Cash Mart Personal Loan App: यदि आपको अपने किसी निजी कार्य के लिए तत्काल पैसे की आवश्यकता हैं, तो आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आजकल पर्सनल लोन के लिए बहुत से प्लेटफार्म हैं, जिनमें लोन एप्लिकेशन सबमिट करने से लेकर वेरिफिकेशन और डिस्बर्सल तक सभी काम ऑनलाइन ही हो जाता हैं। उनमें से एक प्लेटफार्म Cash Mart Loan App भी हैं। यह ऐप अपने ग्राहकों को मुख्य रूप से पर्सनल लोन ही मुहैया कराता हैं। दरअसल कैश मार्ट एक मध्यस्थता का काम करता हैं जो अपने बिजनेस पार्टनर की सहायता से लोन मुहैया करता हैं।
Cash Mart App से लोन लेने के लिए जरूरी पात्रता और अन्य जानकारी आपको इसी पोस्ट में मिलने वाली हैं। इसके लिए आपको यह पोस्ट अंत तक पढ़नी होगी। इसके बाद आपको Cash Mart Personal Loan App के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। हालांकि लोन लेने से पहले आपको विभिन्न लोन देने वाले ऐप व वित्तीय संस्थानों की तुलना जरूर करनी चाहिए।
Cash Mart Personal Loan App Review
कैश मार्ट ऐप पर्सनल लोन प्रदान करने वाला ऐप हैं। जहां से अधिकतम 60,000 रुपए का Instant Personal Loan लिया जा सकता हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप के अब तक 50,000 से ज्यादा डाउनलोड्स हो चूके हैं। इसकी रेटिंग 4.3 हैं। ऐप का साइज़ मात्र 8 MB का हैं। आप आसानी से इसे गूगल प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल कर सकते हैं।
कैश मार्ट ऐप से कितना लोन लिया जा सकता हैं?
इस ऐप से आप अपने किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए अधिकतम 60,000 रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। जबकि लोन रकम की न्यूनतम सीमा 2,000 रुपए हैं, अर्थात आप इस ऐप से 2,000 से 60,000 रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। हालांकि पर्सनल लोन की रकम उधारकर्ता की रिस्क प्रोफाइल के अनुसार ही तय की जाती हैं। मतलब यह हैं कि सभी उधारकर्ताओ के लिए मिलने वाली लोन रकम एक समान नहीं होगी बल्कि उनके प्रोफाइल के अनुरूप लोन की रकम तय होगी।
कैश मार्ट पर्सनल लोन की ब्याज दर
पर्सनल लोन सबसे ऊंची ब्याज दर पर मिलने वाला लोन होता हैं, क्योंकि यह एक तरह का अनसिक्योर्ड लोन होता हैं। जिसके एवज में बैंक या एनबीएफसी को जोखिम ज्यादा रहता हैं। जिसके चलते पर्सनल लोन की ब्याज दर अन्य लोन की तुलना में हमेशा ज्यादा ही होती हैं।
कैश मार्ट पर्सनल लोन की ब्याज दर सालाना तौर पर 12 फीसदी से 26 फीसदी तक हो सकती हैं। अर्थात कैश मार्ट पर्सनल लोन का अधिकतम APR (Annual Percentage Rate) 26% तक भी अधिक हो सकता हैं। जिसे पर्सनल लोन के लिए मध्यम-उच्च स्तर का APR कह सकते हैं।
उदाहरण के लिए
यदि आप कैश मार्ट से 30,000 रुपए का पर्सनल लोन 4 महीने के लिए लेते हैं, तो आपको निम्न प्रकार ब्याज व रिपेमेंट राशि का भुगतान करना होगा।
लोन की रकम: 30,000 रुपए
लोन की अवधि: 120 दिन या 4 महीने।
लोन की ब्याज दर: 26 प्रतिशत (वार्षिक)
ब्याज की रकम इस प्रकार होगी: (30,000×26%)×4/12=2,600 रुपए
कुछ चुनौती रकम:
30,000+2600=32,600 रुपए
मासिक किस्त (ईएमआई) होगी:
32,600/4=8,150 रुपए
उपर्युक्त गणना सिर्फ उदाहरण के लिए हैं। लोन लेते समय लोन की रकम, ब्याज दर व लोन की अवधि में बदलाव होने पर गणना में बदलाव होना सामान्य हैं। साथ ही पर्सनल लोन के तहत प्रोसेसिंग फीस भी लागू की जाती जिसके उल्लेख इस गणना में नहीं किया गया हैं। जिसके फलस्वरूप वास्तविक गणना भिन्न हो सकती हैं।
कैश मार्ट पर्सनल लोन की चुनौती अवधि
पर्सनल लोन आमतौर पर छोटी अवधि के लिए मिलने वाला लोन होता हैं। जिसके लिए कुछ बडे़ बैंक अधिकतम पांच वर्ष की रिपेमेंट अवधि देते हैं। अन्यथा बहुत से बैंक व एनबीएफसी पर्सनल लोन की रिपेमेंट अवधि पांच वर्ष से कम ही रखतें हैं।
कैश मार्ट पर्सनल लोन की चुनौती अवधि 91 दिन से लेकर 180 दिन के बीच हो सकती हैं। अर्थात अधिकतम चुनौती अवधि 6 महीने की होगी।
उधारकर्ता के तौर पर पर्सनल लोन की रिपेमेंट अवधि जितनी हो सके कम ही रखनी चाहिए। क्योंकि पर्सनल लोन उच्च ब्याज दर पर मिलने वाला लोन होता हैं, और लंबी अवधि के दौरान ब्याज की रकम काफी ज्यादा हो सकती हैं। इसलिए ब्याज की रकम को कम करने के लिए रिपेमेंट अवधि छोटी ही रखनी चाहिए।
Cash Mart Personal लोन की पात्रता
कैश मार्ट से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ पात्रता मानदंड हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद ही कैश मार्ट से पर्सनल लोन लिया जा सकता हैं। या कहें कि कैश मार्ट पर्सनल लोन की स्वीकृति के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना जरूरी हैं जैसे-
- आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता की उम्र न्यूनतम 20 वर्ष व अधिकतम 56 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता वेतन (Salary) पाने वाला व स्थिर मासिक आय वाला होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
कैश मार्ट पर्सनल लोन के जरुरी दस्तावेज
कैश मार्ट पर्सनल लोन अप्लाई करते समय कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती हैं। जिसे आप ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं। यें दस्तावेज निम्नलिखित हैं।
- पते का प्रमाण जैसे- आधार कार्ड या रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
- पैनकार्ड
- बैंक खाता स्टेटमेंट
- फोटो या सेल्फी।
Cash Mart पर्सनल लोन की अन्य विशेषताएं
आपने कैश मार्ट पर्सनल लोन की कुछ मुख्य विशेषताओं को जान लिया होगा। मगर कैश मार्ट ऐप की कुछ अन्य विशेषताएं हैं, लोन लेने से पहले इन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी हैं। जैसे-
- कैश मार्ट ऐप पर लोन के लिए एप्लिकेशन व लोन लेने की प्रक्रिया काफी सरल हैं, व बहुत कम समय में लोन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती हैं।
- लोन के लिए 24×7 कभी भी अप्लाई किया जा सकता हैं।
- कैश मार्ट व अन्य पार्टनर के तहत पर्सनल लोन के अलावा अन्य लोन भी मुहैया कराए जाते हैं।
Cash Mart Personal Loan Apply Process
Cash Mart App से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फोलो करना हैं।
- स्टेप 1: अपने स्मार्ट फोन में Cash Mart App इंस्टाल करें।
- स्टेप 2: ऐप में मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी की सहायता से रजिस्टर करके अकाउंट बनाएं।
- स्टेप 3: पर्सनल लोन के लिए आवेदन में जरूरी जानकारी दर्ज करें।
- स्टेप 4: सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- स्टेप 5: आपकी लोन एप्लिकेशन की जांच प्रक्रिया पूरी होने पर लोन स्वीकृत होगा, व कुछ समय पश्चात लोन की रकम आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
अस्वीकरण: इस पोस्ट में बताई गई जानकारी कैश मार्ट की आधिकारिक वेबसाइट व ऐप से ली गई हैं। जानकारी में किसी भी तरह की त्रुटि के लिए Fincoloan.com जिम्मेदार नहीं हैं। और ना ही लोन मिलने या ना मिलने का उतरदायी हैं। ऐप की विश्वसनीयता के लिए भी हम उत्तरदायी नहीं हैं। उधारकर्ता लोन लेने से पहले स्टीक जानकारी जरुर प्राप्त करें।