दोस्तों आज की पोस्ट मे हम करने वाले हैं CapitalNow Loan App Review In Hindi. आज के समय मे पैसा बहुत जरूरी है इसके बिना आप कुछ नहीं कर सकते हैं। हर कार्य को करने के लिए पैसे की आवश्यकता होती है। इसलिए अपने पास पैसा होना बहुत जरूरी होता है। क्या पता कब पैसे की अचानक आवश्यकता पड जाए। हर किसी इंसान को पैसे की जरूरत पड सकती है। पैसे की जरूरत को पूरा करने के लिए लोन का सहारा लेना अच्छा विकल्प होता है। क्योकि लोन से एकसाथ पैसा मिल जाता है जिससे अपना काम सही वक्त पर पूरा हो जाता है। आजकल इस महंगाई भरें जमाने मे पैसा बचा पाना बहुत मुश्किल होता है। आप कितनी भी कोशिश कर लें फिर भी कभी कभी ऐसा समय भी आ जाता है जब हमें पैसे के लिए दूसरों से मदद मांगनी पड़ती है। मगर ऐसे समय मे दूसरों से भी मदद की अपेक्षा करनी बेकार है क्योंकि ऐसे वक्त मे कोई भी समय पर पैसे नही देता है। इसलिए यदि आप अपना कोई जरूरी काम को पूरा करना चाहते हैं जिसके लिए आपको तुरंत पैसे की आवश्यकता है। तो आप लोन का सहारा ले सकते हैं। इससे आपको तुरंत पैसा मिल जाता है। जिसे आप कही भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे बच्चों की ट्यूशन फीस जमा करने मे, कोई जरूरी सामान खरीदने मे, कही घूमने जाने मे या किसी अन्य काम मे। आप जहां चाहे वहां इस पैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दोस्तों लोन लेना कोई बडी बात नहीं है आजकल बहुत सी ऐसी संस्थान है जो लोन देने का कार्य करती हैं। मगर लोन लेने के लिए जरूरी है कि लोन कैसे लिया जाता है। यदि आप लोन से संबंधित कुछ जरूरी जानकारी नहीं रखते हैं तो आपको लोन लेने मे बहुत दिक्कत हो सकती हैं। हम इस आर्टिकल मे लोन से संबंधित बहुत सी जानकारी शेयर करेंगे जो आपको लोन लेते वक्त बहुत काम आएगी। इतना ही नहीं हम आपको एक लोन देने वाले ऐप CapitatNow Loan App के बारे मे विस्तार से बताएंगे। जिससे आपको लोन लेते समय कोई परेशानी ना हो।
लोन लेने से पहले आपको इन सभी बातों के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। जैसे-
लोन कहां से लिया जाए।
लोन कितने दिन के लिए मिलता है।
लोन पर कितना ब्याज लगता है।
लोन पर कितना अतिरिक्त शुल्क लगता है।
इन सभी बातों को जानकर आप कहीं से भी लोन ले सकते हैं। क्योंकि इसके बाद आपको कोई समस्या नहीं होगी। आप अपने हिसाब से सही लोन ले पाएंगे।
दोस्तों हमेशा की तरह आज भी हम एक और नये लोन एप का रिव्यू करेंगे जिससे आपको लोन के बारे मे और विस्तार से जानकारी प्राप्त हो सके। तो इसी के साथ शुरू करते हैं CapitalNow Loan App Review In Hindi.
CapitalNow Loan App क्या है?
CapitalNow एक आनलाइन लोन देने वाला ऐप है जिससे आसानी से लोन लिया जा सकता है। इस ऐप का मकसद अपने ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करना है। इस ऐप से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया आनलाइन है। यह आरबीआई द्वारा रजिस्ट्रर्ड NBFCs एप्लीकेशन है जो लोन देने का कार्य करती है।
CapitalNow Loan App से कितना लोन मिलता है?
Capital Now Loan App से 10000 रूपए से 150000 रूपए तक का पर्शनल लोन लिया जा सकता है। इस लोन की राशि को आप अपने किसी भी काम मे ले सकते हैं।
Capital Now Loan App से कितने दिनों के लिए लोन मिलता है?
Capital Now Loan App से 65 से 90 दिनों के लिए लोन मिलता है। इतने दिनों मे आप लोन की रकम को चुका सकते हैं। लोन की अवधि लोन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। सही अवधि का लोन लेना ही फायदेमंद होता हैं। लोन लेते वक्त लोन की समयावधि का चुनाव बहुत सोच समझ कर करना चाहिए।
Capital Now Loan App से लोन पर कितना ब्याज लगता है?
Capital Now Loan App पर लोन पर 36 प्रतिशत वार्षिक ब्याज लगता है। लोन पर लगने वाला ब्याज आपके बजट को काफी प्रभावित करता है। इसलिए जहां पर कम ब्याज दर पर लोन मिले वही से लोन लेना चाहिए।
ब्याज व प्रोसेसिंग फीस का उदाहरण:
यदि आप CapitalNow Loan App से 10000 रूपए का पर्शनल लोन 65 दिन के लिए लेते हैं और इस पर ब्याज दर 36 प्रतिशत वार्षिक है। तथा इस लोन पर प्रोसेसिंग फीस 1000 रूपए फिक्स होगी।
10000 रूपये पर 36 प्रतिशत का 65 दिनों का ब्याज होगा।
10000×36%×65/365=641.0959 रूपए
प्रोसेसिंग फीस= 1000+ 18% GST
1000×18%=180
कुल प्रोसेसिंग फीस 1000+180=1180 रूपए
लोन ग्राहक को मिलने वाली रकम होगी
10000-(641+1180)=8179 रूपए
दो महीने की किस्त होगी
8179/2=4089.5 रूपए
अतः 10000 रूपए का लोन लेने 65 दिन
के लिए लेने पर 641 रूपए ब्याज देना होगा। व 1180 रूपए प्रोसेसिंग फीस देनी होगी जिससे 10000 रूपए के लोन से आपको ब्याज व प्रोसेसिंग फीस काट कर 8179 रूपए मिलेंगे। और इसकी दो महीने की किस्त 4090 रूपए होगी।
इसे भी पढ़ें- Bueno Finance App Se Loan Kaise Lete Hai, Bueno Personal Loan Online Review In Hindi
Capital Now Loan App से लोन लेने के लिए पात्रता क्या है?
कैपिटल नाऊ ऐप से लोन लेने के लिए निम्न दिशानिर्देश है-
• आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए।
• आवेदनकर्ता की उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए।
• आवेदनकर्ता का हर माह कमाई का साधन होना चाहिए जैसे नौकरी या अपना बिजनेस
• आवेदनकर्ता की हर महीने की कमाई 30000 रूपए होनी चाहिए।
CapitalNow App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से हैं?
• आधार कार्ड या पासपोर्ट
• पेनकार्ड
• सैलरी स्लिप
• इनकम प्रुफ (बैंक स्टेटमेंट)
• अड्रेस प्रूफ
CapitalNow Loan App से भारत के किन शहरों में लोन मिलता है?
CapitalNow Loan App से भारत के लगभग सभी राज्यों में लोन मिल जाता हैं। इससे पर्शनल लोन व लाइन आफ क्रेडिट दोनों ही भारत के सभी राज्यों में लिये जा सकते हैं।
CapitalNow Loan App से लोन कैसे अप्लाई किया जाता है?
• सबसे पहले CapitalNow Loan App को इंस्टाल करना है।
• CapitalNow Loan App को ओपन करके Terms And Condition को टिक करके I Agree पर क्लिक करना है।
• इसके बाद अपना फोन नंबर भरना है। और Get OTP पर क्लिक करना है।
• आपके फोन पर OTP आएगा जिसे भरकर अपना फोन नंबर वेरिफाई करना है।
• इसके बाद आपको अपने Gmail Account, Facebook या Linkedin अकाउंट से भी वेरिफाई करना होगा। इतना करने के बाद आप इस ऐप पर लाॅगिन हो जाएंगे।
• अब आपको तीन आप्शन दिखेंगे जो है Basic Details, Professional Details, Additional Details.
• Basic Details: इसमे आपको अपनी बेसिक डिटेल भरनी है। जैसे
Name
Date Of Birth
Gender
Secondary Email
Alternative Number
Your City
• Professional Details: इसमे आपको अपने सैलरी या बिजनेस की डिटेल भरनी है। जैसे:
आप क्या काम करते हैं
अपनी कंपनी का नाम
आपकी सैलरी कितनी है
आप कितने दिनों से काम कर रहे हैं
• Additional Details:
अपना पेनकार्ड नंबर
आपने अपनी ग्रेजुएशन कब कंप्लीट की थी।
आपके कालेज का नाम।
अपना पता
आप शादीशुदा हैं या नहीं, ये आपको भरना है।
• इतना करने के बाद आपका लोन एप्लीकेशन भर चुका है। इसके बाद आपको आपकी लोन Eligibility दिखाई जाती है। आप जितने लोन के लिए Eligible है उतना लोन आपका ऊपर दिखाई देता है। साथ ही लोन का समय सीमा भी दी होती हैं। साथ ही आप अपनी ईएमआई भी देख सकते हैं।
• इसके बाद आप एप्लीकेशन को कंफर्म करते हैं तो आपको अपने डाक्यूमेंट सबमिट करने हैं।
• आईडी प्रूफ
• अड्रेस प्रूफ
• अपनी अंतिम सैलरी स्लिप
• बैंक अकाउंट स्टेटमेंट (अंतिम तीन महीने का)
• अपना सिग्नेचर
• वर्तमान एड्रेस प्रूफ
इस तरह से आप CapitalNow Loan App से लोन ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- बंधन बैंक पर्सनल लोन कैसे ले | Bandhan Bank Bank Personal Loan Details In Hindi
CapitalNow Loan App की विशेषताएं
• CapitalNow Loan App से Instant Loan मिल जाता हैं।
• लोन लेने की प्रक्रिया आनलाइन है।
• ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती है।
• आप इससे लिये गये लोन को कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
• किसी प्रकार के कोलेटरल की आवश्यकता नहीं होती है।
CapitalNow Loan App की कमियां
• इस ऐप पर लोन पर ब्याज दर बहुत ज्यादा है। आपको सही ब्याज दर पर लोन लेना चाहिए।
• CapitalNow Loan App से लोन की रकम बहुत कम मिलती हैं।
• CapitalNow Loan App से लोन की ईएमआई हर महीने बराबर नहीं होती हैं
• लोन की रकम जितनी बताई जाती हैं उससे कम ही होती है।
• Minimum Loan 10000 रूपए बताया जाता है मगर कभी कभी केवल 6000 रूपए का लोन ही मिलता हैं।
• यदि आप पहली बार इस ऐप से लोन ले रहे हैं तो हो सकता है आपकों केवल 6000 रूपये का लोन ही मिल सके। मुझे नहीं लगता कि 6000 रूपये का लोन हर किसी के लिए पर्याप्त हो।
• लोन की समय-सीमा बहुत कम होती है।
• इससे लोन लेने के लिए सैलरी स्लिप का होना जरूरी है।
• बिना सैलरी स्लिप के लोन मिलना मुश्किल है।
• ऐप की तरफ बताया गया है कि बिजनेस करने वाले व्यक्ति के लिए भी लोन देता है मगर बिजनेस करने वाले व्यक्ति के पास सैलरी स्लिप कहां से होगी इसलिए बिजनेस करने वाले व्यक्ति को यहां से लोन मिलना मुश्किल है।
CapitalNow Loan App से लोन लेते समय क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
आप CapitalNow Loan App से लोन ले या किसी अन्य लोन देने वाली कंपनी या बैंक से लोन ले आपको सभी जगह पर लोन लेते समय यह सावधानी बरतनी है।
• अपने लोन की रकम अपनी जरूरत के हिसाब से ही रखें। ज्यादा लोन लेने पर आपको लोन चुकाने मे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
• लोन की समयावधि पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। कई बार कम समयावधि होने के कारण हर माह की ईएमआई बहुत ज्यादा हो जाती है जिसे चुकाना बहुत मुश्किल होता है।
• लोन की ईएमआई की रकम सही चुनें। आप जितने रूपये हर महीने चुका सकते हैं उतने रूपए की ईएमआई ही रखें।
• लोन की ब्याज दर सही चुनें। आप लोन लेने से पहले कई लोन देने वाली कंपनी से संपर्क करके ब्याज दर का पता लगा सकते हैं आपको जहां कम ब्याज दर पर लोन मिले वहां से ही लें।
• धोखाधड़ी करने वाली कंपनी से बचें। पहले ही सुनिश्चित कर लें कि आप जहां से लोन ले रहे हैं वह कंपनी सही है या नहीं।
Capital Now Personal Loan App Customer Care
कई बार लोन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए व कोई शिकायत के लिए लोन ऐप का Customer Care Number भी जरूरी होता है।
Capital Now Customer Care Number
+91 7793999320
आप इन्हें ईमेल भी कर सकते हैं
info@capitalnow.in
support@capitalnow.in
पता:
KKR Square,
Jubilee Hills,
Hyderabad TG 500033 IN
इन बातों का ध्यान रखकर आप लोन ले सकते हैं। हम अपने पाठकों के लिए लोन से संबंधित जानकारी शेयर करते रहते हैं। हमारा ब्लाग लोन से संबंधित जानकारी शेयर करने के लिए ही है। हम अपने ब्लाग पर किसी भी ऐप की जानकारी बढा चढ़ा कर नहीं पेश करते हैं। बल्कि हम कई सोर्स से जानकारी इकट्ठा करके आपके लिए सही जानकारी मुहैया कराते हैं। आप लोन लेने से पहले अपनी समझ का इस्तेमाल भी करे । लोन ऐप द्वारा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी हमारा कोई संबंध नहीं है। आप हमारे फेसबुक पेज व टेलीग्राम चेनल से भी जुड़ सकते हैं जहां हम नियमित रूप से लोन से संबंधित जानकारी शेयर करते रहते हैं। आज की पोस्ट मे सिर्फ इतना ही। धन्यवाद
इसे भी पढ़ें- Kissht Loan App Real Reviews In Hindi, Kissht Personal Loan Apply Online
Stashfin Loan App Review In Hindi, Stashfin Personal Loan Apply Kaise Kare
Mystro Instant Personal Loan App Review In Hindi, Mystro Loan Online Apply