नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है एक और पोस्ट में आज आप जानने वाले हैं एक और धमाकेदार लोन ऐप के बारे में। यह ऐप आपको तुरंत पर्शनल लोन देता है। वो भी बिना किसी परेशानी के। आज हम करने जा रहे हैं Cashbean Loan App Review In Hindi. इसके साथ ही हम जानेंगे Cashbean Loan App Se Loan Kaise Liya Jata Hai, यदि आप भी पर्शनल लोन लेना चाहते हैं। और आपको लोन के बारे में कुछ जानकारी नहीं है। तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद जरूर जान पाएंगे कि Personal Loan Kaise Liya Jata Hai. दोस्तों पैसा एक ऐसी चीज है जो हर समय सभी के पास नहीं रहता। पैसा आज किसी के पास है तो हो सकता है कल ना रहे। पैसे की हर किसी को आवश्यकता रहती हैं। क्योंकि कोई भी काम बिना पैसे के होना असम्भव है। बहुत से काम ऐसे भी होते हैं जिन्हें आप टाल सकते हैं मगर बहुत से काम ऐसे हैं जिन्हें आप कुछ भी करके टाल नहीं सकते उनके लिए आपको पैसा चाहिए ही चाहिए। जैसे स्कूल की फीस, खाने का सामान, ट्यूशन की फीस, घर का किराया, कपड़े आदि। इन सबको आप किसी भी हालत में पूरा ज़रूर करना चाहेंगे। मगर बात वही आती हैं कि इन सबके लिए पैसे चाहिए। और पैसे कहां से मिले। क्योंकि आजकल कोई रिस्तेदार या दोस्त तो पैसे देते हैं नहीं। तो पैसे कहां से लाये जाये। दोस्तो आज हम इसी समस्या का समाधान लेकर आये हैं। क्योंकि आपके रूकें हुए कामों को पूरा करने में मदद मिलेगी लोन लेकर। लोन से आपको एक साथ पैसा मिल जाएगा। जिसे आप अपनी सैलरी से किस्तों में चुका सकते हैं। दोस्तों किस्तों में लोन चुकाना आसान होता हैं। इसी के साथ Cashbean Loan App के बारे में जानने की शुरुआत करते हैं।

इसे भी पढ़ें- Kreditbee Instant Personal Loan Kaise Lete Hai, Kreditbee Loan App Online Review

Cashbean Se Loan Lene Ka Tarika Cashbean Loan App Detail in Hindi, कैशबीन लोन ऐप से लोन कैसे मिलेगा,
Cashbean Se Loan Lene Ka Tarika

Cashbean App Kya Hai?

Cashbean App एक RBI Registered Loan Provide करने वाला ऐप हैं। जिसके जरिए आप पर्शनल लोन बडी आसानी से ले सकते हैं। Cashbean Loan App को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को अब तक एक करोड़ लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इतने ज्यादा डाउनलोड का मतलब है कि इस ऐप से लोन लेना आसान और सुरक्षित हैं। वही इसकी Rating की बात करे तो Cashbean Loan App को लोगों ने 5 मे से 4.3 Rating दी है। दोस्तों 4.3 Rating वाकई मे बहुत अच्छी Rating हैं। इस ऐप को इतनी अच्छी रेटिंग से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि इस ऐप से लोग कितना खुश हैं। क्योंकि यह ऐप आपको तुरंत पर्शनल लोन देता है वो भी बिना किसी पेपर वर्क के। सिर्फ आनलाइन लोन अप्लाई करना है और तुरंत लोन मिल जाता हैं।

Cashbean Loan App Se Kitna Loan Milta Hai?

Cashbean Loan App से आप 1500 रूपए से लेकर 60000 रूपए तक का लोन ले सकते हैं। यह लोन आपको एक बार मे मिलता है। जिसे किस्तों में चुकाना होता है।

Cashbean Loan App पर कितना ब्याज लगता है?

यदि आप Cashbean Loan App से लोन लेना चाहते हैं तो आपको इसके ब्याज के बारे में भी जरूर मालूम होना चाहिए। इससे लोन लेने पर 25.55% वार्षिक दर से ब्याज लगता है। अगर आप हर दिन का ब्याज देखें तो 0.07% हैं। इतनी कम ब्याज दर सायद ही आपको कही ओर मिलेगी क्योंकि ज्यादातर लोन देने वाले ऐप या कंपनी 35 से 40% का ब्याज लेती है जिनके मुकाबले Cashbean Loan App का ब्याज बहुत कम है। जो एक ग्राहक के लिए अच्छा है।

उदाहरण के लिए

यदि आप 10000 रूपए का लोन 62 दिनों के लिए लेते हैं तो आपके लोन पर 25.55% का वार्षिक ब्याज लगेगा। तो आपके लोन पर कुल ब्याज होगा
10000×25.55/365×62/100=434.0
इस तरह से आपको 62 दिन के लिए गये 10000 रूपए पर 434 रूपए ब्याज के चुकाने होंगे।
इसके अलावा इस लोन पर Processing Fee= 620 रूपए
GST= 620×18%=111.6
कुल चुकाने वाली रकम होगी=
लिया गया लोन + ब्याज + Processing Fee + GST=
10000+434+620+111.6=11165.6
इस तरह से आपको 10000 के लोन लेने पर 62 दिनों मे कुल 11165.6 रूपए चुकाने होंगे।

कैशबीन लोन ऐप से कितने दिनों के लिए लोन मिलता है?

कैशबीन लोन ऐप शोर्ट टर्म के लिए लोन देता है। यह आपको 62 दिन से लेकर 120 दिनों तक के लिए लोन देता है। इतने दिनों के अंदर आपको लोन चुकाना है।

Cashbean Loan App से कौन कौन लोन ले सकता है?

Cashbean Loan App से लोन लेने के लिए निम्न बातें जरूरी है।
• लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
• लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 21 साल से 56 साल के बीच होनी चाहिए।
• लोन लेने वाले व्यक्ति का कोई इनकम का साधन होना चाहिए।

Cashbean Loan App से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज जरूरी है?

कैशबीन लोन ऐप से लोन लेना बहुत आसान है। इससे लोन लेने के लिए ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती है।
इसके लिए जरूरी दस्तावेज है-
• आधार कार्ड
• पैनकार्ड
• बैंक स्टेटमेंट

Cashbean Loan App Processing Fee कितनी है?

Cashbean Loan App से लोन लेने पर एक बार 90 रूपए से 2000 रूपए Processing Fee लगती हैं। यह फीस लोन अमाउंट और लोन लेने वाले व्यक्ति की प्रोफाइल पर निर्भर करती है। यदि आपने कभी पहले लोन लिया है जिसे आपने समय पर नही चुकाया तो हो सकता है आपके लोन पर Processing Fee ज्यादा लगे।

Cashbean Loan App से ही लोन क्यो लें?

Cashbean Loan App से लोन लेने के लिए अच्छे क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता नहीं होती है।
• Cashbean Loan App से Short Term के लिए लोन मिल जाता है?
• Cashbean Loan App 1500- 60000 रूपए तक का लोन देता है। जो हमारी जरूरत के हिसाब से बिल्कुल सही है।
• विभिन्न प्रकार से किस्तों मे लोन चुकाने के विकल्प देता है।
• सबकुछ आनलाइन है आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होती है।
• 24*7 किसी समय लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो।
• ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती है।

Cashbean Loan App से लोन कैसे लेते हैं?

• सबसे पहले आपको Cashbean Loan App गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
• इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर ऐप पर अकाउंट बनाना है।
• आप जिस लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
• अपनी जरूरी जानकारी भरें। और जरूरी दस्तावेज को अपलोड करें।
• इतना करने के बाद लोन एप्लीकेशन को सबमिट करें।
• लोन एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद वेरिफिकेशन के लिए आपके नंबर पर काल आएगा।
• इसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन वेरिफिकेशन के लिए चली जाएगी।
• लोन अप्रुव होने पर आपके मोबाइल नंबर पर SMS आ जाएगा। जिसके कुछ देर बाद लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।

Cashbean Loan App Customer Care Number

18005728088
0124-6036666

दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना कि CASHBEAN LOAN APP KYA HAI, Cashbean Loan App से कितना लोन मिलता हैं, Cashbean Loan App से लोन पर कितना ब्याज लगता है, Cashbean से कैसे लोन अप्लाई करते हैं। इसके अलावा भी और बहुत सी जानकारी शेयर की है जो आपके लिए लोन लेते वक्त जरूर होती है। दोस्तों हम आपके लिए ऐसे ही लोन ऐप रिव्यू करते हैं जिससे आपको लोन लेने मे कोई दिक्कत ना। हम लगातार महनत करके आपके लिए लोन से जुडी जानकारी शेयर करते रहते हैं। इसलिए आप भी हमारी पोस्ट को शेयर करें। आप हमारे फेसबुक पेज और टेलीग्राम चेनल को भी ज्वाइन कर सकते है। जहां आपको लोन से संबंधित सभी जानकारी मिलती हैं। दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही यदि आपके मन में कोई सवाल है तो हमसे साझा करें।
धन्यवाद

इन्हें भी पढ़ें:- Insta Money Loan App Se Loan Kaise Le, Insta Money Loan Online Apply

Paysense Loan App Se Loan Kaise Le, Paysense Online Review In Hindi