंबर भरना है। इसके बाद आपके फोन पर वैरिफिकेशन कोड आएगा।
• वैरिफिकेशन कोड भरना है।
या आप कोई Password भी बना सकते हैं। Register पर क्लिक करना है। इतना करने के बाद आप Shine Loan App पर Register और Login हो चुके हैं।
• अब फिर से Request Loan पर क्लिक करें।
• Personal Loan पर जाये।
• Basic Information भरें जिसमें आपको भरना है।
• Full Name
• Date Of Birth
• Select Gender
• Residential Address
• Detailed Address
• Email Address
• Marriage Status
• Select Highest Education
इन सब को भरने के बाद आपको अपनी इनकम इन्फोर्मेशन भरनी है। जिसमें है-
• Occupation, आप क्या करते हैं।
• Company Name
• Select Monthly Income
• Family Monthly Income
Income Information भरने के बाद आपको Emergent Contact भरना है। जिसमें आप अपने घर के किसी सदस्य का नाम, फोन नंबर भर सकते हैं।
• 1st Emergent Contact, इसमे अपने परिवार के सदस्यो को चुनें जैसे माता, पिता, पति, पत्नी।
• Contact Name, उनका नाम डालें।
• Contact Phone Number
• 2nd Emergency Number
• Contact Name
• Contact Phone Number
अब आपने अपनी बेसिक जानकारी दर्ज कर दी है इसके बाद मे आपको जाना है। KYC Documents में, इसमे आपको अपलोड करना है।
• आधार कार्ड
• पेनकार्ड
• अपनी सेल्फी
• बैंक डिटेल
इतना करने के बाद आपका लोन एप्लीकेशन पूरा भर चुका है। अब आपके लोन एप्लीकेशन को वेरिफाई करने के बाद आपके पास Loan Status आ जाएगा जिसमे आप कितने लोन के लिए Eligible है। ये सब जानकारी होगी। Loan Request करने के बाद आपके लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा। इस प्रकार आप Shine Loan App से Loan ले सकते हैं।
Shine Loan App ही क्यो?
• Shine Loan App से 2000 से 2 लाख तक का लोन मिल जाता हैं।
• इसमें ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती है।
• सिर्फ आधार कार्ड, पेनकार्ड और बैंक डिटेल से लोन मिल जाता हैं।
• आसानी से लोन Approval मिल जाता हैं।
• लोन लेने के लिए Simple Process है।
Shine Loan App Customer Care Number / Email
यदि आप Shine Loan App से लोन संबंधित कोई जानकारी लेना या सिकायत करना चाहते हैं तो आप इनके ऑफिस जा सकते हैं।
Address: 462 /, Rajan Kalan Gali, Kashmere Gate, Delhi, Delhi
ऑफिस खुलने का समय हैं सुबह 9 बजें से शाम: 6 बजें तक (सोमवार से शुक्रवार)
या फिर आप ईमेल भी कर सकते हैं।
E-mail: support@shineloan188.com
दोस्तों अब आप जान गये होंगे कि Shine Loan App से लोन कैसे लिया जाता है। Shine Loan App पर कितना लोन मिलता है, Shine Loan App से कितने दिनों के लिए लोन मिलता है। हमने इन सबके अलावा भी Loan App से संबंधित सारी जानकारी शेयर की है। हम आपके लिए ऐसे ही लोन मुहैया कराने वाले ऐप का रिव्यू करते रहते हैं। जिससे आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। यदि आपको अभी भी किसी प्रकार की कोई समस्या है तो आप हमे कमेंट्स करके बता सकते हैं। आपको इस पोस्ट को पढ़कर कैसा लगा हमें जरूर बताएं। आप हमारे फेसबुक पेज और टेलीग्राम चेनल से भी जुड़ सकते हैं। जहां आपको लोन से संबंधित जानकारी मिलती है। आज की पोस्ट मे बस इतना ही मिलते हैं अगली पोस्ट में। धन्यवाद।
इन्हें भी पढ़ें:- Fair Money Loan App Review, Fair Money Se Personal Loan Kaise Le
Smart Coin Personal Loan App Se Instant Loan Kaise Milta Hai, App Review
Flex Salary Loan App Se Loan Kaise Milega, Flax Salary Loan Online Apply