कर्नाटक बैंक की तरफ से पर्सनल लोन के तहत कई तरह के लोन मुहैया किये जाते हैं। ताकि ऊधारकर्ता अपनी जरूरत के अनुसार लोन का चुनाव कर सकें। कर्नाटक बैंक अपने मौजूदा ग्राहकों व नये ग्राहकों को भी व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) के तहत अन्य उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भी लोन देता हैं जैसे- रेनोवेशन लोन, वेडिंग लोन, होलिडे लोन आदि। लोन के प्रकार के अनुसार ही रकम व अवधि तय की जाती हैं।

Kbl Xpress cash Personal loan online Apply, कर्नाटक बैंक एक्सप्रेस कैश पर्सनल लोन की ब्याज दर, मिनिमम एलिजिबिलिटी मानदंड

KBL एक्सप्रेस लोन की विशेषता

  • लोन राशि: कर्नाटक बैंक से एक्सप्रेस कैश पर्सनल लोन के तहत आप 50 हजार रुपए से 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
  • लोन अवधि: लोन चुकाने के लिए आपको अधिकतम 5 साल का समय मिलता हैं।
  • आवेदन प्रक्रिया: अपने घर या ऑफिस से कर्नाटक बैंक एक्सप्रेस कैश लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन (Karnataka Bank Xpress Cash Loan Online Apply) कर सकते हैं।
  • सिक्योरिटी: एक्सप्रेस कैश लोन के लिए ऊधारकर्ता को किसी तरह की सिक्योरिटी देने की आवश्यकता नहीं होती हैं।

कर्नाटक बैंक एक्सप्रेस कैश लोन की ब्याज दर

कर्नाटक बैंक एक्सप्रेस कैश लोन की ब्याज दर 12% से शुरू होती हैं। जबकि अधिकतम ब्याज दर 17% हो सकती हैं। साथ ही ऊधारकर्ता के अनुसार ब्याज दर में उतार चढाव हो सकता हैं। यदि आप कम ब्याज दर पर लोन लेना चाहते हैं तो आपको अपना क्रेडिट स्कोर काफी अच्छा रखना होगा। क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होने पर आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता हैं।

इसे भी पढ़ें- YONO एसबीआई व्यक्तिगत ऋण ब्याज दर, SBI PAPL ऑनलाइन लोन कैसे मिलेगा?

KBL एक्सप्रेस कैश लोन के लिए योग्यता

यदि आप कर्नाटक बैंक से एक्सप्रेस कैश लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा। जिसके बाद आप आसानी से लोन ले सकते हैं।

  • उम्र: 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आवेदक का प्रकार: आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए साथ ही वेतनभोगी भी होना चाहिए।
  • अन्य लोन: कर्नाटक बैंक से मौजूदा कोई अन्य अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन नहीं होना चाहिए।

कर्नाटक बैंक एक्सप्रेस कैश लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

कर्नाटक बैंक से एक्सप्रेस कैश पर्सनल लोन का फायदा उठाने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड/ पैन कार्ड/पासपोर्ट/ वोटर आईडी/ ड्राइविंग लाइसेंस, आदि (कोई भी एक)
  • निवास का प्रमाण: बिजली बिल/ यूटिलिटी बिल/पासपोर्ट/रेंट एग्रीमेंट, आदि (कोई एक)
  • आय का प्रमाण: आय की जानकारी के लिए पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट या पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप (नौकरीपेशा आवेदकों के लिए)
  • 2-3 पासपोर्ट साइज़ फोटो

Karnataka Bank Xpress Cash Loan – फीस व शुल्क

कर्नाटक बैंक से लिये गये Xpress Cash Personal Loan के तहत कुछ फीस व शुल्क का भुगतान भी करना पड़ सकता हैं। जिसका विवरण नीचे दिया गया हैं।

प्रोसेसिंग फीस0.5% या न्यूनतम ₹250
स्टाम्प ड्यूटी फीसलागू नियमों के अनुसार
प्रीपेमेंट फीसकोई शुल्क नहीं

कर्नाटक बैंक Xpress Cash Personal Loan कैसे अप्लाई करें

कर्नाटक बैंक से एक्सप्रेस कैश पर्सनल लोन लेने की पूरी प्रक्रिया डिजिटल हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • स्टेप 1:- सबसे पहले आपको कर्नाटक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना हैं।
  • स्टेप 2:- KBL Xpress Cash Loan के सेक्शन में Apply Now पर क्लिक करना हैं।
  • स्टेप 3:- यदि आपने कर्नाटक बैंक में अकाउंट है तो Login पर क्लिक करके अपना कस्टमर आईडी/नेटबैंकिग/पेनकार्ड डिटेल्स भरनी हैं। अन्यथा अपना मोबाइल नंबर भरकर Generate OTP पर क्लिक करना हैं।
  • स्टेप 4:- सभी जरूरी जानकारी व दस्तावेजों को साझा करना हैं।
  • स्टेप 5:- आपकी पात्रता के अनुसार आपको 50 हजार से 5 लाख के बीच लोन ऑफर प्राप्त होगा।
  • इतना करने के बाद कुछ समय में आपको लोन की रकम आपके द्वारा दिये गये बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- होम क्रेडिट मोबाइल लोन स्टेटस या हिस्ट्री ऐसे चेक करें- ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर

यदि आप कर्नाटक बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए किसी भी तरीके से कर्नाटक बैंक के कस्मटर केयर (Karnataka Bank Personal Loan Customet Care) से संपर्क कर सकते हैं:
फोन नंबर: आप 1800-425-1444 या 080-220-215-07/08/09 पर कॉल कर सकते हैं
ईमेल: आप info@ktkbank.com पर भी ईमेल भेज सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Multibagger Return: कर्नाटक बैंक के शेयर ने एक महीने में दिया 64 फीसदी रिटर्न

कर्नाटक बैंक Xpress Cash Personal Loan FAQs

KBL Xpress Cash Loan क्या हैं?

KBL Xpress Cash Loan एक तरह का पर्सनल लोन हैं, जो डिजिटल प्रक्रिया के तहत बहुत कम समय में प्राप्त किया जा सकता हैं।

KBL एक्सप्रेस कैश लोन के तहत कितनी रकम का लोन लिया जा सकता हैं?

KBL Xpress Cash Loan के तहत न्यूनतम 50 हजार और अधिकतम 5 लाख रुपए का पर्सनल लोन लिया जा सकता हैं।

कर्नाटक बैंक एक्सप्रेस कैश लोन की अवधि कितनी हैं?

कर्नाटक बैंक एक्सप्रेस कैश लोन की चुनौती अवधि अधिकतम 60 महीने की हो सकती हैं।

KBL एक्सप्रेस कैश लोन की ब्याज दर कितनी हैं?

KBL एक्सप्रेस कैश लोन की ब्याज दर 12 फीसदी से 17 फीसदी के बीच हो सकती हैं।

कर्नाटक बैंक एक्सप्रेस कैश लोन लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए?

कर्नाटक बैंक से पर्सनल लोन लेने ए लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 होनी चाहिए। जबकि अधिकतम उम्र सीमा 60 हैं।

KBL Xpress Cash Personal Loan के तहत कितनी प्रोसेसिंग फीस लागू होती हैं?

KBL Xpress Cash Personal Loan के तहत लोन की रकम का 0.5 फीसदी प्रोसेसिंग फीस लागू होती हैं।

KBL Xpress Cash Loan के लिए कैसे आवेदन किया जा सकता हैं?

KBL Xpress Cash Loan के लिए कर्नाटक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं?

यह भी पढ़ें- CSB Bank Car Loan की ब्याज दर व पात्रता, लोन लेने से पहले ये जरूर जानें

श्रीराम फाइनेंस लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी: इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, आवेदन कैसे करें?

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, आवेदन कैसे करें?